New

होम -> सिनेमा

 |  एक अलग नज़रिया  |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 02 अप्रिल, 2021 01:00 PM
ज्योति गुप्ता
ज्योति गुप्ता
  @jyoti.gupta.01
  • Total Shares

तुझे भूलना तो चाहा...(Jubin Nautiyal New Song Tujhe Bhoolna To Chaaha) में कौन हैं Abhishek Singh, जो दिल टूटने के बाद IAS अफसर बने और आज सिंगर से ज्यादा इनकी चर्चा हो रही है. गाने का नया वर्जन रिलीज होने के एक दिन बाद ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया है.

Tujhe Bhoolna To Chaaha गाने को गाया तो जुबिन नौटियाल है लेकिन चर्चा में बने हुए हैं अभिषेक सिंह. जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) के इस गाने को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं तभी तो यूट्यूब पर एक करोड़ से अधिक व्यूज इतनी जल्दी मिल गए. जुबिन की आवाज के तो लोग दिवाने हैं ही, लेकिन इस बार चर्चा में हैं इस गाने में दिखने वाले अभिषेक सिंह. जिनकी कहानी भी किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं है.

Jubin Nautiyal Tujhe Bhoolna Toh Chaaha, जुबिन नौटियाल, कौन है आईएएस अभ‍िषेक सिंह, आईएएस अभ‍िषेक सिंह, who is ias abhishek singhप्यार में धोखा मिलने के बाद अभिषेक सिंह बने IAS

दरअसल, अभिषेक (Who is IAS Abhishek Singh) का दिल प्यार (IAS Abhishek Singh love story) में टूट चुका था लेकिन इस दर्द का सारा फोकस इन्होंने अपनी पढ़ाई में लगा दिया और आज ये आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले अभ‍िषेक बी प्राक (B Prak) के साथ सॉन्ग 'दिल तोड़ के' (Dil Tod Ke) से हिट हो चुके हैं. तो चलिए आपको इनकी कहानी बताते हैं.

प्यार में धोखा मिलने के बाद कई लोग गलत राह पकड़ लेते हैं या नशे के आदि होकर अपनी जिंदगी तबाह कर लेते हैं. वहीं अभिषेक सिंह ने अपने दर्द को ही अपनी ताकत बना ली और अपना पूरा फोकस पढ़ाई में लगा दिया. अभिषेक जब यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे तो उन्हें एक लड़की से बेइंतहा प्यार हो गया था. अभिषेक उसके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहते थे और शादी करना चाहते थे लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि इनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई.

अभिषेक की गर्लफ्रेंड इनको छोड़कर चली गई, जिसके बाद वे पूरी तरह टूट चुके थे. कई बार सुसाइड करने का भी ख्याल आया था लेकिन किसी के चले जाने से जिंदगी खत्म नहीं होती. जिंदगी एक बार ही मिलती है किसी के लिए भी अपनी लाइफ क्यों खत्म करना, यह बात इन्हें भी समझ आ गई. हालांकि अभिषेक को इन सब से निकलने में एक साल का वक्त लग गया लेकिन इन्होंने खुद को संभाला और दर्द को ही अपनी ताकत बनाते हुए IAS की तैयारी में लग गए.

आखिरकार अभिषेक की मेहनत रंग लाई और इन्होंने 2011 में यूपीएससी की परीक्षा में 94वां रैंक हासिल किया. आज वे दिल्ली में डिप्टी कमिश्नर के रूप में सेवा देने वाले एक बेहतर अधिकारी हैं. इनकी पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal) भी एक आईएएस हैं. जौनपुर के रहने वाले अभिषेक को एक्टिंग का शौक था, लेकिन म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ने के पीछे इनकी लव स्टोरी यानी बीता हुआ कल है. प्यार में दर्द मिलने के बाद अभिषेक डिप्रेशन में चले गए थे, जिसकी वजह से वह बहुत पीछे हो गए थे. जब इन्होंने होश संभाला तो पढ़ाई के साथ-साथ अपने इंट्रेस्‍ट को भी बनाए रखा. जब इनका गाना 'दिल तोड़ के' रिलीज हुआ तब अभिषेक ने खुद एक इंटरव्यू में अपनी दर्द भरी कहानी बताई थी. अभिषेक के अनुसार कहने के तो वे एक साल का वक्त था, लेकिन मेरे लिए वह समय बड़ा लंबा बीता.

आज IAS अभिषेक ऐसे लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं जो जिंदगी से हार मान लेते हैं. ये शायद पहले ऐसे IAS अधिकारी हैं जो नौकरशाही के साथ-साथ एक्टिंग और म्यूजिक से जुड़े हुए हैं. अभिषेक, कई वेब सीरीज और टीवी सीरियल में भी एक्टिंग कर चुके हैं. इनके दोनों गाने 'दिल तोड़ के हंसती हो मेरा' और 'तुझे भूलना तो चाहा…’ सुपहहिट साबित हो चुकी है. ऐसे इंसान को एक सेल्यूट तो बनता है, आपको क्या लगता है?

 

#जुबिन नौटियाल, #तुझे भूलना तो चाहा, #अभ‍िषेक सिंह, Jubin Nautiyal Tujhe Bhoolna Toh Chaaha, जुबिन नौटियाल, कौन है आईएएस अभ‍िषेक सिंह

लेखक

ज्योति गुप्ता ज्योति गुप्ता @jyoti.gupta.01

लेखक इंडिया टुडे डि़जिटल में पत्रकार हैं. जिन्हें महिला और सामाजिक मुद्दों पर लिखने का शौक है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय