New

होम -> सिनेमा

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 04 अप्रिल, 2016 01:29 PM
नरेंद्र सैनी
नरेंद्र सैनी
  @narender.saini
  • Total Shares

अंतरराष्ट्रीय मानकों पर देखें तो बॉलीवुड अभी बोल्डनेस के मामले में काफी पीछे है. वह अपने गुरु हॉलीवुड से नकल तो खूब कर रहा है लेकिन बोल्डनेस की कदमताल में वह पीछे है. पर अब लगता है वह इस रेस में लंबी छलांग लगाने को बेताब है. कामसूत्र की इस धरती और बॉलीवुड में अब कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो अभी तक कहने तक में वर्जित था. हम बात कर रहे हैं थ्रीसम का यानी तीन लोगों के बीच सेक्स की.

डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने इस दिशा में बॉलीवुड की ओर से पहला कदम उठा दिया है. उनकी अगली फिल्म "लव गेम्स" की लीड कास्ट पत्रलेखा, गौरव अरोड़ा और तारा अलिशा बेरी के बीच थ्रीसम सीन फिल्माया गया है. यानी सेक्स में एक्स्पेरिमेंट को उन्होंने फिल्म में जगह दी है. हालांकि महेश भट्ट मानते हैं कि भारत में दर्शकों का सिनेमा को लेकर नजरिया बदला है और फंतासी ने अहम जगह पा ली है. भट्ट कहते हैं, "यह कंटेंट अब घरों में जा रहा है. हमने फिल्म में आईना दिखाने का काम किया है. यह सेक्स संबंधी ऐसी फंतासी है जिनसे लोग मुंह नहीं मोड़ सकते. जब हाऊस ऑफ कार्ड्स में व्हाइट हाउस में थ्रीसम दिखाया जा सकता है तो लव गेम्स में क्या दिक्कत है."

यह भी पढ़ें: ऐसे बनेगी सुपरहिट सेक्स कॉमेडी

3-some2-650_040416012551.jpg
फिल्म लव गेम्स

यही नहीं, संजय शर्मा की फिल्म 'इश्क जुनून' भी कुछ ऐसे ही मसाले से भरी है. इसमें भी थ्रीसम का खेल है. इसमें नए नवेले राजबीर सिंह, दिव्या सिंह और अक्षय रंगशाही नजर आएंगे. बेशक इन फिल्मों के नेपथ्य में इश्क और बदले की कहानियां हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब बॉलीवुड में सेक्स इस तरह की फंतासी के रूप में खुलकर सामने आएगा.

यह भी पढ़ें: जानिए इरॉटिक फिल्मों में कौन करता है काम

3-some3-650_040416012639.jpg
फिल्म इश्क जुनून

बॉलीवुड का इस बात को अपने जेहन में जरूर रखना चाहिए कि कोई भी चीज दर्शक तभी देखता है जब वह एक्सक्लूसिव हो और जिसके साथ कोई सॉलिड कहानी हो. सिर्फ न्यूडिटी या खोखली उत्तेजना परोसने के लिए इस तरह के कदमों को कभी सराहा नहीं गया है, जिसकी मिसाल महेश भट्ट की 1974 की डेब्यू फिल्म मंजिलें और भी हैं. जिसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ था.

यह भी पढ़ें: एडल्ट कॉमेडी यानी सेंसर बोर्ड का पापमुक्ति अभियान

हॉलीवुड की थ्रीसम विषय पर आधारित लोकप्रिय फिल्में

अगर बात हॉलीवुड की करें तो यहां थ्रीसम पर कई बेहतरीन विषय आधारित फिल्में बन चुकी हैं. जिनमें जोरदार कहानी और संबंधों की जटिलताओं के जरिये इस फंतासी को दिखाया और पिरोया गया है. थ्रीसम को लेकर हॉलीवुड की वाइल्ड थिंग्स (1998), ड्रीमर्स (2003), विकी क्रिस्टीना बार्सिलोना (2008), सैवेजेस (2012), और ऑन द रोड (2012) काफी फेमस हैं.यह देखना दिलचस्प रहेगा कि बॉलीवुड इस ट्रेंड को कितनी गंभीरता से आगे लेकर जाता है और दर्शकों से उसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है क्योंकि समय ही बताएगा कि यह गंभीर प्रयास है या फिर फिल्म को आगे ले जाने की कोशिश भर?

लेखक

नरेंद्र सैनी नरेंद्र सैनी @narender.saini

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सहायक संपादक हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय