• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
संस्कृति

एक बार इस मंदिर में आइए, इससे इश्‍क हो जाएगा

    • वर्तिका
    • Updated: 05 अगस्त, 2016 09:34 PM
  • 05 अगस्त, 2016 09:34 PM
offline
किसी इमारत से इश्क करना है तो बैंकॉक के शाही बौद्ध मंदिर चले जाना. रूमानियत, नफासत, बारीकी और दिलकशी सब एक जगह मिलेंगी.

किसी इमारत से इश्क करना है तो बैंकॉक के शाही बौद्ध मंदिर चले जाना. रूमानियत, नफासत, बारीकी और दिलकशी सब एक जगह. ऊपर से शाही रुआब भी. भीतर से ज़हनी क़िताब भी. देख कर आंखे फटी और मुंह खुला रह जाए.

द ग्रांड पैलेस, बैंकॉक

अपने आप को राजा राम का वंशज कहने वाले राजाओं ने अपने रहने के लिए ग्रांड पैलेस बनवाया था. यहां मौजूद यह शाही बौद्ध मंदिर देखने लायक है.

 बौद्ध स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना

बैंकॉक के ग्रांड पैलेस को बाहर से देखने पर अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल होता है कि इसके सफेद, सपाट, ऊंचे परकोटों के भीतर कितनी अपार भव्यता छिपी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- मंदिर का सोना कब आएगा जनता के काम?

 बहुत भव्य है ये बौद्ध...

किसी इमारत से इश्क करना है तो बैंकॉक के शाही बौद्ध मंदिर चले जाना. रूमानियत, नफासत, बारीकी और दिलकशी सब एक जगह. ऊपर से शाही रुआब भी. भीतर से ज़हनी क़िताब भी. देख कर आंखे फटी और मुंह खुला रह जाए.

द ग्रांड पैलेस, बैंकॉक

अपने आप को राजा राम का वंशज कहने वाले राजाओं ने अपने रहने के लिए ग्रांड पैलेस बनवाया था. यहां मौजूद यह शाही बौद्ध मंदिर देखने लायक है.

 बौद्ध स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना

बैंकॉक के ग्रांड पैलेस को बाहर से देखने पर अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल होता है कि इसके सफेद, सपाट, ऊंचे परकोटों के भीतर कितनी अपार भव्यता छिपी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- मंदिर का सोना कब आएगा जनता के काम?

 बहुत भव्य है ये बौद्ध मंदिर

बौद्ध स्थापत्य कला की अपने आप में बहुत समृद्ध परंपरा रही है लेकिन इस स्थान को बौद्ध स्थापत्य कला का चरम कहना गलत नहीं होगा. हिंदू और बौद्ध मान्यताओं की इस जुगलबंदी को देख कर चकित हुए बिना नहीं रहा जा सकता.

यहां चीनी कलाकारी के प्रभाव के साथ बनी संभवतः काल्पनिक पात्रों की मूर्तियों, आकृतियों, और तस्वीरों को देखकर अगर आप विस्मित होने से बच गए तो स्वर्णिम छटा के साथ चटकीले रंगो से सजे गुंबदों, मेहराबों, खंबों और दीवारों को देखकर आप बच नहीं पाएंगे. कई मंदिरों के शिखरों पर तो रंगीन पत्थरों के टुकड़े ऐसे जंचा रखे है जैसे लगे कि फूलों की सजावट है.

ये भी पढ़ें- एक गांव की महिलाओं ने लंबे बालों से बुन डाला एक रिकॉर्ड!

 रंगीन पत्थरों के टुकड़ों से की गई है सजावट

इस मंदिर परिसर का मुख्य आकर्षण है, पन्ने से बना बुद्ध का मंदिर. इसके भीतर बौद्ध भिक्षुओं का अनुसरण कर प्रार्थना करते श्रद्धालुओं की स्वरलहरियां आत्मिक सुकून देती हैं. भाषा भले ही समझ न आए लेकिन गूंजती ध्वनितरंगे भीतर तक शांति पहुंचाती हैं. यहां स्वर्णिम सिंहासन पर विराजमान हरे रंग की यह बुद्ध प्रतिमा बेजोड़ है. इस सिंहासन को बुसाबोक लकड़ी पर पारंपरिक थाई कलाकारी कर सोने का पानी चढ़ा कर बनाया गया है. इस प्रतिमा की भी अपनी एक कहानी है.

बहुत मशहूर है हरे रंग के बुद्ध की प्रतिमा

यह प्रतिमा सन् 1434 में थाईलैंड के उत्तर में स्थित चियांग राई के एक बौद्ध स्तूप में मिली थी. देखने में यह प्रतिमा सामान्य सी, प्लास्टर ऑफ पैरिस से बनी दिखती थी. इस प्रतिमा को खोजने वाले विद्वान को बाद में दिखा कि प्रतिमा की नाक से प्लास्टर झड़ रहा है. उन्होंने पूरी प्रतिमा से प्लास्टर झाड़ा तो हरे रंग के कारण उन्हें लगा कि यह प्रतिमा पन्ने से बनी है. लेकिन बाद में पता चला कि यह सेमी प्रीशियस स्टोन, हरे फिरोज़ा की चट्टान को काट कर बनाई गई है. लेकिन तब तक यह प्रतिमा पन्ने के बुद्ध नाम से मशहूर हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें- जहां मौत के बाद भी कायम रहती है जिंदगी

इस बेजोड़ बुद्ध मंदिर की परिक्रमा करेंगे तो दीवारों पर खूबसूरती से बनाई गई रामायण की आकृतियां दिखाई देंगी.

इस मंदिर परिसर की बाहरी दीवारों के भीतरी गलियारे में रामायण की कहानियों को चित्रकारी से उकेरा गया है.

चित्रकारी में दिखते हैं रामायण के अंश

यह चित्रकारी भी अद्भुत है. सीता हरण, लंका दहन और राम-रावण युद्ध की थाई शैली में की गई चित्रकारी देखकर कौतुहल होता है. विशेष पात्रों को स्वर्णिम रंग में डूबी कूंची से रेखांकित किया गया है. गलियारे की छाया में बाहर से पड़ती सूरज की हल्की सी रोशनी से ही यह पात्र चमक उठते हैं.  

थाइलैंड की मान्यता के अनुसार रामायण थाइलैंड की कहानी है. थाइलैंड को पहले सियाम कहा जाता था, जिसकी राजधानी अयुत्थया थी. ऐसा माना जाता है कि अयुत्थया या अयोध्या के राजा राम थे.

 थाइलैंड को पहले सियाम कहा जाता था

इनके बाद 1782 में नए राजा ने कई कारणों से पुरानी राजधानी को अपने लिए अनुपयुक्त समझा और चाओ फरया नदी की दूसरी ओर ग्रांड पैलेस की स्थापना हुई. राजा ने न केवल यहां अपने रहने का स्थान बनवाया बल्कि सभी प्रशासनिक काम भी यहीं से होते थे. सबसे पहले यहां दो आवासीय इकाई बनीं ड्यूसिट महा प्रसात और फरा महा मोंथेन. महा मोंथेन के उत्तर में एक गलियारा इस बौद्ध मंदिर को जोड़ता है. लेकिन हर इश्क की तरह इस तक पहुंचने के लिए भी कुछ इम्तहान देने पड़ते हैं.

अद्भुत कलाकारी

अगर आप चाओ फरिया नदी से नाव के रास्ते रॉयल पैलेस पहुंचे हैं तो सात-आठ मिनट का पैदल रास्ता है ग्रांड पैलेस तक. रास्ते में आपको कई लोग मिल सकते हैं जो बताएंगे कि रॉयल पैलेस में अभी नहीं जा सकते. अभी बंद है या कोई शाही रस्म चल रही है. हम आपको पास ही में ले चलते हैं, वहां ये अच्छा है, वो अच्छा है. असल में उन्हें देखकर मुझे आगरा के ताज की याद आ गई. वहां भी ऐसे ही कई लोग देखे थे जो विदेशी पर्यटकों को अपने फायदे के लिए बेवकूफ बना रहे थे. ग्रांड पैलेस के रास्ते में महसूस हुआ कि उन विदेशी पर्यटकों को कैसा लगता होगा.

खुले कंधों वाली ड्रेस पहनी हो तो प्रवेश नहीं मिलेगा

इन सबको पार करके आप ग्रांड पैलेस तक पहुंच भी गए तो दुनियाभर से आए श्रद्धालुओं और कद्रदानों की लंबी कतार को पार कर आपको एक मोटा प्रवेश शुल्क अदा करना होता है.

फिर अगला चरण यह है कि अगर आपने बिना बाजू का टॉप या फिर कोई ऐसी ड्रेस जिसमें कंधे दिखते हों पहनी है तो आपको प्रवेश नहीं मिलेगा. लड़के भी शार्ट्स, बरमूडा या हाफ पैंट में अंदर नहीं जा सकते. लेकिन एक अच्छी बात यह है कि ग्रांड पैलेस के बाहर ही कई दुकाने हैं जहां थोड़े महंगे दामों में ही सही, लेकिन आपकी मुश्किल हल हो सकती है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    गीता मय हुआ अमेरिका... कृष्‍ण को अपने भीतर उतारने का महाभियान
  • offline
    वो पहाड़ी, जहां महाकश्यप को आज भी है भगवान बुद्ध के आने का इंतजार
  • offline
    अंबुबाची मेला : आस्था और भक्ति का मनोरम संगम!
  • offline
    नवाब मीर जाफर की मौत ने तोड़ा लखनऊ का आईना...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲