कैटरीना ने शादी में सलमान खान-रणबीर कपूर को नहीं बुलाया, कुछ लोगों का कलेजा क्यों फुंक रहा है?
कैटरीना के एक्स की लिस्ट गिनाने के बाद कुछ लोगों को इस बात से दिक्कत है कि उन्होंने अपनी शादी में भाई सलमान खान और लाडले रणबीर कपूर नहीं बुलाया है. लोगों के लिए यह एक गंभीर विषय है कि आखिर कैटरीना ने ऐसा क्यों किया? वो ऐसा कैसे कर सकती हैं? हम उनसे पूछना चाहते हैं कि, कौन सा मारे आपने अपनी एक्स को अपनी शादी में बुलाया था?
-
Total Shares
कैटरीना कैफ की शादी विकी कौशल संग (Vicky Kaushal Katrina Kaif wedding) होने वाली है. दोनों की रॉयल वेडिंग की चर्चा के साथ चटपटी खबरों का बाजार भी गर्म है. सेलिब्रिटी के साथ यही तो नाइंसाफी होती है कि वे लाख जतन कर लें फिर भी उनकी जिंदगी से जुड़ा कोई भी खास पल निजी नहीं होता.
शायद यही वजह है कि कैटरीना और विकी शादी की खबरों को सरेआम नहीं करना चाहते थे, लेकिन जनाब अब इश्क और मुश्क भी कहीं भला आजतक छिपा है? वैसे शादी राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में 7, 8 और 9 दिसंबर को संपन्न होगी.
कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी सुर्खियों में है
देखने में आ रहा है कि कैटरीना की शादी में लोगों को कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी दिख रही है, जैसे कैटरीना ने खुद इन लोगों को पर्सनली तौर पर अपनी शादी में ताक-झांक करने का न्योता दिया है. इन लोगों ने तो पहले ये खोजा कि कैटरीना का अफेयर किसके साथ रहा, लोगों ने यहां तक गिना दिए कि कैटरीना के कितने प्रेमी रहे हैं. कैटरीना के एक्स की लिस्ट गिनाने के बाद कुछ लोगों को इस बात से दिक्कत है कि उन्होंने अपनी शादी में भाई सलमान खान और लाडले रणबीर कपूर नहीं बुलाया है. लोगों के लिए यह एक गंभीर विषय है कि आखिर कैटरीना ने ऐसा क्यों किया? वो ऐसा कैसे कर सकती हैं?
हम उनसे पूछना चाहते हैं कि, कौन सा मारे आपने अपनी एक्स को अपनी शादी में बुलाया था? बुलाने की बात को छोड़िए आपने तो उनके बारे में अपने जीनव साथी को बताया भी नहीं होगा. हम भारतीय बहुत टची होते हैं अगर एक्स ने गलती से अपनी शादी का न्योता दे भी दिया तो भले कार्ड को 75 बार देख लें लेकिन शादी में जाएंगे नहीं. बस दूर से ही शुभकामना दे देंगे और दिलजले टाइप गाने सुनकर गम में थोड़े आंसू बहा लेंगे.
अच्छा यह बताइए, क्या आप चाहेंगे कि आपके पार्टनर का एक्स आपका शादी में आए? अरे पार्टनर के एक्स को इनवाइट करना तो छोड़िए अगर आपको पता लग जाए कि आपकी पत्नी की कोई पास्ट भी था तो 2 मिनत नहीं लगेंगे उसे जज करने में, भले ही आपको अपनी गर्लफ्रेंड्स के नाम भी याद ना हों.
ठहरिए, हम बस पुरुषों के लिए ऐसा नहीं बोल रहे हैं, अगर दुल्हन को भी पता लग जाए कि उसके पति की पूर्व प्रेमिका शादी में मौजूद है तो भले ही वह उस समय कुछ ना बोले और साथ में शायद फोटो भी खिचा ले, लेकिन बाद में दांत पीसकर पति से बदला जरूर ले लेगी. तो जब आप अपनी ही शादी में अपने ही एक्स को नहीं बुला सकते तो फिर कैटरीना से यह उम्मीद क्यों पाल रहे हैं? होंगे सलमान खान और रणबीर कपूर आपके लिए बड़े हीरो लेकिन कैटरीना की भी तो अपनी भावनाएं हैं.
होने को तो यह भी हो सकता है कि आने वाले दिनों में कैटरीना सलमान और रणबीर दोनों एक्टर्स को बुला भी लें क्योंकि वे बहुत प्रोफेशनल हैं. यह भी हो सकता है कि शादी कोई प्रोफेशनल काम तो है नहीं, यह तो जिंदगी की नीजि पल है तो शायद ना भी बुलाएं, तब तक लोगों को सब्र करना चाहिए और अपने पेट का पानी बचाकर रखना चाहिए वरना खाना हजम नहीं होगा. वैसे भी उनकी शादी है तो फैसला भी उनका ही होगा.
लोगों का यह कहना है कि ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर के साथ कैटरीना ने जग्गा जासूस की शूटिंग की थी और इंटरव्यू भी किया था. वहीं वे सलमान खान के साथ टाइगर 3 की शूटिंग भी कर रही हैं. तो फिर शादी में बुलाने से क्या दिक्कत होगी? बस यह समझ लीजिए कि एक ही इंडस्ट्री में हैं तो काम तो करना पड़ेगा लेकिन शादी में भी बुलाना पड़ा, यह कहीं नहीं लिखा है.
कैटरीना को ताना मारने वाले समझ जाएं कि आज के जमाने में शादी से पहले प्रेम प्रसंग में पड़ना, ब्रेकअप होना, रिलेशनशिप में रहना कितनी सामान्य बात है. कौन इंसान है जो प्यार में नहीं पड़ता, किसका एक्स नहीं होता, किसका ब्वॉयफ्रेंड नहीं होता, किसकी गर्लफ्रेंड नहीं होती? ऐसा जरूरी तो नहीं कि हर रिलेशनशिप की मंजिल शादी ही होती है, कई लोगों में नहीं बनती तो वे अलग हो जाते हैं.
जिसके साथ आप जिंदगी नहीं बिता सकते उसके साथ बस नाम का रिश्ता रखने का क्या मतलब है? अगर रिलेशनशिप में आने के बाद लगता है कि समाने वाला इंसान आपके लिए सही नहीं है तो लोग अलग हो जाते हैं. वैसे इल्जाम को लोगों ने कैटरीना पर ऐसा लगाए जैसे वो रिलेशनशिप में अकेले ही थीं और गलती भी उनकी अकेले की थी. क्या रणबीर कूपर की पहले गर्लफ्रेंड्स नहीं रहीं, क्या सलमान खान का नाम पहले किसी अभिनेत्री के साथ नहीं जुड़ा...तो फिर?
असल में लोगों ने मॉडर्न कपड़े को पहन लिए लेकिन सोच आज भी वही है, इनकी नजर में चाहें चाहें सेलिब्रेटी हो या आम लड़की, दोषी वही है. अफसोस, लोग भूल जाते हैं कि वे जिसके बारे में बोल रहे हैं, जिसे जज कर रहे हैं वह कैटरीना कैफ हैं, जिसपर ऐसे लोगों की बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता. यह उनकी जिंदगी है और उनका फैसला है जिसने विकी कौशल को चुना है.
तो अब जब शादी कैटरीना कैफ और विकी कौशल की है तो फैसला भी उनका ही रहने दीजिए ना...वैस सुनने में यह भी आया कि दोनों कोर्ट मैरिज (Vicky Kaushal Katrina Kaif court wedding) कर सकते हैं. फैंस तो उनकी शादी से खुश हैं लेकिन आप अपना कलेजा क्यों फुंक रहे हैं?

आपकी राय