New

होम -> सिनेमा

 |  7-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 22 फरवरी, 2023 06:55 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

जावेद अख्तर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. देश ही नहीं पूरी दुनिया में उनको जाना जाता है. उनकी ख्याति सीमाओं से परे दुश्मन मुल्क में भी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. खासकर पड़ोसी देश पाकिस्तान में, जहां लोग उनके लिखे गानों के मुरीद हैं. क्या खास क्या आम, वहां हर कोई उनकी इज्जत करता है. लेकिन हिंदुस्तान में उनकी छवि थोड़ी अलग है. लोग उनकी क्रिएटिविटी को सलाम तो करते हैं, लेकिन उनके विचारों का सम्मान कई लोग नहीं करते. ऐसे लोग उनकी सोच को हिंदू विरोधी मानते हैं. लेकिन बीते दिनों पाकिस्तान में जावेद साहब ने जो कुछ कहा, उसके बाद उनकी छवि हिंदुस्तान में पूरी तरह से बदल गई है. उनके समर्थक तो छोड़िए दुश्मन तक उनकी तारीफ कर रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान में 'आग' लगी हुई है. वहां लोग सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटी भी इसके खिलाफ लिख रहे हैं.

आइए सबसे पहले ये जान लेते हैं कि जावेद अख्तर ने कहा क्या है? दरअसल, बॉलीवुड के मशहूर गीतकार पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित 'फैज फेस्टिवल-2023' में शरीक होने पहुंचे थे. यहां उनके लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. हर जगह उनको पर्याप्त सम्मान मिल रहा था. एक जगह तो उनके सम्मान में पाक के मशहूर सिंगर अली जफर को घुटने के बल बैठकर गाने गाते हुए देखा गया. इतना ही नहीं कई लड़के और लड़कियां जावेद साहब के कदमों के पास बैठे हुए थे. इसके बाद एक दूसरे कार्यक्रम में उनसे एक महिला ने पूछा, ''जावेद साहब क्या आप हिंदुस्तान जाकर वहां के लोगों को बताते हैं कि पाकिस्तान बड़ा फ्रेंडली, लविंग और पॉजिटिव मुल्क है. हम बम नहीं मारते, फूल भी पहनाते हैं और प्यार भी करते हैं?'' इस सवाल को सुनने के बाद जावेद ने जो जवाब दिया, उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. लेकिन उनकी हर बात तालियां जरूर बजी थी.

Javed Akhtar in Pakistanजावेद अख्तर के पाकिस्तानी दौर के बाद हिंदुस्तान में उनकी इमेज बदल गई है.

जावेद अख्तर ने बड़े बेबाकी से कहा, ''हमने तो नुसरत और मेहदी हसन के बड़े-बड़े फंक्शन किए. लेकिन आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ, तो हकीकत ये है. चलिए अब हम एक दूसरे पर इल्जाम ना दें, अहम बात ये है आजकल जो फिजा इतनी गरम है, वो कम होनी चाहिए. हम तो बंबई के लोग हैं. हमने देखा हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था. वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, और ना ही इजिप्ट से आए थे. वो लोग आपके मुल्क में अभी भी घूम रहे हैं. तो ये शिकायत अगर हर हिंदुस्तानी के दिल में है तो, आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.'' उनकी इस बात पर हिंदुस्तान में जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है. लेकिन पाकिस्तान की कई हस्तियों सहित आवाम को बहुत बुरी लगी है. ये लोग उनके भारत वापस आने के बाद उन पर निशाना साध रहे हैं. आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने भारत में अपना नंबर बढ़ाने के लिए ऐसा कहा है.

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी लिख रहे हैं कि हमने खुले बाहों से उनका स्वागत किया. हमने उनकी इज्जत में तालियां बजाई. उनके गाने गाए. लेकिन उनसे उम्मीद नहीं थी कि वो इस तरह से हमारे मुल्क के बारे में कहकर चले जाएंगे. पाकिस्तानी एक्ट्रेस मिशी खान ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है, ''दूध में मक्खी डालकर नहीं देनी चाहिए. आप हमारे मेहमान थे और कोई सेंस होती है. मौका देखकर बात होनी चाहिए. आपने वापसी की परवाह ज्यादा की और ये शोशा छोड़ा ताकि वहां आपकी तारीफ हो. निहायत घटिया बात की. आपसे ये उम्मीद नहीं थी. अफसोस.'' वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं, ''फैज फेस्टिवल में शिरकत करने वाले जावेद अख्तर से मेरा सवाल है कि यदि मुंबई हमले के आरोपी पाकिस्तान में घूम रहे हैं, तो अजमल सहित जिन लोगों को फांसी दी गई, वो लोग कौन थे. आप एक फेस्टिवल में शिरकत करने आए, लेकिन गड़े मुर्दे उखाड़ कर चले गए.''

पाकिस्तानी एक्टर एजाज असलम ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''श्रीमान जावेद अख्तर क्या आप कश्मीर मुद्दे पर कुछ प्रकाश डालना चाहेंगे? यदि आपको पाकिस्तान से इतनी नफरत है तो आपको यहां नहीं आना चाहिए था. आपकी इन बातों को सुनने के बाद यदि हम आपको सुरक्षित वापस जाने दे रहे हैं, तो समझिए कि यह आपकी बकवास बातों का जवाब है.'' इससे पहले सिंगर अली जफर ने इंस्टाग्राम पर जावेद साहब के लिए गाए अपने गाने को शेयर करते हुए लिखा था, ''उनकी मेज़बानी करना सम्मान की बात है. मैंने हमेशा इस बात पर यकीन किया है कि कला और संगती सीमाओं के पार जाती है और ये लोगों को साथ लाने का सबसे अच्छा तरीका है. प्यार ही शांति का इकलौता रास्ता है. आपकी मौजदूगी के लिए शुक्रिया जावेद अख्तर साहब. शुक्रिया फैज़ साहब हमें जोड़े रखने के लिए.'' लेकिन अली के इस पोस्ट पर पाकिस्तान के लोगों की बहुत कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

इंस्टाग्राम अली जफर के वीडियो पर आइरा सईद ने लिखा है, ''सलाम, आशा करती हूं कि आप सलामत होंगे. मैंने आपकी वीडियो देखी और फैज फेस्टिवल में जावेद अख्तर को बोलते हुए भी सुना. इस वीडियो को देखने के बाद मेरे मन में सवाल आ रहा है कि आपने जिस व्यक्ति को घर बुलाकर इतना सम्मान और प्यार दिया, उसके लिए गाना गाया, उसने इसके बदले में आपके देश को क्या दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादी है. भारत पर हमला करते हैं. यहां शांति नहीं है. हम लता मंगेशकर के लिए समारोह नहीं आयोजित करते हैं. हम इनको इतना सम्मान देते हैं. लेकिन जावेद अख्तर को ये सब कहते हुए सुनकर बहुत दुख हुआ है. मुझे लगता है कि आपको भी इस पर विचार करना चाहिए. यदि पाकिस्तान है, तो हम सभी हैं. कोई हमारे ही मंच पर बैठकर हमारी जनता के सामने हमें आतंकी कहे तो ये हमें कभी मंजूर नहीं होना चाहिए. जो आपको इज्जत दे आप उसे दें.''

इधर भारत में जावेद अख्तर को हर वक्त भला बुरा कहने वाले लोग भी उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. कुछ दिन पहले तक उनको देशद्रोही साबित करने पर तुले ये लोग आज उन्हें शेर बोल रहे हैं, जो दुश्मन देश की माद में घुसकर उनको ललकार आया है. जावेद साहब की तारीफ करने वालों में सबसे ज्यादा हैरान करने वाला नाम अभिनेत्री कंगना रनौत का है. कंगना का उनके साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है. यह मामला कोर्ट में पहुंच चुका है. जावेद अख्तर ने मानहानी का केस किया है. इन सबके बावजूद कंगना ने उनकी जमकर तारीफ की है. अभिनेत्री ने ट्विटर पर उनका वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा है, ''जब मैं जावेद साहब की कविताएं सुनती हूं तो लगता था कि ये कैसी मां सरस्वती जी की इन पर इतनी कृपा है. लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में, तभी तो खुदाई होती है उनके साथ में. जय हिंद जावेद अख्तर साहब. घर में घुसकर मारा है. हा हा हा.''

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय