
- दिल्ली में सिख टैम्पो ड्राइवर से जुड़ी घटना पर इन 10 सवालों का जवाब कौन देगा? Read More
- सरफराज अहमद के खिलाफ बगावत पाकिस्तान का इतिहास दोहरा रही है! Read More
- दिल्ली में एक सिख की कटार चली, फिर पुलिस की लाठी और हुआ सियासी बवाल Read More
- RV 400 भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Micromax फोन वाली सफलता दोहरा सकती है! Read More
- इंग्लैंड का अफगानिस्तान पर हमला और बम बरसे राशिद खान पर Read More
- बिहार में बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीखने की जरूरत है Read More
- सिलेक्टर मौलाना, कप्तान हाफिज-ए-कुरान, पाकिस्तान टीम का तो अल्लाह ही मालिक Read More
- उबासी लेता कप्तान और हुक्का पीते खिलाड़ी, पाकिस्तान को मैच तो हारना ही था ! Read More
- ये बातें इशारा कर रही हैं कि अफगानिस्तान की टीम में सब ठीक नहीं है ! Read More
- वर्ल्डकप को लेकर केविन पीटरसन ने कई लोगों की नाराजगी को आवाज दे दी है Read More
- 'एक देश-एक चुनाव' में नफा कम नुकसान ज्यादा है Read More
- चेन्नई में बस की छत से गिरे छात्रों को प्रभु देवा का नमस्कार! Read More
- संजीव भट्ट की उम्र कैद में भी देखने वालों को मोदी ही दिख रहे हैं Read More
- पाकिस्तान क्या किसी भी टीम के लिए भारत को हरा पाना मुश्किल है Read More
- मोदी को शपथ लेते राहुल गांधी ने देखा, लेकिन बहुत-कुछ मिस भी किया Read More
- Salman Khan की फिटनेस उनके लिए जरूरी भी, मजबूरी भी Read More
- BJP की तरह कांग्रेस की भी नजर केरल के बाद बंगाल पर ही है Read More
- राहुल गांधी की लगातार फोन देखने की 'बीमारी' लाइलाज नहीं है Read More
- India vs Pakistan: इमरान खान ने टीम को 3 टिप्स दिए, खिलाड़ियों ने एक भी नहीं माने ! Read More
- KIA Seltos ह्युंडई क्रेटा की कमी को पूरा करती है Read More
Mirzapur 2 को लेकर 'गोलू गुप्ता' का एलान अगले सीजन की पूरी कहानी है!
मिर्ज़ापुर (Mirzapur) के बाद मिर्ज़ापुर सीजन 2 (Mirzapur 2) का इंतजार जनता को लंबे समय से है. आए रोज प्रमोशन के नाम पर एक से एक नए खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में जो खुलासा सीजन 1 में गोलू गुप्ता (Golu Gupta) का किरदार अदा करने वाली श्वेता त्रिपाठी शर्मा (Shweta Tripathi Sharma) और गुड्डू पंडित (Guddu Pandit) बने अली फजल (Ali Fazal) ने किया है वो खासा अहम है.
-
Total Shares
एक ऐसे समय में जब तमाम चीजें मुद्दा बन रही हों और तमाम मुद्दों को सवालों की भेंट चढ़ाया जा रहा हो आने वाले वक्त में लोग यही कहेंगे कि 2020 का सबसे बड़ा सवाल यही था कि आखिर मिज़ापुर का सीक्वल (Mirzapur) या ये कहें कि मिर्जापुर 2 (Mirzapur Season 2) कब आएगा? यूं तो OTT पर तमाम चीजें आईं और लोगों ने उन्हें देखा भी मगर जिन शोज़/ वेब सीरीज को लोगों द्वारा हाथों हाथ लिया गया उनमें निश्चित तौर पर मिर्जापुर का जिक्र होगा. इस बात में कोई शक नहीं है कि मिर्ज़ापुर के जितने भी एपिसोड्स आए उनमें इस बात का पूरा ख्याल रखा गया कि शो की यूएसपी और संस्पेंस दोनों बना रहे. शायद यही कारण भी है कि अगर आज भी आप मिर्जापुर देखने बैठेंगे तो इसे या तो पूरा खत्म करेंगे या फिर दूसरे दिन देखने के लिए सिर्फ दो या तीन एपिसोड्स छोड़ेंगे. अगर हम मिर्जापुर 1 (Mirzapur Season 1) को देखें तो पहला सीजन इस नोट के साथ खत्म किया गया था कि मुन्ना त्रिपाठी (Munna Tripathi) ने किंग ऑफ मिर्जापुर (King Of Mirzapur) बनने की लालच में पहले कालीन भइया (Kaleen Bhaiyya) का काम तमाम किया फिर गोलू गुप्ता (Golu Gupta), स्वीटी (Sweety), गुड्डू (Guddu Pandit) और बब्लू पंडित (Babloo Pandit) पर हमला किया और स्वीटी और बब्लू को मार दिया. अब जो सीजन आ रहा है इसमें इस घटना के आगे की कहानी है. माना जा रहा है कि मिर्जापुर 2, मिर्जापुर से भी अच्छा होगा और इसमें दर्शक को हर वो एलिमेंट मिलेगा जिसके लिए उसने अब तक इतना लंबा इंतेजार किया.
मिर्ज़ापुर 2 के पोस्टर में श्वेता त्रिपाठी शर्मा और अली फज़ल
मिर्जापुर 2 में दर्शकों को किस हद तक मज़ा आने वाला है गर जो इस बात को समझना हो तो हम शो में गोलू गुप्ता का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी शर्मा के ट्वीट देख सकते हैं. श्वेता ने मिर्जापुर टू का नया पोस्टर ट्वीट किया है. मिर्जापुर 2 के इस नए पोस्टर को अगर ध्यान से देखें तो इसका कैप्शन ही अपने आप में सारी बातें कह देता है. कैप्शन में लिखा है कि मिर्जापुर पर बड़ी बेटी न सही छोटी बेटी राज करेगी.
Mirzapur par badi beti na sahi, choti raj karegi. #Mirzapur2 pic.twitter.com/ohekI5gb53
— Shweta Tripathi Sharma (@battatawada) September 30, 2020
इसके अलावा श्वेता ने एक ट्वीट और किया है. इस ट्वीट में मिर्जापुर और मिर्जापुर 2 के दृश्य को मिलाकर एक पोस्टर बनाया गया है और कैप्शन दिया गया है. बब्लू की कसम
Bablu ki kasam pic.twitter.com/AKoyLwEJkz
— Shweta Tripathi Sharma (@battatawada) September 30, 2020
इस नए पोस्टर के अलावा इन दोनों कैप्शंस ने भी लोगों की बेचैनी को बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे यूजर्स है जो यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर मिर्जापुर का सीजन 2 कब आएगा?
Trailer to release kar do yaar, itta wait krwate hai kya????
— Ajit Mishra (@Ajit_Ajju0629) September 30, 2020
अब तक जो बातें हुईं हैं और मिर्जापुर 2 को लेकर जिस तरह के पोस्टर्स सामने आए हैं अगर उनपर गौर किया जाए तो मिलता है कि मिर्जापुर का सीजन 2 बदले का सीजन है, गैंगवार का सीजन है, दूसरे को गिराकर आगे निकलने का सीजन है. यानी इस बार जहां एक तरफ हम गोलू गुप्ता और गुड्डू पंडित को मुन्ना त्रिपाठी और कालीन भइया के लोगों से मोर्चा लेते देखेंगे तो वहीं साथ में हम उस केमिस्ट्री का भी आनंद लेंगे जो एक कलाकार के रूप में हमें अली फ़ज़ल और श्वेता त्रिपाठी शर्मा के बीच दिखाई दे रही है.
Ab 6th Oct ko hoga इंतज़ार khatam, भौकाल shuru! #Mirzapur2 pic.twitter.com/UpjLz4Dutg
— Shweta Tripathi Sharma (@battatawada) October 1, 2020
गौरतलब है कि जब से ये एहसास शो के निर्माता और निर्देशकों को हुआ है कि जनता किसी अन्य वेब सीरीज के मुकाबले मिर्जापुर 2 के इंतजार में बैठी है एक के बाद एक नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं और दर्शकों के कौतूहल जो रोज ही सातवें आसमान पर भेजा जा रहा है. चूंकि मिर्जापुर 2 का सारा दारोमदार अली फ़ज़ल और श्वेता त्रिपाठी शर्मा के अलावा दिव्येन्दु शर्मा के कंधों पर है तो माना ये भी जा रहा है कि सीजन 2 तभी हिट हो सकता है जब मिर्जापुर सीजन 1 के किरदारों के वर्चस्व से जनता को रू-ब-रू कराया जाए.
#JusticeForManishaValmiki #Mirzapur2 wale bat honi chahiye,No bakwass shedha result,
— Iamhaseebchauhan (@Iamhaseebchauh1) September 30, 2020
बहरहाल वो एक पक्ष जिसपर बात करना बहुत जरूरी है वो ये है कि चाहे वो अमेजन प्राइम हो या फिर मिर्जापुर सीजन 2 के निर्माता और निर्देशक सभी को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि सीजन 2 जल्द से जल्द आ जाए. दर्शक पोस्टर और टीजर देखकर बोर हो गया है और सीजन 2 के इंतेजार में है.
कहीं ऐसा न हो कि भविष्य में जब मिर्जापुर का सीजन 2 आए दर्शकों पर बोरियत कुछ इस हद तक हावी हो कि वो सीजन 2 देखना ही न पसंद करे जिससे शो से जुड़े लोगों को भारी नुकसान हो. बाक़ी एक दर्शक के रूप में हमें मिर्ज़ापुर के सीजन 2 से बहुत उम्मीदें हैं. हमारी ये उम्मीदें पूरी होती है या फिर इनके साथ धोखा होता है इन सभी सवालों के जवाब हमें समय देगा.
ये भी पढ़ें -
Mirzapur 2 के प्रमोशन में 'मिर्जापुर' की भद्द तो नहीं पिट गई?
KBC 12 का बहिष्कार और अमिताभ का विरोध करने वाले ये भी जान लें!
बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन का पर्दाफाश होने लगा है और बड़े चेहरे घिरने लगे हैं