New

होम -> सिनेमा

 |  एक अलग नज़रिया  |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 08 अक्टूबर, 2021 02:18 PM
ज्योति गुप्ता
ज्योति गुप्ता
  @jyoti.gupta.01
  • Total Shares

जब दो लोग रिश्ते में जुड़ते हैं तो वे अलग होने की बात तो दिमाग में सोचते भी नहीं हैं. हमारे देश में वैसे भी शादियां सात जन्मों का बंधन मानी जाती है. हालांकि कभी-कभी हालात ऐसे बन जाते हैं कि जोड़े अलग हो जाते हैं. जब रिश्ता टूटता है तो तकलीफ दोनों को होती है. जब रिश्ता इतना रोमैंटिक तरीके से शुरु हुआ हो और अंत इतना दर्दनाक हो तो किसी को भी दर्द तो होगा. हालांकि अब भारत में भी तलाक पहले की तुलना में कहीं ज्यादा होने लगे हैं लेकिन अभी भी पश्चिमी देशों की तुलना में तो कम ही हैं.

Nagarjuna, Naga Chaitanya: History of divorces and separations in the Akkineni Familyअक्किनेनी परिवार में अलगाव का है इतिहास

अगर बात करें बॉलीवुड और टॉलीवुड सेलेब की तो ऐसे कई कपल हैं जिनकी शादी टूटी है लेकिन आज हम अक्किनेनी परिवार (Akkineni Family) के रिश्तों के बारे में बात कर रहे हैं. आखिर ऐसा क्या है कि इस परिवार के रिश्ते टिकते नहीं हैं और टूट जाते हैं. हालांकि किसी भी फिल्मी परिवार के लिए यह कोई नई बात नहीं है लेकिन अक्किनेनी परिवार की सभी पीढ़ियां किसी न किसी तरह से तलाक के दर्द से गुज़र चुकी हैं. चलिए बताते हैं कि अक्किनेनी परिवार के किस-किस सदस्य को अलगाव के तकलीफ को झेलना पड़ा है.

Nagarjuna, Naga Chaitanya: History of divorces and separations in the Akkineni Familyनागार्जुन अक्किनेनी और लक्ष्मी दग्गुबाती का तलाक हो गया था

नागार्जुन अक्किनेनी और लक्ष्मी दग्गुबाती

सिलसिला नागार्जुन अक्किनेनी और लक्ष्मी दग्गुबाती के तलाक से शुरु हुआ. असल में सुपरस्टार नागार्जुन ने फरवरी 1984 में महान तेलुगु निर्माता डॉ. डी. रामनैडु की बेटी लक्ष्मी दग्गुबाती की बेटी से शादी की थी. नागा चैतन्य, लक्ष्मी और नागार्जुन के ही बेटे हैं. बेटे के जन्म के कुछ सालों बाद ही साल 1990 में दोनों का तलाक हो गया. इसके दो साल बाद नागार्जुन ने जून 1992 में अभिनेत्री अमला से शादी कर ली. शादी से पहले दोनों ने कई हिट फिल्मों में एक साथ काम किया था. इन दोनों के बेटे का नाम अखिल अक्किनेनी है जो तेलुगु फिल्मों के अभिनेता हैं.

कीर्ति रेड्डी और सुमंत

नागार्जुन के भतीजे का नाम सुमंत यारलागड्डा है. इन्होंने अगस्त 2004 में पूर्व अभिनेत्री कीर्ति रेड्डी से शादी की थी. हालांकि 2006 में ही सुमंत ने शांतिपूर्ण तरीके से कीर्ति रेड्डी को तलाक दे दिया था. इन दोनों ने परिवार की सहमति के साथ अंतरजातीय विवाह किया था. इनकी शादी दो सालों तक ही चल पाई. कीर्ति ने दोबारा शादी करने के बाद यूएसए में बस गईं लेकिन सुमंत सिंगल ही रहे.

सुप्रिया यारलागड्डा और चरण रेड्डी

सुमंत यारलागड्डा की बहन सुप्रिया यारलागड्डा भी सिंगल ही रहती हैं. कुछ वेब पोर्टलों की माने तो सुप्रिया की शादी के बारे में किसी को ज्यादा जानकारी नहीं है. वह कथित तौर पर अकेली ही रहती हैं क्योंकि चरण रेड्डी के साथ उनकी शादी नहीं टिक पाई. इन दोनों का भी परिवार की सहमति के साथ अंतरजातीय विवाह हुआ था.

Nagarjuna, Naga Chaitanya: History of divorces and separations in the Akkineni Familyएक साल बाद श्रिया ने अखिल के साथ अपनी शादी कैंसिल कर दी

अखिल अक्किनेनी और श्रिया भूपाल रेड्डी

अखिल अक्किनेनी की सगाई फैशन डिजाइनर श्रिया भूपाल रेड्डी के साथ हो चुकी थी. दोनों की शादी की तारीख भी तय हो चुकी थी लेकिन एक साल बाद श्रिया ने अखिल के साथ अपनी शादी कैंसिल कर दी.  इसके बाद श्रिया ने रेसिंग चैंपियन और हेल्थ केयर बिजनेसमैन अनिंदित रेड्डी से शादी कर ली. हालांकि अखिल अभी भी सिंगल हैं और टॉलीवुड में फिल्में करने में व्यस्त हैं. श्रिया, बिजनेस टाइकून जीवी कृष्णा रेड्डी की पोती हैं.

Nagarjuna, Naga Chaitanya: History of divorces and separations in the Akkineni Familyअब नागा चैतन्य और सामंथा का तलाक

नागा चैतन्य और सामंथा का तलाक

एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु ने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की थी. इनकी शादी 29 जनवरी 2017 को गोवा में हिंदू और ईसाई दोनों धर्मों से हुई थी. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई थी फिर प्यार हुआ था. उन्हें इंटरनेट पर जनता द्वारा #Chaysam के नाम से जाना जाता है. दोनों के नाम का हैशटैग काफी ट्रेंड हुआ था. इनकी जोड़ी लोगों को बहुत पसंद है. फैंस इनके तलाक की खबर सुनकर दुखी और हैरान हो गए. इन दोनों के बीच अनबन की खबरें काफी दिनों से सामने आ रही थीं. जिसके बाद दोनों ने हाल ही में संयुक्त बयान जारी कर अलग होने की घोषणा की. Nagarjuna, Naga Chaitanya: History of divorces and separations in the Akkineni Familyनागार्जुन अक्किनेनी की तरह इनके दोनों बेटों की शादी टूट गई

खैर, रिश्ते बनना और टूटना एक संयोग है. हम किसी को इसके लिए दोष नहीं दे सकते. कभी-कभी हालात इनते बिगड़ जाते हैं कि दो लोगों का साथ रहना मुश्किल हो जाता है. दो जोड़ों के बीच कभी कोई तीसरा कुछ कर भी नहीं सकता, वो बस थोड़ा-बहुत समझा ही सकता है. बाकी जिंदगी तो दोनों को साथ में ही बितानी होती है तो फैसला भी उनका ही होना चाहिए. अब अक्किनेनी परिवार के साथ इतनी परेशानी क्यों आ रही है? ये तो वही जाने क्योंकि तलाक होता है, अलगाव की वहज तो उन्हें ही पता होगी, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?

#अक्किनेनी परिवार, #सामंथा प्रभु, #नागा चैतन्य, Naga Chaitanya Samantha Prabhu Divorce, Akkineni Family Divorce, Nagarjuna

लेखक

ज्योति गुप्ता ज्योति गुप्ता @jyoti.gupta.01

लेखक इंडिया टुडे डि़जिटल में पत्रकार हैं. जिन्हें महिला और सामाजिक मुद्दों पर लिखने का शौक है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय