• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Adipurush Controversy : आज के मुंतशिर से बेहतर थे कल के रज़ा

    • नवेद शिकोह
    • Updated: 27 जून, 2023 07:26 PM
  • 27 जून, 2023 07:26 PM
offline
आज पक्के सनातनी होने का बार-बार दावा करने वाले संवाद लेखक मनोज मुंतशिर भी शायद सनातनियों की भावनाओं को नहीं समझ पाए हैं. रामायण के प्रसंगों और हनुमान के चरित्र को चरितार्थ करते हुए उन्होंने जिन फूहड़ संवादों का मुजाहिरा किया है वो कई मायनों में आहत करने वाले हैं.

आज नफरत फ़ैलाने, दूरियां पैदा करने और भावनाएं भड़काने का सुपारी किलर बन गया है छोटा और बड़ा पर्दा. आए दिन टीवी डिबेट में धार्मिक तकरार के बीच जूतन-लात की तस्वीरें देखने को मिल ही जाती हैं. कोई दो-चार महीने भी खाली नहीं जाते जब किसी नई फिल्म पर हंगामा ना मचे. अब भगवान राम पर बनी फिल्म आदिपुरुष में मनोज मुंतशिर के डायलॉग्स भावनाओं को आहत कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर पैदा हुई कंट्रोवर्सी ट्रेंड कर रही है. एक जमाना वो भी था जब अस्सी के दशक में टीवी पर दिखाए जाने वाला रामायण और फिर महाभारत धारावाहिक देश के साम्प्रदायिक सौहार्द और गंगा जमुनी तहजीब का रंग जमा देता था. हिन्दुओं को तो छोड़िए मुसलमान के मन में भी श्री राम और कृष्ण जैसे चरित्र बस गए थे. धारावाहिक देख कर गैर मुसलमानों के मन में भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी और श्री कृष्ण के प्रति लगाव बढ़ा था. जाति-धर्म, क्षेत्र तो छोड़िए वन प्राणियों से भी श्री राम का स्नेह देखकर मुसलमान भी सहसा इस तरह अपना जज्बात-ए-ख्याल पेश करते थे.

मनोज मुंतशिर को अगर सच में डायलॉग लिखना सीखना है तो उन्हें राही मासूम रजा से प्रेरणा लेनी चाहिए

माना श्री राम मुसलमानों के नहीं भगवान हैं. पर वो सबकी प्रेरणा है, इंसानियत के पैरोकार हैं, रिश्ते निभाने का सलीका सिखाने वाला दिल को छूने वाला मोहब्बत फैलाने वाला किरदार है. रामायण में श्री राम के चरित्र के साथ महाभारत में श्रीकृष्ण के उपदेश भी गैर सनातनियों का भी मार्ग प्रशस्त करते थे. टीवी के पर्दे ने राम, कृष्णा, सीता मइया और हनुमान को ग़ैर सनातनियों के भी दिल में उतार दिया था.

शंकरसुवन, पवनपुत्र, बजरंगी, हनुमान जी की महत्ता इसलिए अहम है क्योंकि उनका चरित्र बताता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र जी की भक्ति मात्र कितनी...

आज नफरत फ़ैलाने, दूरियां पैदा करने और भावनाएं भड़काने का सुपारी किलर बन गया है छोटा और बड़ा पर्दा. आए दिन टीवी डिबेट में धार्मिक तकरार के बीच जूतन-लात की तस्वीरें देखने को मिल ही जाती हैं. कोई दो-चार महीने भी खाली नहीं जाते जब किसी नई फिल्म पर हंगामा ना मचे. अब भगवान राम पर बनी फिल्म आदिपुरुष में मनोज मुंतशिर के डायलॉग्स भावनाओं को आहत कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर पैदा हुई कंट्रोवर्सी ट्रेंड कर रही है. एक जमाना वो भी था जब अस्सी के दशक में टीवी पर दिखाए जाने वाला रामायण और फिर महाभारत धारावाहिक देश के साम्प्रदायिक सौहार्द और गंगा जमुनी तहजीब का रंग जमा देता था. हिन्दुओं को तो छोड़िए मुसलमान के मन में भी श्री राम और कृष्ण जैसे चरित्र बस गए थे. धारावाहिक देख कर गैर मुसलमानों के मन में भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी और श्री कृष्ण के प्रति लगाव बढ़ा था. जाति-धर्म, क्षेत्र तो छोड़िए वन प्राणियों से भी श्री राम का स्नेह देखकर मुसलमान भी सहसा इस तरह अपना जज्बात-ए-ख्याल पेश करते थे.

मनोज मुंतशिर को अगर सच में डायलॉग लिखना सीखना है तो उन्हें राही मासूम रजा से प्रेरणा लेनी चाहिए

माना श्री राम मुसलमानों के नहीं भगवान हैं. पर वो सबकी प्रेरणा है, इंसानियत के पैरोकार हैं, रिश्ते निभाने का सलीका सिखाने वाला दिल को छूने वाला मोहब्बत फैलाने वाला किरदार है. रामायण में श्री राम के चरित्र के साथ महाभारत में श्रीकृष्ण के उपदेश भी गैर सनातनियों का भी मार्ग प्रशस्त करते थे. टीवी के पर्दे ने राम, कृष्णा, सीता मइया और हनुमान को ग़ैर सनातनियों के भी दिल में उतार दिया था.

शंकरसुवन, पवनपुत्र, बजरंगी, हनुमान जी की महत्ता इसलिए अहम है क्योंकि उनका चरित्र बताता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र जी की भक्ति मात्र कितनी शक्ति देती है. धर्म हो या आजादी की लड़ाई, या फिर समरसता और अखंडता क़ायम करने की कोशिश हो. कला,साहित्य और संवाद किसी भी क्रान्ति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

अस्सी के दशक में रामानंद सागर का टीवी फिक्शन रामायण और बीआर चौपड़ा का धारावाहिक महाभारत लोकप्रियता का आलम ये था कि ये धारावाहिक मुस्लिम समाज के भी दिलों दिमाग पर छा गया था. रामायण और महाभारत ने सनातन धर्म की आस्था और विश्वास की क्रांति सी पैदा कर दी थी.

रामायण दूरदर्शन की कामयाबी का मील का पत्थर बन गया था. कांग्रेस सरकार के दौरान दूरदर्शन ने पहली बार किसी धार्मिक ग्रंथ पर आधारित रामायण की कहानी को एप्रूव किया था. इस फिक्शन के जिन संवादों के जरिए श्री राम के मर्म को इंसानियत पसंद समाज के दिलों में उतारा था. महाभारत धारावाहिक की पटकथा बीआर चौपड़ा ने किसी सनातनी लेखक से नहीं लिखवाया था.

राही मासूम रज़ा ने महाभारत की आत्मा, मर्म और श्री कृष्ण के उपदेशों को पटकथा में पिरोया था. लेकिन दुर्भाग्यवश आज गंगा-जमुनी तहज़ीब की हमारी गौरवशाली विरासत को किसी की नज़र लग गई है. भगवान श्रीकृष्ण के चरित्र को दिलों में उतारने वाले राही मासूम रज़ा हिन्दू माइथालॉजी को दिल की गहराइयों से महसूस कर सकते थे.

लेकिन आज पक्के सनातनी होने का बार-बार दावा करने वाले संवाद लेखक मनोज मुंतशिर भी शायद आज सनातनियों की भावनाओं को नहीं समझ पाए हैं. रामायण के प्रसंगों और हनुमान के चरित्र को चरितार्थ करते हुए उन्होंने जिन फूहड़ संवादों का मुजाहिरा किया है वो आहत करने वाले हैं. सोशल मीडिया में किसी ने लिखा है- मनोज जी आप हिन्दू माइथालॉजी पर कुछ लिखने से पहले भले ही जूते चप्पल उतारें या ना उतारें पर लिखते समय महाभारत के पटकथा लेखक राही मासूम रज़ा साहब जैसों की सामने एक तस्वीर ज़रूर रख लिया कीजिए.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲