New

होम -> टेक्नोलॉजी

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 08 जून, 2017 04:38 PM
श्रुति दीक्षित
श्रुति दीक्षित
  @shruti.dixit.31
  • Total Shares

फादर्स डे आने वाला है और हो सकता है आप भी अपने पिता के लिए कोई गिफ्ट खरीदने की सोच रहे हों. इसके लिए फ्लिपकार्ट की सेल भी शुरू हो गई है. वैसे तो इस सेल में कई सारे प्रोडक्ट्स डिस्काउंट पर हैं, लेकिन इस बार एपल का आईफोन 6 फ्लिपकार्ट के सबसे ज्यादा डिस्काउंटेड प्रोडक्ट्स में से एक है. फादर्स डे सेल में आईफोन 6 का 16GB वेरिएंट 21999 रुपए में मिल रहा है.

आईफोनआईफोन 6 तीन साल पुराना मॉडल हैअब एक बार बाकी बातों पर गौर करते हैं....

1. तीन साल पुराना मॉडल...

मॉडल तीन साल पुराना हो गया. भले ही इसमें आपको iOS 11 अपडेट मिल जाएगा, और अभी तक लेकिन फिर भी अगर देखा जाए तो ये पुराना मॉडल ही है.

2. इतना बड़ा डिस्काउंट नहीं है...

इसके पहले भी ये मॉडल 24,990 रुपए का मिल रहा था मतलब डिस्काउंट कुल 3009 रुपए का ही है.

3. 16GB मॉडल?

अगर बाकी डिस्काउंट पर गौर किया जाए तो 32GB मॉडल सिर्फ 4000 रुपए ज्यादा में मिल रहा है मतलब ये आपके लिए ज्यादा बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. कम मेमोरी स्पेस वाले मॉडल से बेहतर है कि आप थोड़ा ज्यादा खर्च कर डबल मेमोरी वाला मॉडल लें. जैसे ही iOS 11 अपडेट को भी आईफोन में मेमोरी चाहिए होगी ऐसे में 16GB वाला मॉडल थोड़ा फीका साबित हो सकता है.

आईफोनआईफोन 6 32GB वेरिएंट में भी मिलेंगे ऑप्शन4. आईफोन SE भी है ऑप्शन में...

इसी कीमत में आईफोन SE भी आपको मिल जाएगा. आईफोन SE 4 इंच स्क्रीन के साथ आता है और फीचर्स के मामले में आईफोन 6 जैसा ही है. तो अगर छोटा ऑप्शन चाहिए तो आईफोन SE भी अच्छा ऑप्शन मिल सकता है.

apple_651_060817043055.jpg

5. आईफोन 6S और 7 पर भी है डिस्काउंट...

अगर आपको आईफोन लेना है तो ज्यादा लेटेस्ट मॉडल में भी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है. आईफोन 6S 35000 की रेंज में आपको मिलेगा और 7 के लिए 45000 रुपए खर्च करने होंगे.

तो भले ही आईफोन 6 16GB वाली डील देखने में बहुत अच्छी लग रही हो फिर भी आईफोन 6 (32GB) या आईफोन 6S ज्यादा बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं. जैसे कि आईफोन 6 के साथ है बाकी आईफोन्स के साथ भी आपको एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है. यानि हर आईफोन पर 15000 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट. तो उस हिसाब से भी आईफोन 6S और 7 में अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है.

ये भी पढ़ें-

ऐसा कारनामा सिर्फ एपल ही कर सकता है !!!

सबसे खतरनाक होता है स्मार्टफोन में पॉर्न देखना

लेखक

श्रुति दीक्षित श्रुति दीक्षित @shruti.dixit.31

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय