
- दिल्ली में सिख टैम्पो ड्राइवर से जुड़ी घटना पर इन 10 सवालों का जवाब कौन देगा? Read More
- सरफराज अहमद के खिलाफ बगावत पाकिस्तान का इतिहास दोहरा रही है! Read More
- दिल्ली में एक सिख की कटार चली, फिर पुलिस की लाठी और हुआ सियासी बवाल Read More
- RV 400 भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Micromax फोन वाली सफलता दोहरा सकती है! Read More
- इंग्लैंड का अफगानिस्तान पर हमला और बम बरसे राशिद खान पर Read More
- बिहार में बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीखने की जरूरत है Read More
- सिलेक्टर मौलाना, कप्तान हाफिज-ए-कुरान, पाकिस्तान टीम का तो अल्लाह ही मालिक Read More
- उबासी लेता कप्तान और हुक्का पीते खिलाड़ी, पाकिस्तान को मैच तो हारना ही था ! Read More
- ये बातें इशारा कर रही हैं कि अफगानिस्तान की टीम में सब ठीक नहीं है ! Read More
- वर्ल्डकप को लेकर केविन पीटरसन ने कई लोगों की नाराजगी को आवाज दे दी है Read More
- 'एक देश-एक चुनाव' में नफा कम नुकसान ज्यादा है Read More
- चेन्नई में बस की छत से गिरे छात्रों को प्रभु देवा का नमस्कार! Read More
- संजीव भट्ट की उम्र कैद में भी देखने वालों को मोदी ही दिख रहे हैं Read More
- पाकिस्तान क्या किसी भी टीम के लिए भारत को हरा पाना मुश्किल है Read More
- मोदी को शपथ लेते राहुल गांधी ने देखा, लेकिन बहुत-कुछ मिस भी किया Read More
- Salman Khan की फिटनेस उनके लिए जरूरी भी, मजबूरी भी Read More
- BJP की तरह कांग्रेस की भी नजर केरल के बाद बंगाल पर ही है Read More
- राहुल गांधी की लगातार फोन देखने की 'बीमारी' लाइलाज नहीं है Read More
- India vs Pakistan: इमरान खान ने टीम को 3 टिप्स दिए, खिलाड़ियों ने एक भी नहीं माने ! Read More
- KIA Seltos ह्युंडई क्रेटा की कमी को पूरा करती है Read More
क्या इंजीनियरिंग से ज्यादा आसान था फिल्मों में आना ??
मैथ्स और साइंस पढ़कर सफल इंजीनियर बनने वाले हजारों लोग आपके सामने होंगे. लेकिन इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके सफल कलाकार बनने वाले लोग आपने शायद ही देखे हों. मिलिए बॉलीवुड के 10 कलाकारों से जो मेहनत करके इंजीनियर तो बन गए लेकिन पहचान बॉलीवुड में बनाई.
-
Total Shares
बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने '3 इडियट्स' को महज एक फिल्म समझकर उसकी सीख को इग्नोर कर दिया. लेकिन इंजीनियरिंग छोड़कर फोटोग्राफर बनने वाला फरहान कुरैशी (आर.माधवन) अकेला नहीं है. वो बात और है कि लोग उसकी तरह हिम्मत नहीं कर पाते. लेकिन जो कर जाते हैं वो अपनी जिंदगी बदल देते हैं. बॉलीवुड में भी कुछ ऐसे सितारे मौजूद हैं.
मैथ्स और साइंस पढ़कर सफल इंजीनियर बनने वाले हजारों लोग आपके सामने होंगे. लेकिन इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके सफल कलाकार बनने वाले लोग आपने शायद ही देखे हों. बॉलीवुड के ये कलाकार मेहनत करके इंजीनियर तो बन गए, लेकिन सुनी अपने मन की और इंजीनियरिंग छोड़ बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई.
1. आर माधवन
माधवन रील लाइफ के ही नहीं बल्कि रियल लाइफ के भी इंजीनियर हैं
3 इडियट्स में माधवन इंजीनियरिंग ही कर रहे थे. लेकिन ये सिर्फ रील लाइफ के इंजीनियर नहीं रियल लाइफ के भी हैं. माधवन ने कोलहापुर के राजाराम कॉलेज से इलैक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की है. लेकिन करियर के रूप में फिल्मों को चुना.
2. कादर खान
कादर खान ने सिर्फ इंजीनियरिंग की पढ़ाई ही नहीं की बल्कि इंजीनियर्स को पढ़ाया भी है
कादर खान यूं तो फिल्मों में अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन फिल्मों में आने से पहले वो एक इंजीनियर थे. मुंबई के इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स से उन्होंने इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिप्लोमा(MIE) लिया. और सिविल इंजीनियरिंग में स्पेशलाइजेशन किया. 1970-1975 तक सबू सिद्दीक इंजीनियरिंग कॉलेज में वो सिविल इंजीनियरिंग के टीचर भी रह चुके हैं. कॉलेज के एक एनवल फंक्शन में एक नाटक में परफॉर्म करते वक्त अभिनेता दिलीप कुमार ने उनमें छिपी प्रतिभा का पहचाना और अपनी अगली फिल्म के लिए उन्हें साइन कर लिया.
3. विक्की कौशल
इंजीनियरिंग करके विकी ऐसी एक्टिंग करते हैं सोचिए अगर उन्होंने एक्टिंग में डिग्री ली होती तो..
विक्की कौशल फिल्म 'मसान' से अपने अभिनय का जलवा दिखा रहे हैं. और उनके काम को देखकर यही लगता है कि उनका जन्म सिर्फ एक्टिंग के लिए ही हुआ है. लेकिन विक्की ने भी इंजीनियरिंग की ही पढ़ाई की है. मुंबई के राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से उन्होंने इंलेक्ट्रॉनिक्स एंड टैली कम्यूनिकेशन्स में इंजीनियरिंग की है. लेकिन इंजीनियरिंग की नौकरी उन्हें नीरस लगी क्योंकि सारे रंग को एक्टिंग में नजर आते थे.
4. सोनू सूद
सोनू सूद आज कहीं इलेक्ट्रिकल इंजीनियर होते
सोनू सूद ने बॉलीवुड में झंडे तो नहीं गाड़े, लेकिन उनकी शख्सियत ऐसी भी नहीं कि उन्हें इग्नोर किया जाए. हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में सोनू सक्रीय हैं. उन्होंने भी नागपुर के यशवंतराव चव्हाण कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पड़ाई की है. लेकिन एक्टिंग में करियर बनाने के लिए वो मुंबई आ गए.
5. कृति सैनॉन
कृति सेनन भी मैथ्स और साइंस के सवालों को हल कर चुकी हैं
आज कृति सैनॉन बॉलीवुड का चमकता सितारा हैं. लेकिन उन्हें देखकर लगता ही नहीं कि उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की होगी. कृति ने नॉएडा के जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन्स की डिग्री ली है. लेकिन इन्होंने भी इंजीनियरिंग की जॉब को बॉलीवुड के लिए छोड़ दिया.
6. सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत को इंजीनियरिंग करते हुए ही समझ आ गया था कि वो इसके लिए नहीं बने
सुशांत भी बॉलीवुड में एक के बाद एक अच्छी फिल्में देकर मंझ रहे हैं. अच्छे कलाकर तो वो हैं ही साथ ही ब्राइट स्टूडेंट भी रह चुके हैं. AIEE में सुशांत की 7वीं रैंक आई थी. और उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मेकैनिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की, लेकिन 3 साल के बाद छोड़ दी. और उसके बाद मुंबई कूच कर लिया.
7. तापसी पन्नू
तापसी पन्नू सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं
तापसी पन्नू भी काफी समय से बॉलीवुड में सक्रीय हैं और हर फिल्म में खुद को साबित करती आ रही हैं. तापसी ने दिल्ली के गुरू तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिग्री ली. 'पिंक' फिल्म करने से पहले तापसी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती थीं.
8. कार्तिक आर्यन-
कार्तिक आर्यन मुंबई पढ़ने आए थे
'प्यार का पंचनामा' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले कार्तिक आर्यन मुंबई हीरो बनने नहीं बल्कि पढ़ाई करने आए थे. नवी मुंबई के डी वाय पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बायोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग करते रहे और फिल्मों में हीरो बनने के सपने भी देखते रहे. और आखिरकार उन्हें ब्रेक मिल ही गया.
9. नागार्जुन
नागार्जुन ने तो विदेश से इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी
नागार्जुल ने बॉलीवुड में भी फिल्में की हैं लेकिन दक्षिण भारतीय फिल्मों के वो सुपर स्टार हैं. नागार्जुन फिल्मों में आने से पहले मिशिगन यूनिवर्सिटी से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.
10. शंकर महादेवन
शंकर महादेवन नें संगीत की भी शिक्षा ली और इंजीनियरिंग की भी
शंकर एक्टर तो नहीं लेकिन बॉलीवुड के संगीत जगत का जाना पहचाना नाम हैं. उन्होंने बचपन से संगीत सीखा, लेकिन तब संगीत को करियर के रूप में नहीं चुना जाता था इसलिेए उन्होंने मुंबई के रामराव अदिक इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री ली. और एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. लेकिन जब मन में संगीत हो तो फिर कंप्यूटर के कनेक्शन भी रास नहीं आते, ल्हाजा उन्होंने इंजीनियरिंग छो़ड़कर पूरी तरह से संगीत को ही समय दिया.
लोग कहते हैं कि इंजीनियरिंग करना काफी मुश्किल होता है. इसकी पढ़ाई में बहुत मेहनत करनी पढ़ती है. लेकिन इन सितारों को देखिए और बताइए कि क्या इन्होंने बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए मेहनत नहीं की होगी. क्या ज्यादा आसान है ये नहीं कहा जा सकता, लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि मेहनत अगर अपने पैशन की तरफ लगाई जाए तो सफल होने से कोई रोक नहीं सकता क्योंकि तब आपका दिल और दिमाग दोनों एक ही दिशा में काम करता है. इन्होंने भी अपने दिल की सुनी और सारी मेहनत अपने पैशन पर लगा दी, जो सफल भी हुई. वरना आज ये सभी कहीं न कहीं इंजीनियर होते और हम इनकी अभिनय और संगीत की प्रतिभा को कभी जान नहीं पाते.
ये भी पढ़ें-
'बधाई हो'... लेकिन जवान लड़के की मम्मी के प्रेग्नेंट होने पर सब खुश नहीं होते
क्यों बॉलीवुड को नहीं पता कि 40 के बाद की महिलाओं के साथ क्या करना है..
आपकी राय