• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

2001 में आमिर खान, आशुतोष के ही बस की बात थी जो लगान बनाकर ग़दर को पछाड़ा!

    • सिद्धार्थ अरोड़ा सहर
    • Updated: 16 फरवरी, 2021 08:18 PM
  • 16 फरवरी, 2021 08:18 PM
offline
2001 बॉलीवुड की दो सबसे बड़ी ऐतिहासिक फिल्मों पहली गदर दूसरी लगान की रिलीज का साल. गदर एक कम्प्लीट पैकेज थी. वहीं लगान में सबसे बड़ी दिक्कत थी इसकी लेंथ, पौने चार घंटे की फिल्म, जिसमें करीब डेढ़ घंटे का तो क्रिकेट मैच था. तो एक तरफ लोगों को गदर बहुत पसंद आई वहीं अगले दिन जीतने भी मुख्य अखबार थे उनमें समीक्षकों ने लगान को विजयी बनाया था.

5 जून 2001: बॉलीवुड की दो सबसे बड़ी ऐतिहासिक फिल्मों की रिलीज का दिन. पहली, गदर, जिसमें सनी देओल और अनिल शर्मा भारत पाकिस्तान बंटवारे को पृष्ठभूमि बनाकर एक प्रेम कहानी दिखा रहे थे. वहीं दूसरी ओर लगान, जहां आमिर खान और आशुतोष गोवारिकर अंग्रेज़ी हुकूमत के ज़ुल्म-ओ-सितम को सहते एक गांव चम्पानेर के चंद नौसिखियों द्वारा क्रिकेट मैच खिलवाने की कोशिश कर रहे थे. दोनों फिल्में एक साथ आना ज़ाहिर तौर पर आमिर और सनी देओल के बीच कंपटीशन बनाने जैसा था और बिना किसी शक-ओ-शुबह के जब शुक्रवार को दोनों फिल्मों का पहला शो खत्म हुआ तो सनी देओल आगे निकलते नज़र आए. आम जनता को जो भी मसाला चाहिए था, वो गदर में मौजूद था. अच्छे गाने थे, बढ़िया एक्शन सीन्स थे. लव स्टोरी भी थी और फिल्म 3 घंटे में खत्म हो जाती थी. कुलमिलाकर गदर एक कम्प्लीट पैकेज थी. वहीं लगान में सबसे बड़ी दिक्कत थी इसकी लेंथ, पौने चार घंटे की फिल्म, जिसमें करीब डेढ़ घंटे का तो क्रिकेट मैच था. तो एक तरफ लोगों को गदर बहुत पसंद आई वहीं अगले दिन जीतने भी मुख्य अखबार थे उनमें समीक्षकों ने लगान को विजयी बनाया था.

आज भी लगान का शुमार अपने समय की सबसे सफल फिल्मों में है

मुझे आज भी वो दिन अच्छे से याद है. पापा लगान के टिकट लिए ऑफिस से जल्दी आ गए थे. वो शायद मेरी ज़िंदगी की दूसरी या तीसरी फिल्म थी और मैं इतना यकीन से कह सकता हूं कि पौने चार घंटे की उस फिल्म में मुझे एक सीन भी ऐसा नहीं मिला था जिसमें मैं पलकें झपका सकूं. जब ‘बादलों’ से ज़मीन घिरी और ‘घनन-घनन घिर-घिर आई बदरा’ बजा तो उन गांव वालों की तरह ही मेरा भी मन खुश हो गया लेकिन फिर बादलों के लौटते ही जैसे यशोदा मां (फिल्म में भुवन की मां – सुहासनी मुले) का चेहरा उतरा, वैसे ही हम भी उदास हो...

5 जून 2001: बॉलीवुड की दो सबसे बड़ी ऐतिहासिक फिल्मों की रिलीज का दिन. पहली, गदर, जिसमें सनी देओल और अनिल शर्मा भारत पाकिस्तान बंटवारे को पृष्ठभूमि बनाकर एक प्रेम कहानी दिखा रहे थे. वहीं दूसरी ओर लगान, जहां आमिर खान और आशुतोष गोवारिकर अंग्रेज़ी हुकूमत के ज़ुल्म-ओ-सितम को सहते एक गांव चम्पानेर के चंद नौसिखियों द्वारा क्रिकेट मैच खिलवाने की कोशिश कर रहे थे. दोनों फिल्में एक साथ आना ज़ाहिर तौर पर आमिर और सनी देओल के बीच कंपटीशन बनाने जैसा था और बिना किसी शक-ओ-शुबह के जब शुक्रवार को दोनों फिल्मों का पहला शो खत्म हुआ तो सनी देओल आगे निकलते नज़र आए. आम जनता को जो भी मसाला चाहिए था, वो गदर में मौजूद था. अच्छे गाने थे, बढ़िया एक्शन सीन्स थे. लव स्टोरी भी थी और फिल्म 3 घंटे में खत्म हो जाती थी. कुलमिलाकर गदर एक कम्प्लीट पैकेज थी. वहीं लगान में सबसे बड़ी दिक्कत थी इसकी लेंथ, पौने चार घंटे की फिल्म, जिसमें करीब डेढ़ घंटे का तो क्रिकेट मैच था. तो एक तरफ लोगों को गदर बहुत पसंद आई वहीं अगले दिन जीतने भी मुख्य अखबार थे उनमें समीक्षकों ने लगान को विजयी बनाया था.

आज भी लगान का शुमार अपने समय की सबसे सफल फिल्मों में है

मुझे आज भी वो दिन अच्छे से याद है. पापा लगान के टिकट लिए ऑफिस से जल्दी आ गए थे. वो शायद मेरी ज़िंदगी की दूसरी या तीसरी फिल्म थी और मैं इतना यकीन से कह सकता हूं कि पौने चार घंटे की उस फिल्म में मुझे एक सीन भी ऐसा नहीं मिला था जिसमें मैं पलकें झपका सकूं. जब ‘बादलों’ से ज़मीन घिरी और ‘घनन-घनन घिर-घिर आई बदरा’ बजा तो उन गांव वालों की तरह ही मेरा भी मन खुश हो गया लेकिन फिर बादलों के लौटते ही जैसे यशोदा मां (फिल्म में भुवन की मां – सुहासनी मुले) का चेहरा उतरा, वैसे ही हम भी उदास हो गए थे.

हम लोग जिस हॉल में फिल्म देखने गए थे, उसमें एक भी सीट खाली नहीं थी. फिल्म का अंतिम सीन, जब मैच जीतने के बाद भुवन (आमिर) और गौरी (ग्रेसी सिंह) गले मिलते हैं और बारिश होती है, तब दर्शकों की आंखों से भी खुशी की बारिश होने लगी थी. फिल्म खत्म होने ही तकरीबन सबके मुंह से एक ही बात निकली थी 'व्हाट अ फिल्म, व्हाट अ फिल्म' लगान को बनाने में भी आमिर और आशुतोष को बहुत पापड़ बेलेने पड़े थे.

पहले तो इस थीम पर कोई प्रोड्यूसर मिल के राज़ी न हुआ, आशुतोष जिसके भी पास जाते वो 20 करोड़ पार होता बजट कम करने को कहता. आमिर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का कान्सेप्ट सुन इसके पक्ष में नहीं थे, लेकिन जब आशुतोष के साथ उन्होंने पूरी स्क्रिप्ट पढ़ी और अंत पढ़कर उनकी आंखें भीग गईं. आमिर न सिर्फ प्रोटैगनिस्ट रोल के लिए रेडी हुए बल्कि फिल्म को प्रोड्यूस करने का जिम्मा भी उन्होंने ही ले लिया.

आमिर ने तब कहा था 'अगर कोई डायरेक्टर बोले कि मुझे 50 ऊंट चाहिए तो पहले पूछा जाता था कि क्यों? 25 में काम क्यों नहीं चला सकते? 30 क्यों नहीं ले सकते? लेकिन यही बात अगर आशुतोष मुझसे कहें तो मैं टोकने पूछने में टाइम ही वेस्ट नहीं करूंगा क्योंकि मैं खुद क्रिएटिव आदमी हूं, मुझे पता है जिस चीज़ की ज़रूरत होती है उसमें कोई कमी पेशी नहीं चलती.

फिल्म में उत्तर पूर्वी भारत का काल्पनिक गांव चम्पानेर दिखाया था लेकिन असल में शूटिंग भुज (गुजरात) के पास के एक गांव में हुई थी. आशुतोष को एक ऐसा गांव चाहिए था जो 1890 का भारत दिखा सके. तब ज़ाहिर है कि बिजली नहीं थी. साथ-साथ गांव ऐसा भी होना चाहिए था जो सूखा दिखे. इस क्राइटेरिया को पूरा कर रहा था गांव कुनरिया, जहां उस वक़्त 1998 में वाकई लाइट नहीं थी, पानी की दिक्कत थी.

यहां बताने लायक एक मज़ेदार बात है, उस गांव क्या पूरे कच्छ में पिछले साल से ही न के बराबर बारिश हुई थी. यूं भी अमूमन बारिश होती ही नहीं थी लेकिन लगान की शूटिंग खत्म होने के ठीक एक हफ्ते बाद बेतहाशा बारिश हुई, इतनी बारिश हुई की पूरा कच्छ जिला तर हो गया था. कुछ ऐसा ही हाल फिल्म देखने के बाद दर्शकों का भी हुआ था. और रही बात बॉक्सऑफिस की, तो आमिर-आशुतोष से बहुतों से कहा था कि फिल्म थोड़ी एडिट करने दोबारा रिलीज कर दो, फिल्म क्रिकेट मैच कम कर दो, ये कर दो वो कर दो पर उन्होंने किसी की नहीं मानी.

नतीजतन, फिल्म ने इतिहास बना दिया. फिल्म अच्छी कलेक्शन भी कर सकी और सबसे बड़ी बात, फिल्म ने ऑस्कर की फ़ॉरेन फिल्म कैटेगारी में टॉप फाइव में जगह भी बनाई.लेकिन उनकी आखिरी दो फिल्में, मोहनजो-दारो और पानीपत बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दर्शकों की नज़रों से भी औंधेमुंह गिरीं. पानीपत का भी मैंने लगान की ही तरह पहले दिन का पहला शो देखा था. तब अंत देखकर खुशी के आंसू निकले थे, इस बार परेशानी से फ्रेसट्रेशन निकली कि क्यों

क्यों आशुतोष गोवारिकर जैसा उम्दा फिल्मकार, अपने बैनर में बनी फिल्म, इतिहास की इतनी गंभीर लड़ाई पर बनी फिल्म का ऐसा बुरा हाल कर रहा है. कहां लगान के नेरेशन में अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज़ में था, वहीं पानीपत में कृति सेनन कहानी बयां कर रही थी. जिसने पहली फिल्म से आशुतोष को देखा है वो यकीनन पानीपत देखने के बाद निराश हुआ होगा, लेकिन मैं फिर भी कहता हूं कि आशुतोष की मेहनत का, उनके जज़्बे का अभी भी कोई जवाब नहीं है.

लगान जैसी दूसरी फिल्म बनाना तो किसी के बस की बात नहीं है, खुद आशुतोष भी नहीं बना सकते लेकिन मुझे भरोसा है कि वो फिर किसी इतिहास के पन्ने को नए रंग में रंग के, फिर बीते दौर की खुशबू के साथ बड़े परदे पर जीवित कर सबको दंग कर देंगे. मुझे भरोसा कि आशुतोष में फिर एक बार रोंगटे खड़े करने का माद्दा है.

ये भी पढ़ें -

Tandav-Mirzapur Controversy लोकसभा पहुंची, इंतजार कीजिये नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम की नकेल का

The Married Women: भरे-पूरे परिवार के बीच 'अधूरेपन' से लड़ाई की कहानी है 'द मैरिड वुमन'

Dia Mirza marriage: महिलाओं के लिए दूसरी बार शादी करना कितना मुश्किल है

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲