'शेरशाह' में सिद्धार्थ मल्होत्रा की तारीफों के बीच कियारा आडवाणी के साथ अन्याय हो गया
शेरशाह में कियारा, सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट डिंपल के किरदार में हैं. हालांकि फिल्म सफलता का पूरा क्रेडिट सिद्धार्थ के हिस्से जा रहा है. वे मुख्य भूमिका में हैं लेकिन कियारा का प्रभावशाली काम किसी मायने में कमजोर नहीं है.
-
Total Shares
कियारा आडवाणी खूबसूरत हैं, अभिनय अच्छा करती हैं और सफल भी हैं. तीनों खूबियों के बावजूद बॉलीवुड अभिनेत्रियों की कतार में वो सामने नजर नहीं आतीं. उन्हें लेकर शोर भी उतना नहीं दिखता जो कतार में सबसे आगे खड़ी हीरोइनों के इर्द गिर्द है. पर शोर के ना होने का मतलब यह नहीं कि कोई और वहां है ही नहीं. कियारा का शोर भले ना हो मगर वे बहुत मजबूती से आगे बढ़ रही हैं. हालांकि उनकी प्रतिभा और सक्सेस रेट देखकर उनकी स्पीड पर हैरानी होती है. कियारा को बॉलीवुड में पांच साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. सबसे पहले साक्षी सिंह के किरदार में एमएस धोनी द एंटीओड स्टोरी में नजर आई थीं. अच्छी दिखी थीं और उन्होंने अपने हिस्से का काम भी ठीक किया जबकि फिल्म में उनके लिए करने को कुछ था भी नहीं. पर दूसरी फिल्म पाने में उन्हें काफी वक्त लगा. इतना वक्त क्यों लगा पता नहीं. मगर वे दो साल बाद नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरीज में दिखीं. जबरदस्त सुर्खियां हासिल की.
लस्ट स्टोरीज में चार अलग-अलग कहानियां थीं जिन्हें चार दिग्गज निर्देशकों ने किया था. कियारा, विक्की कौशल की पत्नी मेघा के किरदार में थीं. उनके पार्ट का निर्देशन करण जौहर ने किया था. इस पार्ट की चर्चा बाइब्रेटर सीन की वजह से भी हुई थी. सीन संस्कारी परिवार की बहू मेघा (कियारा आडवाणी) पर फिल्माया गया था. सीन पर विवाद भी हुए ये अलग बात है. मगर कियारा ने अपना किरदार 100 प्रतिशत बेहतर ढंग से किया. हकीकत में देखा जाए तो लस्ट स्टोरीज के बाद कियारा की निकल पड़ी. इसके बाद उन्होंने एक पर एक फ़िल्में दीं जिनके बीच लंबा गैप नहीं था. कबीर सिंह, गुड न्यूज, लक्ष्मी, इंदू की जवानी आईं. बड़े सितारों के बावजूद कियारा ने खुद को भीड़ से अलग करने में कामयाबी हासिल की. फिलहाल शेरशाह की वजह से सुर्ख़ियों में हैं.

शेरशाह में कियारा, सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट डिंपल के किरदार में हैं. हालांकि फिल्म सफलता का पूरा क्रेडिट सिद्धार्थ के हिस्से जा रहा है. वे मुख्य भूमिका में हैं लेकिन कियारा का प्रभावशाली काम किसी मायने में कमजोर नहीं है. इसका सबूत पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर शेरशाह, विक्रम बत्रा और कियारा से जुड़े ट्रेंड में देखा जा सकता है. इंटरनेट पर शेरशाह के लिए कियारा को अलग तरह का प्यार मिल रहा है. बच्चे उन्हें कॉपी कर रहे हैं. और डिंपल से जुड़ी खबरों में कियारा का चेहरा इस्तेमाल हो रहा है. ये साफ़ इशारा है कि कियारा ने लोगों को जबरदस्त प्रभावित किया है. प्रचार मशीनरी की वजह से भले ही उन्हें थोड़ा कम श्रेय मिल रहा हो, मगर शेरशाह के जरिए उन्होंने लोगों के दिल में खुद के लिए ख़ास जगह बनाई है.
उनका काम उन्हें बॉलीवुड की फ्रंट लाइन में खड़ा करता है. हिंदी में आलिया भट्ट से कम समय बिताने के बावजूद वो उनके समकक्ष खड़ी नजर आती हैं. उनके पास अब बड़े बड़े और एक से ज्यादा प्रोजेक्ट हैं. हिंदी में उनके पास भूल भुलैया 2, जुग जुग जियो, मिस्टर लेले जैसी फ़िल्में हैं तो तेलुगू में भी राम चरण तेजा जैसे सुपरस्टार के अपोजिट फ़िल्म है. कियारा तेजा के साथ RC15 है. RC15 पैन इंडिया मूवी है और इसे हिंदी में भी लाने की चर्चाएं हैं. कियारा ने इससे पहले भी तेलुगू में कई फ़िल्में की हैं.
साफ़ दिख रहा है कि कियारा ने बॉलीवुड में मुकाम बनाने के लिए एक कदम और मजबूती से आगे बढ़ा दिया है. शेरशाह कियारा के प्रति भरोसे को और बढ़ाता है. हमेशा याद रखिए, शेरशाह सिर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म नहीं है. कियारा को भी श्रेय देना उनके धैर्य और मेहनत को सम्मान देना होगा.

आपकी राय