New

होम -> इकोनॉमी

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 24 अगस्त, 2017 11:09 PM
मोहित चतुर्वेदी
मोहित चतुर्वेदी
  @mohitchaturvedi123
  • Total Shares

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 200 रुपए का नया नोट जारी किया है. नए नोट का रंग ब्राइट येलो है. इसके पीछे सांची स्तूप का आकृति दिखाई देगी. शुक्रवार (25 अगस्त) से यह नोट रिजर्व बैंक के कुछ चुनिंदा शाखाओं और कुछ अन्य बैंकों की चुनिंदा शाखाओं में उपलब्ध होंगे. यह नोट भी महात्मा गांधी सीरीज के ही हैं.

इससे पहले सरकार ने 50 रुपए के नोट को भी बदला है, जिसकी छपाई जारी है. अब सरकार 200 रुपए का नोट लेकर आ रही है. इससे ये कहा जा रहा है कि अब आसानी से खुल्ले मिल जाया करेंगे. लेकिन ऐसा लग रहा है कि 200 रुपए का नोट 2000 के नोट पर पलीता लगाने आ रहा है.

note_082417050208.jpg

क्‍या 2000 का नोट होगा बंद?

जबसे 2000 का नोट प्रचलन में आया है. तब से ही चर्चा है कि 2 हजार का नोट एक साल में बंद हो जाएगा. इन अफवाहों के बीच सरकार ने 200 रुपए का नोट जारी कर दिया है. अब ऐसा न हो कि रात को 8 बजे फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैमरे के सामने आएं और कह दें कि कल से 2 हजार के नोट बंद होने जा रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो सबसे बड़ी मुश्किल उन लोगों को होगी जिन्होंने 2 हजार के नोटों के बंडल बड़े संभाल के रखे हैं.

अब लोग नहीं चाहते कि फिर बैंक की लाइन लगाना पड़े. एक तरफ जहां सरकार लोगों के बीच 200 रुपए का नोट लाकर खुशी दे रही है वहीं लग रहा है कि 2 हजार का नोट बंद करके टेंशन न देदे. freepressjournal.in की खबर की मानें तो उसने पहले ही दावा कर दिया था कि 2 हजार का नोट बंद हो सकता है. इस पर रिजर्व बैंक ने कुछ नहीं कहा है. वैसे तो कुछ भी खबर वायरल होती है तो सरकार उसकी पुष्टी करती है. इससे क्या मानें कि क्या सच में सरकार फिर लोगों को हैरान करने जा रही है.

note1_082417050215.jpg

गौरतलब है कि सरकार जाली नोटों पर जबर्दस्त कार्रवाई करना चाहती है. इसी लिहाज से ये कदम उठाये जा रहे हैं. रिजर्व बैंक बाजार में नोटों की कमी नहीं हो इसके लिए 50 करोड़ नोटों को एक साथ उतारने की योजना बना रहा है. सरकार इसलिए भी 2 हजार के नोट को बंद कर सकती है क्योंकि इसमें ज्यादा जमाखोरी की गुंजाइश है.

समझिए जैसे कोई 1 लाख रुपए छिपाकर ले जा रहा है. अगर वो हजार के नोट छिपाता तो 100 नोट होते. अब उसको 2 हजार के 50 नोट ही छिपाने होंगे. जो काफी आसान है. ऐसे में सरकार उन लोगों के लिए मुश्किल साबित कर सकती है. एक तरफ ये भी खबर आ रही है कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में तेजी से 2 हजार के नकली नोट बनना शुरू हो गए हैं और वो इसे भारत में पहुंचा रहा है.

ऐसे में सरकार इसे बंद कर पाकिस्तान की इस चाल पर पानी फेर सकती है. लेकिन, कैश में करोबार करने वालों में 2000 रुपए के नोट को लेकर धड़कन बढ़ गई है.

सेंटर फॉर मीडिया स्‍टडीज के मुताबिक 2014 के लोकसभा चुनाव में 30 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए, लेकिन हिसाब 7000-8000 करोड़ रुपए का ही दिया गया. यानी बाकी पैसा कालेधन के रूप में खर्च हुआ. तो क्‍या सरकार 2019 के चुनाव से पहले एक और झटका देना चाहती है?

ये भी पढ़ें-

50 रुपए का नया नोट क्रांतिकारी फीचर्स से लैस है !

2000 के गुलाबी नोटों पर भी है नोटबंदी का साया !

जितनी सिक्योरिटी 200 के नोट को मिली उसकी आधी से भी मेरा बुढ़ापा संवर सकता था

लेखक

मोहित चतुर्वेदी मोहित चतुर्वेदी @mohitchaturvedi123

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय