• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

Perfect Valentine Video: इसे एक बार देखने से मन नहीं भरेगा, चाहे तो शर्त लगा लो !

    • आईचौक
    • Updated: 11 फरवरी, 2018 01:29 PM
  • 11 फरवरी, 2018 01:11 PM
offline
वैलेंटाइन डे से पहले एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसने सभी आशिकों के दिल की घंटी बजा दी है. अगर आपने कभी किसी को पूरे दिल से प्यार किया है तो दावा है ये, इस वीडियो को आप बार-बार प्ले करके देखेंगे.

प्यार की कोई भाषा नहीं होती. समझने वाले तो इसे आंखों से ही समझ लेते हैं और आंखों ही आंखों में बहुत सारी बातें हो जाती हैं. यानी आसपास खड़े लोग डिस्टर्ब भी नहीं होते और ये प्रेमी जोड़े अपने दिल की बात सिर्फ इशारों से ही अपने चहेते तक पहुंचा देते हैं. लेकिन इस प्यार की शुरुआत होती कहा से है? अधिकतर लोगों को पहला प्यार स्कूल टाइम में होता है. ऐसा बहुत सी फिल्मों में भी दिखाते हैं कि लड़का लड़की को देखता है, दोनों में कुछ इशारे होते हैं और प्यार की एक खूबसूरत शुरुआत हो जाती है. उसकी मुस्कान, इशारे और अदाएं ऐसी होती हैं कि उसे एक बार देखने से मन नहीं भरता... जी करता है बस उसे ही देखते रहें, उसे सामने बैठा कर उससे बातें करते रहें...

वैलेंटाइन वीक चल रहा है. प्यार करने वाले रोज डे, चॉकलेट डे, टैडी डे मना रहे हैं, वैलेंटाइन डे को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. इसी बीच एक मलयालम फिल्म Oru Adaar Love का एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जो आशिकों के दिल की घंटी बजा रहा है. अगर आपने कभी किसी को पूरे दिल से टूटकर प्यार किया है तो दावा है ये, इस वीडियो को आप बार-बार प्ले करके देखेंगे. वो आंखें, चेहरे की वो मासूमियत, वो अदा... किसी को भी दीवाना बना देने के लिए इसकी एक झलक ही काफी है. और दीवाना होने के बाद बस एक झलक से काम नहीं चलेगा. फिर तो ये वीडियो एक, दो, तीन चार..... न जाने कितनी बार आप रीप्ले करके देखेंगे. मेरी बात पर यकीन न हो तो एक बार देख ही लीजिए इस वीडियो को, फिर बताइगा.

This video ???? has taken the social media by storm.. Couldn't stop myself from sharing this one❤️ .. Lovely.. ???? #Valentinesweek

प्यार की कोई भाषा नहीं होती. समझने वाले तो इसे आंखों से ही समझ लेते हैं और आंखों ही आंखों में बहुत सारी बातें हो जाती हैं. यानी आसपास खड़े लोग डिस्टर्ब भी नहीं होते और ये प्रेमी जोड़े अपने दिल की बात सिर्फ इशारों से ही अपने चहेते तक पहुंचा देते हैं. लेकिन इस प्यार की शुरुआत होती कहा से है? अधिकतर लोगों को पहला प्यार स्कूल टाइम में होता है. ऐसा बहुत सी फिल्मों में भी दिखाते हैं कि लड़का लड़की को देखता है, दोनों में कुछ इशारे होते हैं और प्यार की एक खूबसूरत शुरुआत हो जाती है. उसकी मुस्कान, इशारे और अदाएं ऐसी होती हैं कि उसे एक बार देखने से मन नहीं भरता... जी करता है बस उसे ही देखते रहें, उसे सामने बैठा कर उससे बातें करते रहें...

वैलेंटाइन वीक चल रहा है. प्यार करने वाले रोज डे, चॉकलेट डे, टैडी डे मना रहे हैं, वैलेंटाइन डे को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. इसी बीच एक मलयालम फिल्म Oru Adaar Love का एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जो आशिकों के दिल की घंटी बजा रहा है. अगर आपने कभी किसी को पूरे दिल से टूटकर प्यार किया है तो दावा है ये, इस वीडियो को आप बार-बार प्ले करके देखेंगे. वो आंखें, चेहरे की वो मासूमियत, वो अदा... किसी को भी दीवाना बना देने के लिए इसकी एक झलक ही काफी है. और दीवाना होने के बाद बस एक झलक से काम नहीं चलेगा. फिर तो ये वीडियो एक, दो, तीन चार..... न जाने कितनी बार आप रीप्ले करके देखेंगे. मेरी बात पर यकीन न हो तो एक बार देख ही लीजिए इस वीडियो को, फिर बताइगा.

This video ???? has taken the social media by storm.. Couldn't stop myself from sharing this one❤️ .. Lovely.. ???? #Valentinesweek #PromiseDay #ValentinesDay #Love pic.twitter.com/wogFtFH5HX

— Souvik Paul ???????? (@iamsouvikpaul) February 11, 2018

अगर वीडियो देख लिया हो तो अब नीचे देखिए जनाब... पूछने की जरूरत तो है नहीं कि कैसा लगा? चेहरे की मुस्कान बता रही है आपको ये वीडियो बेहद अच्छा लगा है. खासकर अंत में लड़की के शर्माने वाला वो सीन... अरे अभी दोबारा मत देखिए वीडियो, थोड़ी देर बाद देख लीजिएगा. जानता हूं ये वीडियो देखकर आपको बार-बार देखने का मन हो रहा है, लेकिन आप ऐसे अकेले शख्स नहीं हैं. ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया देखेंगे तो समझ जाएंगे कि वैलेंटाइन वीक में ये वीडियो हर आशिक के दिल में समां गया है. देखिए सोशल मीडिया पर लोग क्या-क्या कह रहे हैं इस वीडियो को देखने के बाद.

मोहनलाल वर्जन देखा क्या?

भले ही सोशल मीडिया से बहुत सारी गलत जानकारियां वायरल हो जाती हैं, लेकिन यह मानना ही होगा कि सोशल मीडिया ही लोगों की असली क्रिएटिविटी को जगह दे रहा है. इस वीडियो क्लिप को दक्षिण के अभिनेता मोहनलाल के कुछ छोटे-छोटे वीडियो के साथ मिक्स करके मोहनलाल वर्जन के नाम से सोशल मीडिया पर डाला गया है. आप भी देखिए Oru Adaar Love का मोहनलाल वर्जन.

इन प्रतिक्रियाओं से आप भी समझ गए होंगे कि लोगों को ये वीडियो कितना पसंद आ रहा है. कोई ये जानना चाहता है कि इसे डाउनलोड कैसे करें तो कोई ये जानने चाहता है कि आखिर यह सीन है किस फिल्म का. खैर आपको बताते चलें कि यह सीन मलयालम फिल्म Oru Adaar Love का है. लोगों के कमेंट देखकर आप समझ गए होंगे कि कुछ लोग इसे पूरे दिन देख सकते हैं. आप भी नीचे कमेंट बॉक्स में बताइये कि आपने इस वीडियो को कितनी बार देखा और अभी कितनी बार और देख सकते हैं?

ये भी पढ़ें-

टैडी डे: 'पुतला' तो 'पुतला' होबे है, टैडी डे का हो या नेताजी का

Chocolate day : हमारे जमाने में तो चॉकलेट की खदानें हुआ करती थीं

Valentine week : पुरुषोत्तम का Rose day बराबर 1675 रुपए



इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲