• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Aarya के जरिये सुष्मिता सेन ने वक़्त की नब्ज़ पकड़ ली है!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 04 जून, 2020 08:35 PM
  • 04 जून, 2020 08:35 PM
offline
लम्बे समय से गायब सुष्मिता सेन (Sushmita Sen ) जल्द ही आर्या (Aarya) नाम की वेब सीरीज में दिखेंगी. कह सकते हैं कि सुष्मिता ने भी वक़्त की नब्ज़ पकड़ ली है वो जानती हैं कि अगर इंडस्ट्री में लंबे समय तक सर्वाइव करना है तो वेब सीरीज, डूबते को तिनके का सहारा है.

1994 ये वो वक़्त था जब भारत ने ऐसा बहुत कुछ कर दिया था जिसके चलते विश्व पटल पर भारत की जमकर तारीफ हो रही थी. भारतीय सुंदरी सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) मिस यूनिवर्स बनी थीं. 96 में बतौर लीड एक्ट्रेस सुष्मिता ने महेश भट्ट निर्देशित दस्तक से बॉलीवुड में एंट्री की थी. बात अगर हाल फिलहाल की हो तो सुष्मिता सेन ने अपने को फिल्मों से दूर रखा है. उन्हें हम इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ फिटनेस वीडियो बनाते देख सकते है. दुनिया के तमाम सेलेब्रिटीज की तरह सुष्मिता के भी फैन हैं और उनके लिए अच्छी खबर है. सुष्मिता करीब 2 दशकों बाद अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं. आने वाले दिनों में हम सुष्मिता को राम माधवानी की वेब सीरीज 'आर्या' (Aarya) में देखेंगे. जल्द ही आर्या का प्रीमियर डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) पर होना है.

लम्बे समय से पर्दे से गायब सुष्मिता सेन जल्द ही आर्या में दिखेंगी

सुष्मिता के लेटेस्ट ट्वीट पर अगर नज़र डालें तो मिलता है कि अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर वो खासी उत्साहित हैं. सुष्मिता को महसूस हो रहा है कि वो वैसे ही एंट्री कर रही हैं जैसी एंट्री कोई न्यूकमर बॉलीवुड में आने के लिए करता है.

वहीं बात इस वेब सीरीज के निर्देशक राम माधवानी की हो तो वो भी इसे लेकर कोई कम उत्साहित नहीं हैं. उन्होंने ट्वीट किया है कि इस सीरीज में सुष्मिता को लेना न सिर्फ वक़्त की ज़रूरत है बल्कि अपने आप में एक सही फैसला है. बता दें कि इससे पहले माधवानी सोनम कपूर स्टारर नीरजा का डायरेक्शन कर चुके हैं और इनका शुमार इंडस्ट्री के काबिल और रचनात्मक निर्देशकों में है.

सुष्मिता ने निर्देशक के तारीफ...

1994 ये वो वक़्त था जब भारत ने ऐसा बहुत कुछ कर दिया था जिसके चलते विश्व पटल पर भारत की जमकर तारीफ हो रही थी. भारतीय सुंदरी सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) मिस यूनिवर्स बनी थीं. 96 में बतौर लीड एक्ट्रेस सुष्मिता ने महेश भट्ट निर्देशित दस्तक से बॉलीवुड में एंट्री की थी. बात अगर हाल फिलहाल की हो तो सुष्मिता सेन ने अपने को फिल्मों से दूर रखा है. उन्हें हम इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ फिटनेस वीडियो बनाते देख सकते है. दुनिया के तमाम सेलेब्रिटीज की तरह सुष्मिता के भी फैन हैं और उनके लिए अच्छी खबर है. सुष्मिता करीब 2 दशकों बाद अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं. आने वाले दिनों में हम सुष्मिता को राम माधवानी की वेब सीरीज 'आर्या' (Aarya) में देखेंगे. जल्द ही आर्या का प्रीमियर डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) पर होना है.

लम्बे समय से पर्दे से गायब सुष्मिता सेन जल्द ही आर्या में दिखेंगी

सुष्मिता के लेटेस्ट ट्वीट पर अगर नज़र डालें तो मिलता है कि अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर वो खासी उत्साहित हैं. सुष्मिता को महसूस हो रहा है कि वो वैसे ही एंट्री कर रही हैं जैसी एंट्री कोई न्यूकमर बॉलीवुड में आने के लिए करता है.

वहीं बात इस वेब सीरीज के निर्देशक राम माधवानी की हो तो वो भी इसे लेकर कोई कम उत्साहित नहीं हैं. उन्होंने ट्वीट किया है कि इस सीरीज में सुष्मिता को लेना न सिर्फ वक़्त की ज़रूरत है बल्कि अपने आप में एक सही फैसला है. बता दें कि इससे पहले माधवानी सोनम कपूर स्टारर नीरजा का डायरेक्शन कर चुके हैं और इनका शुमार इंडस्ट्री के काबिल और रचनात्मक निर्देशकों में है.

सुष्मिता ने निर्देशक के तारीफ वाले ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है कि आर्या उन्हीं ( राम माधवानी) के प्रयासों के कारण धरातल पर आ पाई है. इस जवाब में सुष्मिता ने बताया है कि उन्हें बिल्कुल न्यूकमर वाली फीलिंग आ रही है.

गौरतलब है कि अभी हाल में ही सुष्मिता ने आर्या का फर्स्ट लुक शेयर किया था और इसमें भी उन्हें खूब जमकर वर्क आउट करते हुए देखा जा सकता है. अपने ट्वीट में सुष्मिता ने इस बात की भी घोषणा की थी कि आर्या का ट्रेलर 5 जून को प्रदर्शित किया जाएगा और इसमें वो तमाम चीजें हैं जिन्हें दर्शक हाथों हाथ लेंगे.

वापसी के दौरान सुष्मिता अपने को कितना भी न्यूकमर क्यों न कह लें. मगर ये तो है कि आखिरी बार 2015 में पर्दे पर दिखीं सुष्मिता, इस बात को समझ चुकी हैं कि मौजूदा वक्त में अगर इंडस्ट्री में सर्वाइव करने का कोई माध्यम है तो वो केवल और केवल वेब सीरीज है.

ऐसा इसलिए भी क्योंकि वेब सीरीज की ऑडियंस का टेम्परामेंट आम दर्शकों से अलग है यहां हिट होने की संभावना ज्यादा और मेन स्ट्रीम के मुकाबले कहीं जल्दी है. इसके अलावा बात अगर पैसों की हो तो यहां कलाकारों को अगर छोटा रोल भी दिया जाए तो उन्हें पैसे अच्छे मिलते हैं. सिनेमा को लेकर जैसा बदलाब आया है ये कहना अतिश्योक्ति न होगा कि आज कलाकार मेन स्ट्रीम छोड़कर वेब सीरीज का रुख कर रहे हैं.

बात चूंकि सुष्मिता की चल रही है तो हम भी बस ये कहते हुए अपनी बात को विराम देंगे कि भले ही इंस्टाग्राम पर वर्क आउट वीडियो डालकर सुष्मिता ने अपना सेलेब स्टेटस बरकरार रखा हो मगर जनता उन्हें सिलेब्रिटी तभी समझेगी जब वो पर्दे पर आएं इसलिए ये वेब सीरीज सुष्मिता के लिए डूबते को तिनके का सहारा जैसी है.

ये भी पढ़ें -

Paatal lok जैसी वेब सीरीज वाले मां-बहन-बेटी से कौन सा बदला ले रहे हैं

Wajid Khan death एक बड़ी खबर है भी, नहीं भी

Raktanchal जैसी वेब सीरीज़ का आंचल सजाने के लिए सेक्स, ब्लड-शेड और गालियां जरूरी हैं?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲