New

होम -> इकोनॉमी

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 13 जनवरी, 2020 08:46 PM
अनुज मौर्या
अनुज मौर्या
  @anujkumarmaurya87
  • Total Shares

मौजूदा समय में ऑटो सेक्टर (Automobile sector) भारी मंदी से जूझ रहा है. देश की सुस्त अर्थव्यवस्था (Economy) पर भी इसका बुरा असर पड़ा है. 1 फरवरी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Niramala Sitharaman) बजट (Budget 2020) पेश करने वाली हैं और हर कोई उम्मीद कर रहा है कि उनके पिटारे में ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए भी जरूर कुछ ना कुछ होगा. खैर, उनके पिटारे से किया निकलता है ये तो 1 फरवरी को ही पता चलेगा, लेकिन उससे पहले ही वह ये साफ कर चुकी हैं कि 1 अप्रैल 2020 के बाद ऑटो सेक्टर की हालत में सुधार आएगा. उन्होंने कहा था कि ऑटो सेक्टर में गिरावट की एक वजह BS6 मानक को लागू किया जाना भी है. बता दें कि मौजूदा मानक बीएस-4 का है और भारत सरकार ने BS5 पर जाने के बजाय सीधे BS6 पर जाने का फैसला किया है. इससे गाड़ी की माइलेज भी बढ़ेगी और सबसे अहम बात ये कि इससे प्रदूषण कम होगा. बहुत से लोग BS6 मान की गाड़ियों का ही इंतजार कर रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने गाड़ियां नहीं खरीदी हैं. यानी जब ये अनिवार्य हो जाएगी तो गाड़ियों की बिक्री बढ़ेगी. ऐसा नहीं है कि अभी BS6 की गाड़ियां नहीं बन रही हैं, लेकिन ये सच है कि BS6 की गाड़ियां कम हैं और लोग वैराएटी का इंतजार कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं BS6 मानक वाले टॉप -5 बाइक और कार के बारे में.

Top 5 Car and Bike of BS6BS6 इंजन वाली कारें और बाइकें ऑटोमोबाइल सेक्टर को स्पीड दे सकती हैं.

1- Royal Enfield Classic 350 BS6

हाल ही में लॉन्च हुई Royal Enfield Classic 350 में BS6 मानक का इंजन है. इसकी कीमत 1,65,025 रुपए है, जो Classic 350 BS4 मॉडल से करीब 11,000 रुपए महंगी है. ये बाइक 346 सीसी की है, जिसका इंजन 19.8hp का पावर और 28Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक है, जिसकी वजह से इस बाइक का माइलेज बढ़ जाएगा. यह बाइक एलॉय व्हील के साथ आ रही है.

2- Jawa Perak bobber BS6

पिछले साल नवंबर में Jawa Perak bobber बाइल लॉन्च हुई थी, जिसमें बीएस6 इंजन है. इसकी कीमत 1,94,500 रुपए है. इसमें 334 सीसी का इंजन है, जो 30 bhp का पावर और 31 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस बाइक में 6 गियर दिए गए हैं. 1 जनवरी 2020 से इस बाइक की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

3- Hero Splendor iSmart BS6

अगर थोड़ा सस्ती बाइक देखें तो Hero Splendor iSmart वो बाइक है, जिसमें BS6 इंजन है. इसकी कीमत 64,900 रुपए है. इसमें 113.2 सीसी का इंजन है, जो 9 hp का पावर और 9.89 Nm का टॉर्क पैदा करता है.

4- Yamaha FZS-FI BS6

यामाहा की Yamaha FZS-FI BS6 की कीमत 1.01 लाख रुपए है. इसमें 149 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन है, जो 12.4 PS का पावर और 13.6 Nm का टॉर्क पैदा करता है.

5- TVS Apache RTR 160 4V BS6

अगर आप चाहें तो टीवीएस की TVS Apache RTR 160 4V भी खरीद सकते हैं, जिसमें BS6 इंजन है. इसकी कीमत 99,950 रुपए है. इस बाड़ी में 159.7 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन है, जो 16.02 PS का पावर और 14.12 Nm का टॉर्क पैदा करता है.

कारों के बाजार को है इन 5 BS6 कारों से:

1- Maruti Suzuki S-Presso

पिछले दोनों मारुति की ओर से लॉन्च की गई Maruti Suzuki S-Presso में BS6 इंजन है. Maruti Suzuki S-Presso की लंबाई 3,565 mm, चौड़ाई 1,520 mm, ऊंचाई 1,564 mm, व्हील बेस 2,380 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm, फ्यूल टैंक 27 litre और व्हील 14-inch के होने की उम्मीद है. इसके अलावा इसमें 3 सिलेंडर 1 लीटर BS6 इंजन होगा, जो 68 हॉर्स पावर और 90 न्यूटन मीटर का टॉर्क देगा. S-Presso के स्टैंडर्ड वर्जन का 21.4 किमी. का माइलेज है. इसकी कीमत 3.69 लाख रुपए से 4.91 लाख रुपए तक है.

2- Toyota Innova Crysta BS6 Automatic

टोयोटा कंपनी ने BS6 मानक इंजन वाली Toyota Innova Crysta कार लॉन्च की है. इसमें 2.4 लीटर डीजल इंजन और 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन में ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों तरह की कारें हैं. इसकी कीमत 15.36 लाख से 24.06 लाख तक जाती है. इसके अलग-अलग वैरिएंट में 2393 से लेकर 2755 सीसी तक का इंजन है. इसमें या तो 5 स्पीड मैनुअल गियर सिस्टम है या फिर 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर सिस्टम है.

3- Jeep Compass Limited Plus

अभी ये कार लॉन्च नहीं हुई है, लेकिन जीप इंडिया इसे लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है. इसी महीने में Jeep Compass Limited Plus कार लॉन्च हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 25 लाख रुपए से शुरू हो सकती है. डीलर्स ने तो 50,000 की टोकन मनी लेकर बुकिंग ऑर्डर भी लेने शुरू कर दिए हैं. इसके टॉप मॉडल में 2.0 लीटर का मल्टीजेट इंजन होगा, जो 170 PS का पावर और 350 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसमें 9 स्पीड ZF ऑटोमेटिक गियरबॉक्स होगा.

4- Honda City BS6 Petrol

नए BS6 मानक के साथ Honda City BS6 Petrol भी लॉन्च हो रही है. इसमें 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर इंजन है, जो 119 PS का पावर और 145 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है. इसका माइलेज करीब 18 किलोमीटर का है. इसकी कीमत 9.91 लाख रुपए से 14.31 लाख रुपए तक है.

5- Grand i10 NIOS

हुंडई की तरफ से Hyundai Grand i10 NIOS लॉन्च की गई है, जिसमें BS6 मानक का इंजन है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाली कार की कीमत 4.99 लाख से 7.13 लाख रुपए है, जबकि 1.2 लीटर डीजल इंजन वाली कार की कीमत 6.70 से 7.99 लाख रुपए हैं. इसका पेट्रोल वर्जन 20 किलोमीटर तक की माइलेज देता है, जबकि डीजल इंजन 26.2 किलोमीटर तक की माइलेज देता है.

ये भी पढ़ें-

सुस्त अर्थव्यवस्था के बीच घर खरीदने वालों के लिए SBI की मस्‍त स्कीम

कैरी बैग के पैसे चुकाने से पहले पढ़ लीजिए ये नियम, आंखें खुल जाएंगी !

जान लीजिए, कौन से बैंक सबसे ज्यादा रिस्की हैं

#बजट 2020, #ऑटोमोबाइल, #कार, Top 5 BS6 Cars, Top 5 BS6 Bikes, Budget 2020

लेखक

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय