New

होम -> टेक्नोलॉजी

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 19 जुलाई, 2017 10:30 AM
श्रुति दीक्षित
श्रुति दीक्षित
  @shruti.dixit.31
  • Total Shares

महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही दो नए कार मॉडल लॉन्च करने की बात कही है. एक MPV (मल्टी पर्पज वेहिकल) होगा और एक होगी SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल). कंपनी का कहना है कि ये गाड़ियां इस साल के अंत तक लॉन्च हो जाएंगी. देखिए अब KVU से लेकर SUV तक हर तरह की गाड़ी लॉन्च करने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा नई गाड़ी तो साल के अंत तक लॉन्च करेगी, लेकिन फिलहाल अगर आपको गाड़ी खरीदनी है और ये सोच रहे हैं कि फ्यूल एफिशिएंट गाड़ी ली जाए तो आपको हम बताते हैं भारत की कुछ सबसे फ्यूल एफिशिएंट गाड़ियों के बारे में....

1. महिंद्रा KUV100

इस गाड़ी की कीमत 4.58 - 7.23 लाख के बीच है. इस गाड़ी को लोग इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि इस गाड़ी में आसानी से 6 सीटर ऑप्शन मिल जाता है.

डीजल माइलेज- 25.32 Kmplपेट्रोल माइलेज- 18.15 kmpl

cars, GST, SUV, Milage

2. होंडाWR-V

होंडा की ये कॉम्पैक्ट SUV मार्केट में मौजूद कई कारों से बेहतर साबित हो सकती है. 7.66 - 9.91 लाख रुपए के बीच इस गाड़ी की कीमत होगी. इसमें काफी 1498cc का दमदार इंजन है.

डीजल माइलेज- 25.50 kmplपेट्रोल माइलेज- 17.15 kmpl

cars, GST, SUV, Milage

3. मारुति वितारा ब्रीजा

इस गाड़ी के 7 वेरिएंट हैं जो 7.38 लाख रुपए से 10.06 लाख रुपए के बीच मिल जाएंगे. इस गाड़ी का एक ही फ्यूल ऑप्शन है.

डीजल माइलेज- 24.3 kmpl

4. मारुति सुजुकी S-Cross

इस गाड़ी की कीमत अभी बताई गई तीनों गाड़ियों से ज्यादा होगी. इस गाड़ी के 5 वेरिएंट हैं और दो तरह के इंजन इस्तेमाल किए जाते हैं. हालांकि, ये सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में ही मिलेगी. इसकी शुरुआती कीमत 8.13 लाख है और इसके सबसे महंगे वेरिएंट अल्फा 1.6 की कीमत 11.7 लाख है.

डीजल माइलेज- 23.65 kmpl

cars, GST, SUV, Milage

5. फोर्ड ईकोस्पोर्ट

अगर आप कोई ऐसी गाड़ी चाहते हैं जिसके कई वेरिएंट हों और आप उनमें से सिलेक्ट करें तो ये गाड़ी आपके काम की है. 20 वेरिएंट, तीन तरह के इंजन और पेट्रोल और डीजल ऑप्शन आपके लिए है. इसकी कीमत 7.1 लाख से शुरू होती है और आपको सबसे महंगा वेरिएंट 10.76 लाख में मिलेगा.

डीजल माइलेज- 25.50 kmplपेट्रोल माइलेज- 17.15 kmpl

6. ह्युंडई क्रेटा

अगली गाड़ी है ह्युंडई की क्रेटा. 14 वेरिएंट्स के साथ इस गाड़ी की कीमत 8.92 लाख रुपए से शुरू होती है. सबसे महंगा मॉडल 14.04 लाख रुपए का है. पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन हैं. इस गाड़ी का डीजल मैनुअल इंजन ज्यादा बेहतर माइलेज देता है.

डीजल माइलेज- 21.38 kmplपेट्रोल माइलेज- 15.29 kmpl

ये भी पढ़ें-

GST Effect: गाड़ियों पर मिल रहा 3 लाख तक का डिस्काउंट, ये हैं बेस्ट ऑप्शन...

ये हैं भारत की 7 सबसे अनसेफ कारें... जानिए इनके पीछे का गणित..

लेखक

श्रुति दीक्षित श्रुति दीक्षित @shruti.dixit.31

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय