New

होम -> सिनेमा

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 04 अक्टूबर, 2021 04:00 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

महाराष्ट्र में सिनेमाघरों को खोलने का ऐलान होते ही बॉलीवुड ने धड़ाधड़ फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा करनी शुरू कर दी. इसी क्रम में सबसे पहले रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Suryavanshi) की रिलीज के ऐलान कर दिया गया, जो दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. जिस वक्त फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट का ऐलान हुआ, उस वक्त कोई भी बड़ी फिल्म शेड्यूल नहीं थी, लेकिन इसके बाद एक-दो नहीं बल्कि चार फिल्में अब दिवाली पर रिलीज के लिए तैयार है. इनमें सलमान खान की फिल्म 'अंतिम', कार्तिक आर्यन की फिल्म 'धमाका' (Dhamaka), राजकुमार राव की फिल्म 'हम दो हमारे दो' (Hum Do Hamare Do) और साउथ एक्टर सूर्या की फिल्म 'जय भीम' शामिल है. बॉक्स ऑफिस पर 'सूर्यवंशी' सहित पांचों फिल्मों की टक्कर में फिल्म इंडस्ट्री को आर्थिक फायदा तो होगा, लेकिन व्यक्तिगत रूप से फिल्म मेकर्स के साथ क्या होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

वैसे भी कोरोना की वजह से बॉलीवुड का भी बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान हो चुका है. आंकड़ों की बात करें तो महज एक साल में केवल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. खासकर बॉक्स ऑफिस और उससे जुड़े लोगों का व्यवसाय तो जैसे बर्बादी की कगार पर पहुंच चुका है. इनमें फिल्म सिनेमाघरों के मालिक, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर, फिल्म एग्जीबिटर और इस पूरे प्रक्रिया से जुड़े छोटे-बड़े कर्मचारी भी शामिल हैं. लेकिन इस बार 22 अक्टूबर से महाराष्ट्र में सिनेमाघरों के फिर से खुलने से बॉलीवुड की बांछें खिल गई हैं. ऊपर से जिस तरह से फिल्म मेकर्स पिछले दो साल से अटकी अपनी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान कर रहे हैं, उसे देखकर तो इस बिजनेस से जुड़े हर शख्स के चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है. फिल्म मेकर्स ज्यादातर छुट्टियों वाले सप्ताह देखकर अपनी फिल्में रिलीजड कर रहे हैं. इस वजह से अक्टूबर का पहला और तीसरा सप्ताह, नवंबर का पहला सप्ताह हर किसी को पसंद आ रहा है. इनमें सबसे ज्यादा छुट्टिय़ां पड़ रही है.

1_650_100421034553.jpg

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' से बॉलीवुड को बहुत उम्मीदें हैं.

सामान्यत: साल के आखिरी तिमाही (अक्टूब से दिसंबर) में बॉक्स ऑफिस पर करीब 1000 करोड़ रुपए का कारोबार दर्ज किया जाता रहा है. इसमें दीवाली पर अकेले 200 करोड़ का कोराबार होता रहा है. इसी अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर इस दौरान रिलीज होने वाली फिल्मों का क्या हाल रहने वाला है. कमाई के इसी अवसर को देखते हुए सलमान खान अपनी फिल्म 'अंतिम', कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म 'धमाका', राजकुमार राव अपनी फिल्म 'हम दो हमारे दो' और साउथ एक्टर सूर्या अपनी फिल्म 'जय भीम' रिलीज करने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं. जहां तक पांचों फिल्मों की टक्कर की बात है, तो खिलाड़ी कुमार अक्षय अपने साथी कलाकारों सलमान खान, कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव और सूर्या के मुकाबले बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं. क्योंकि उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' जिस कॉप यूनिवर्स फिल्म की फ्रेंचाइजी है, उसकी सारी पहले की फिल्में सुपर-डुपर हिट रही हैं. इसमें अजय देवगन की फिल्म सिंघम और रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा शामिल है.

जहां तक सलमान खान की बात है, तो उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'राधे' बॉक्स ऑफिस के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर हाइब्रिड मॉडल के साथ रिलीज हुई थी, लेकिन न तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाई, न ही ओटीटी दर्शकों को पसंद आई. इस फिल्म को बहुत ही खराब रिव्यू और रेटिंग मिली थी. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में भी फिल्म फिसड्डी साबित हुई, जिसने कुल 20 करोड़ का कलेक्शन किया है. वो तो शुक्र कहिए ओटीटी वालों को, जिनकी बदौलत ऐसी फिल्मों की लागत निकल जा रही है. हालांकि, फिल्म अंतिम में सलमान खान वर्दी में नजर आने वाले हैं. पुलिस अफसर के रोल में उनको पहले भी पसंद किया जाता रहा है, लेकिन अपने बहनोई को चमकाने की असफल कोशिश करने वाले सलमान का रोल फिल्म में कितना है, ये तो देखने के बाद ही पता चलेगा. इसके बाद कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव और सूर्या जैसे अभिनेता अपनी फिल्मों को हिट कराने में कामयाब तो रहते हैं, लेकिन 100 से 500 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं करा सकते.

आइए जानते हैं कि किस एक्टर की कौन सी फिल्म कब-कहां रिलीज होने वाली है...

1. फिल्म- सूर्यवंशी

कब रिलीज होगी- 22 अक्टूबर

कहां देख सकते हैं- थियेटर

स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ, अनुपम खेर और जावेद जाफरी

डायरेक्टर- रोहित शेट्टी

2. फिल्म- धमाका

कब रिलीज होगी- दिवाली वीक (नवंबर)

कहां देख सकते हैं- नेटफ्लिक्स

स्टारकास्ट- कार्तिक आर्यन, मृणाल ठाकुर और अमृता सुभाष

डायरेक्टर- राम माधवानी

3. फिल्म- हम दो हमारे दो

कब रिलीज होगी- दिवाली वीक (नवंबर)

कहां देख सकते हैं- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

स्टारकास्ट- राजकुमार राव, कृति सेनन, परेश रावल और रत्ना पाठक शाह

डायरेक्टर- अभिषेक जैन

4. फिल्म- जय भीम

कब रिलीज होगी- 2 नवंबर

कहां देख सकते हैं- अमेजन प्राइम वीडियो

स्टारकास्ट- सूर्या, राजिशा विजयन और प्रकाश राज

डायरेक्टर- टी. जे. गन्नावेल

5. फिल्म- अंतिम: द फाइनल ट्रुथ

कब रिलीज होगी- दिवाली वीक (नवंबर)

कहां देख सकते हैं- थियेटर

स्टारकास्ट- सलमान खान, आयुष शर्मा, प्रज्ञा जैसल, महिमा मकवाना और जिशु सेनगुप्ता

डायरेक्टर- महेश मांजरेकर

#दिवाली, #बॉलीवुड, #बॉक्स ऑफिस, Bollywood Film Clash On Diwali, Suryavanshi, Antim

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय