New

होम -> सिनेमा

 |  एक अलग नज़रिया  |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 10 दिसम्बर, 2021 02:28 PM
ज्योति गुप्ता
ज्योति गुप्ता
  @jyoti.gupta.01
  • Total Shares

कैटरीना कैफ (katrina kaif) पति विकी कौशल (vicky kaush) से 5 साल बड़ी हैं. भारतीय समाज में आमतौर पर पति-पत्नी के बीच 5 साल उम्र का फासला अच्छा (ideal age gap in husband wife) माना जाता. बस शर्त यह होती है कि उम्र में लड़का बड़ा होना चाहिए, लड़की नहीं. अब अगर आप इस हिसाब देखेंगे तब तो विकी-कैटरीना के मामले में एज गैप (Katrina Kaif Vicky Kaushal age gap) उल्टा है, लेकिन इससे क्या फर्क पड़ता है क्योंकि दोनों के बीच उम्र का फासला तो अब भी आदर्श ही है. अब चाहें विकी बड़े हों या कैटरीना, दोनों के बीच उम्र वाली समझदारी तो वही होगी.

दरअसल, कैटरीना 38 साल की और उनके पति विक्की कौशल 33 साल के हैं. दोनों की शादी 09 दिसंबर को सवाई माधोपुर महल में  संपन्न हुई. इस शादी को लेकर जहां कई लोग उल्टे-सीधे कमेंट कर रहे थे वहीं बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने इनकी तारीफ की. कंगना ने दोनों के बीच उम्र के इस अंतर को एक अच्छा कदम बताया है. कंगना का कहना है कि अब बॉलीवुड की सफल और बड़ी अभिनेत्रियां अपने से उम्र में छोटे अभिनेताओं से शादी करके रूढ़िबद्ध धारणा को तोड़ रही हैं.

Katrina Kaif wedding,  katrina marriage, vicky kaushal, Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding, Katrina Kaif ageपति से बड़ी उम्र की लड़कियों को लोग उसकी मां कहकर ताना मारते हैं

कंगना ने लिखा है कि 'बड़े होते हुए हमने कई ऐसी कहानियां सुनीं कि अमीर पुरुषों ने छोटी उम्र की लड़की से शादी की. जब एक महिला अपने पति से ज्यादा सफल हो तो उसे स्वीकार नहीं किया जाता. कम उम्र के लड़के से शादी करना तो छोड़ो महिलाएं तो एक उम्र के बाद शादी करने के बारे में सोच ही नहीं पाती थीं. अब यह देखकर अच्छा लग रहा है कि बॉलीवुड की अमीर और सफल महिलाएं लिंग से जुड़ी सोच को बदलते हुए इस रूढ़ीवादी सोच को तोड़ रही हैं. कंगना के कहने का मतलब साफ है कि अब समाज के लोगों को बड़ी उम्र की बहू और पति से अधिक सफल महिला अपना लेना चाहिए.'

आखिर लोग क्यों चाहते हैं कि पति की उम्र होने वाली पत्नी से बड़ी हो? इसलिए ना ताकि दोनों एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझ हुए जिंदगी में आगे बढ़ सकें. पत्नी उम्र में बड़े पति के अनुभव से सीख सके और पति उम्र में छोटी पत्नी के नजरिए से लाभ ले सके. हालांकि जहां प्यार होता है वहां उम्र का अंतर मायने नहीं रखता लेकिन लोग चाहते यही हैं कि लड़की की उम्र लड़के से छोटी हो. मान लीजिए इसके उलट अगर लड़की अपने पति से बड़ी हुई तब भी दोनों समान अनुभव एक-दूसरे के साथ शेयर कर कर सकते हैं.

दरअसल, हमारे समाज में पति और पत्नी के बीच ज्यादा उम्र का अंतर आज भी टैबू ही माना जाता है. यह बातें तब और ज्यादा हावी हो जाती हैं जब लड़की अपने पति से उम्र में बड़ी होती हो. असल में पति से बड़ी उम्र की लड़कियों को लोग उसकी 'मां' कहकर ताना मारने लगते हैं. आज भी समाज में लोग इस बात को स्वीकार नहीं कर पाते कि दुल्हन अपने दूल्हे से उम्र में बड़ी हो. ऐसा होने पर उनकी इज्जत पर बात आ जाती है. जबकि शादी में उम्र के फासले को लेकर विज्ञान कुछ और ही कहता है.

कहने को तो भले ही यह कहा जाता है कि एज इज जस्ट ए नंबर लेकिन हमारे रिश्तों में उम्र का अंतर असर डाल सकता है. विज्ञान का कहना है कि अगर पति-पत्नी के बीच उम्र का फासला कम है तब तो उनकी जिंदगी में ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता लेकिन अगर एज गैप बहुत अधिक है तो रिश्तों में दरार आने की सम्भावना बढ़ जाती है. अटलांटा के एमोरी विश्वविद्यालय में किए गए अध्ययन के अनुसार, जिन कपल में 5 साल अंतर होता है उनके बीच तलाक होने की संभावना 18 प्रतिशत होती है.

वहीं जिस पति-पत्नी में 10 साल का अंतर होता है उनकी शादी टूटने की संभावना 39 प्रतिशत बढ़ जाती है. जबकि 20 साल के अंतर वाले दंपति में तलाक होने संभावना 95 प्रतिशत तक मानी गई है जो सबसे अधिक है. इस हिसाब से कैटरीना का विकी से 5 साल बड़ा होना बहुत ही अच्छा है. पति बड़ा हो या पत्नी उम्र का फासला एकदम परफेक्ट है. इसका जेंडर से कोई लेना-देना नहीं है.

यह रिसर्च कहती है कि शादी के बाद जिन पति-पत्नी का पहला बच्चा हो जाता है उनमें नि:संतान दंपतियों के मुकाबले तलाक होने की संभावना 59 प्रतिशत कम हो जाती है. वहीं जो दंपत्ति दो साल तक साथ रहे हैं उनमें तलाक की संभावना 43 प्रतिशत कम होती है और जो जोड़े 10 साल तक साथ रह लेते हैं उनके अलग होने की संभावना 94 प्रतिशत तक कम हो जाती है.

कुछ फैक्ट से समझिए कि क्यों जोड़ों में उम्र अंतर जरूरी है-

लोगों का मानना है कि लड़कियां जल्दी उम्रदराज दिखाई देने लगती हैं, इसलिए शादी के लिए लड़के की उम्र लड़की से अधिक होनी चाहिए.

लड़कों में 26 की उम्र में जिम्मेदारी आती है जबकि लड़कियां को यह एहसास पांच साल पहले ही हो जाता है. इसलिए अगर लड़का उम्र में बड़ा हुआ तो वह अपनी जिम्मेदारी को समझ पाएगा.

अगर लड़का-लड़की दोनों की उम्र एक समान है तो जिम्मेदारी वाला एहससा मिस हो जाएगा और दोनों को ही परेशान होना पड़ेगा. वहीं समान उम्र होने से सम्मान कमी देखी जाती है.

अगर जोड़ों के बीच एज गैप होगा तो वे दोनों सामने वाले के फैसले का सम्मान करेंगे और एक-दूसरे को सहयोग भी करेंगे. एक समान  सोच ना मिलने की वजह से दोनों के बीच टकराव जल्दी होता है. 

दोनों के बीज उम्र का फासला होने पर अट्रैक्शन बना रहता है जिससे दोनों के बीच प्यार मजबूत होता है. वहीं बायोलॉजिकल रूप में अगर पुरुष की उम्र महिला से ज्यादा होती है तो इसे अच्छा माना जाता है.

ये सारी बातें यही बताती हैं कि अगर जोड़ों में उम्र का फासला होना आदर्श माना जाता है तो विकी और कैटरीना की जोड़ी इस कसौटी पर एकदम खरी उतरती है. अब भले ही कैटरीना उम्र में बड़ी हैं लेकिन दोनों में उम्र का फासला तो उतना ही है जितना समाज को चाहिए...कैटरीना उम्र में बड़ी भी हैं लोगों की समझदारी वाली बात भी कवर हो जा रही है. कैटरीना कैफ और विकी कौशल की जोड़ी बनी रहे, हमारी तो बस यही दुआ है.   

#कैटरीना कैफ, #विक्की कौशल, #कैटरीना कैफ की शादी, Katrina Kaif Vicky Kaushal Age Gap, Katrina Kaif Wedding, Katrina Kaif Husband Vicky Kaushal

लेखक

ज्योति गुप्ता ज्योति गुप्ता @jyoti.gupta.01

लेखक इंडिया टुडे डि़जिटल में पत्रकार हैं. जिन्हें महिला और सामाजिक मुद्दों पर लिखने का शौक है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय