New

होम -> सिनेमा

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 28 मार्च, 2016 04:21 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

बॉलीवुड की स्टार जोड़ियों के टूटने का सिलसिला जारी है. पिछले साल रितिक रोशन और सुजैन के अलग होने की खबरें सुर्खियां बनी थीं. तो इस साल फरहान अख्तर और अधुना अख्तर ने तलाक लिया. अब दबंग सलमान खान के भाई अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने अलग होने का औपचारिक तौर पर ऐलान कर दिया है.

पिछले कई महीनों से इस जोड़ी के अलग होने की खबरें मीडिया में आ रही थीं. अब आखिरकार इन दोनों ने डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में अपने अलगाव का ऐलान कर दिया है और लोगों से उन्हें प्राइवेसी देने की अपील भी की है. आइए जानें अपने अलगाव के बारे में क्या कहा अरबाज और मलाइका ने.

अलग हो गई अरबाज और मलाइका की जोड़ीः

इन दोनों ने लंबे समय से अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर जारी अटकलों, कयासों और बयानबाजियों से तंग आकर आखिरकार खुद ही सामने आकर सच बताना उचित समझा. उन्होंने कहा, 'हमने अब तक खामोशी बनाए रखी लेकिन इससे बहुत ज्यादा कंफ्यूजन पैदा हो रहा था और हमारे परिवारों को डिस्टर्ब कर रहा था. सभी कयासों पर विराम लगाने के लिए हम यह बयान दे रहे हैं.'

इन दोनों ने उन लोगों की भी आलोचना की जो उनका दोस्त होने के नाम पर उनके रिलेशनशिप को लेकर मीडिया पर तरह-तरह की बातें कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'हमारे दोस्त होने का दावा कर हमारी जगह बोलने वाले लोग गलत और दुर्भावनापूर्ण जानकारियां दे रहे थे. उन्होंने लंबे समय तक हमारा अपमान किया लेकिन हम खामोश रहे और एक शब्द भी नहीं कहा क्योंकि यह हमारा निजी मामला है. हमारा एक बच्चा है और हमारा परिवार है, लेकिन अब तक हमने कुछ नहीं कहा इसका ये मतलब नहीं है कि इससे किसी को भी हमारे खिलाफ बकवास करने का लाइसेंस मिल जाता है.'

'हां, हम अलग हो गए हैं'

अपने अलगाव के बारे में अरबाज-मलाइका ने कहा, 'सच ये है कि हमने ब्रेक लिया है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि लोग ऐसी दुर्भावनापूर्ण बातें फैलाएं...'हां, ये सच है कि हम अलग हो गए हैं, लेकिन हमारी जिंदगी कहां जाती है और हमारे बीच क्या होता है, इसके बारे में निर्णय लेने का अधिकार हमारा है.'

किसी तीसरे के होने की बात गलतः

किसी तीसरे व्यक्ति के कारण अपने अलगाव की अफवाहों को भी इस जोड़ी ने यह कहकर खारिज कर दिया, 'हम किसी तीसरे व्यक्ति की मौजूदगी की वजह से अलग नहीं हुए हैं. साथ ही न तो मलाइका के किसी बिजनेसमैन से दोस्ती की खबरें सही हैं और नहीं ये कहना कि मेरा परिवार मलाइका की लाइफस्टाइल से खुश नहीं था, न ही मलाइका ये सोचती है कि मेरा पति आर्थिक रूप से सेटल नहीं है और न ही वह मदद के लिए अपने देवर सलमान के कंधे पर सिर रखकर रोती हैं. ये हमारा परिवार है, इसलिए प्लीज उनके बारे में ऐसी बातें मत करिए.'

प्राइवेसी का सम्मान कीजिएः

अपने बारे में फैलाई जा रही तमाम अफवाहों को लेकर निराशा जताते हए लोगों से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील करते हुए कहा, 'हम चाहते हैं कि वे सभी खबरें बंद हों जोकि पूरी तरह बकवास हैं. तब तक, प्लीज हमारी प्राइवेसी का सम्मान कीजिए और हमारे परिवारों और बच्चे को इसमें मत घसीटिए'

वकील की बात झूठीः

अरबाज ने कहा कि ये बात बिल्कुल गलत है कि मलाइका एक डाइवोर्स लॉयर के पास गई थी, और न ही कभी उस लॉयर ने मलाइका से संपर्क किया था. ये आदमी जो भी हो उसका लाइसेंस कैंसिल हो सकता है, क्योंकि वह उन लोगों के बारे में गैर-जिम्मेदराना बातें कर रहा है जोकि उसके क्लाइंट्स नहीं हैं.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय