New

होम -> सिनेमा

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 29 जनवरी, 2016 02:53 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

ऑस्कर अवार्ड की चर्चा हर ओर होती है. इस साल ऑस्कर रेस में कौन सी फिल्म बाजी मार ले जाएगी. इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. कयास इस बात के भी कि लियोनार्डो डीकैप्रियो का ऑस्कर का श्राप टूटेगा या नहीं. हॉलीवुड और दुनिया भर की तमाम दूसरी बेहतरीन फिल्मों का विश्‍लेषण जारी है. लेकिन इस बीच एक दूसरे 'ऑस्कर पुरस्कार' की घोषणा हो चुकी है और विजेता बने हैं जेम्स डीन. पोर्न फिल्मों के लिए दिए जाने वाले एडल्ट वीडियो न्यूज अवॉर्ड (AVN) में उन्होंने दो पुरस्कार अपने नाम किए. उन्हें इस साल AVN अवॉर्ड में 33 नामांकन मिले थे. AVN अवॉर्ड का आयोजन अमेरिका के लास वेगास में 23 जनवरी को किया गया.

यह भी पढ़ें- द रेवेनैंट से टूटेगा लियोनार्डो का ऑस्कर का श्राप?

पोर्न की दुनिया का विवादित चेहरा हैं डीन

डीन पोर्न की दुनिया के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं. इसका एक कारण उनसे जुड़े कई विवाद हैं. अब तक 12 लड़कियां उन पर बलात्कार के आरोप लगा चुकी हैं. इसमें उनकी एक एक्स-गर्लफ्रेंड स्टोया सहित एडल्ट फिल्मों की कई अभिनेत्रियां शामिल हैं.

james-dean-650_012916023312.jpg
 जेम्स डीन अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ

ऐसी खबरें भी आईं कि जब अवॉर्ड के लिए डीन के नाम की घोषणा हुई तो किसी ने ताली नहीं बजाई और न ही किसी ने उन्हें उस समारोह में सार्वजनिक तौर पर बधाई ही दी. वैसे, बेस्ट एक्टर के मामले में टॉमी पिस्टल और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पेनी पैक्स ने जीता.

कब शुरू हुआ AVN अवॉर्ड

अमेरिका की एडल्ट वीडियो इंडस्ट्री ट्रेड मैगजीन ने इसकी शुरुआत 1984 में की थी. तब 17 कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए. आज 100 से भी ज्यादा कैटेगरी में इस अवार्ड को दिया जाता है. यह पोर्न की दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो बन चुका है. शायद इसलिए इसे पोर्न फिल्मों का 'ऑस्कर अवार्ड' कहा जाने लगा है.

यह भी पढ़ें- और रंगभेद का पुरस्कार जाता है....ऑस्कर को!

जिन कैटेगरी में ये अवॉर्ड दिए जाते हैं वह कुछ हद तक तो मेनस्ट्रीम फिल्मों की तरह होता है. मसलन, बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर या कैमरामैन. लेकिन कुछ श्रेणियों के नाम ऐसे हैं जिसे सुनकर आप भी आप हैरान हो जाएंगे. जैसे, बेस्ट ग्रुप सेक्स सीन, बेस्ट ओरल सेक्स, मोस्ट स्पेक्टैक्यूलर बूब्स आदि. यही नहीं, इस अवॉर्ड नाइट के लिए भी लंबी तैयारी होती है. इसी साल के अवॉर्ड को तय करने के लिए करीब दो महीने का समय लगा. वोट देने वाले घंटो बैठ कर सेक्स सीन देखते हैं और फिल्म के हर पहलू जैसे कलाकारों के मेक अप से लेकर कैमरा वर्क, सेट, कॉस्टयूम और स्क्रिप्ट तक पर चर्चा होती है.

यहां भी हैं विवाद

हर अवॉर्ड शो की तरह यहां भी विवाद हैं. आरोप लगते रहे हैं कि ये पहले से फिक्स होते हैं और ज्यादातर अवॉर्ड उन्हें दिया जाता है जिनकी ओर से मैगजिन को ज्यादा विज्ञापन मिलते हैं. और आखिर में...ऑस्कर अवॉर्ड में जहां रंगभेद का विवाद गहराता जा रहा है, वहीं AVN अवॉर्ड में हिस्सा लेने गए एक शख्स का एक ट्वीट...

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय