New

होम -> टेक्नोलॉजी

बड़ा आर्टिकल  |  
Updated: 29 अगस्त, 2018 04:13 PM
श्रुति दीक्षित
श्रुति दीक्षित
  @shruti.dixit.31
  • Total Shares

कुछ भी कहो सैमसंग स्मार्टफोन्स के मामले में है तो बादशाह. अब बात ये है कि IDC (इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन) की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग इस बार भी इंडियन सेल्स में टॉप स्मार्टफोन मेकर रहा है और इसके पीछे माइक्रोमैक्स दूसरे नंबर पर है. पिछली बार के मुकाबले इस बार भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट 23 प्रतिशत तक बढ़ा है. तीरसे नंबर पर लेनोवो है. मोबाइल मार्केट में इंटेक्स चौथे नंबर पर है और स्मार्टफोन मार्केट में तो LYF और श्याओमी से भी पीछे.

ग्लोबल सेल्स के आंकड़ों को देखें तो स्ट्रैटेजी एनेलिटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग ने पिछली बार से कुल 20 प्रतिशत बढ़त की है. इसके अलावा, चीनी स्मार्टफोन मेकर ओप्पो ने भी 140 प्रतिशत की बढ़त की है. कुल स्मार्टफोन शिपमेंट 375 मिलियन यूनिट्स रहा जिसमें से सैमसंग का शेयर 75 मिलियन यूनिट्स रहा. एपल का कुल शेयर इसमें 45.5 प्रतिशत रहा जो पिछली बार के मुकाबले 5 प्रतिशत गिरा है. तीसरे नंबर पर हुआवी है जो 33.6 मिलियन यूनिट्स रहा और ओप्पो रिकॉर्ड बढ़त के साथ 21.6 मिलियन यूनिट्स रहा.

ये तो थे आंकड़े, लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि दिवाली पर कौन सा स्मार्टफोन खरीदें? तो मार्केट में हर रेंज में कुछ अच्छे ऑप्शन मौजूद हैं. चलिए देखते हैं अलग-अलग बजट कैटेगरी के हिसाब से कौन सा फोन बेस्ट रहेगा.

1. 10000 रुपए से कम -

  1. लेनोवो वाइब K5 प्लस-कीमत- 7,999 रुपए

इस फोन का 3GB रैम वेरिएंट भी है जो 1000 रुपए महंगा है. अगर आप कम बजट में ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जो आम वर्किंग के लिए सही हो तो ये फोन चुन सकते हैं. गिफ्ट करने के लिए भी ये अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इस फोन में दो बुराइयां सामने आ सकती हैं, अगर आप हैवी एप्स और गेमिंग के लिए इसे खरीद रहे हैं तो ये गर्म जल्दी होगा. इसके अलावा, बैटरी बैकअप भी थोड़ा कम है, लेकिन बाकी मामलों में ये बेस्ट है. प्राइस रेंज के हिसाब से ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है.

smartphones_6501_102816012451.jpg
 लेनोवो वाइब K5 प्लस

2. मोटो E3 पावर-कीमत- 7999 रुपए

मोटो का ये फोन कई मामलों में काफी बेस्ट है. खास बात ये है कि अगर आप पावर यानी बैटरी के लिए फोन खरीद रहे हैं तो ये फोन अच्छा साबित हो सकता है. हालांकि, कैमरा और डिस्प्ले क्वालिटी के मामले में ये पीछे होगा. पर अगर आपको नॉर्मल इस्तेमाल के लिए फोन खरीदना है और ऐसा चाहिए जो दिन भर बिना चार्ज किए भी चल जाए तो आप इस फोन को चुनें.

smartphones_6502_102816012511.jpg
 मोटो E3 पावर

3. शाओमी रेडमी 3S प्राइम-कीमत- 8999 रुपए

अगर 9 हजार की रेंज है तो ये फोन काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इस फोन का कैमरा ज्यादा इस्तेमाल करने पर थोड़ा गर्म हो सकता है. इसके अलावा, बाकी सभी फीचर्स के हिसाब से इस रेंज में ये बेस्ट फोन है. इसकी बैटरी लाइफ भी मोटो E3 पावर के बराबर है और आसानी से इसे एक हाथ से हैंडल किया जा सकता है.

smartphones_6503_102816012528.jpg
 श्याओमी रेडमी 3S प्राइम

4. LeEco Le 1s Eco-

कीमत- 8999 रुपए

लुक्स, डिजाइन (बॉडी और बिल्ट क्वालिटी), फिंगरप्रिंट स्कैनर आदि फीचर्स इस फोन के काफी बेहतर है, लेकिन ये फोन बिना माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के आता है. इसका मतलब आपको फोन मेमोरी के साथ ही कॉम्प्रोमाइज करना होगा. हालांकि, इसका कैमरा भी बेहतर हो सकता था, लेकिन उतना खास नहीं है.  

smartphones_6504_102816012546.jpg
 LeEco Le 1s Eco

2. 10 हजार से 20 हजार रुपए के बीच-

1. मोटो G4 प्लस-

कीमत- 13499 रुपए

इस फोन के साथ मोटोरोला का कैमरा एप भी बेहतर हो गया है. ये फोन NFC सपोर्ट के बिना आता है इसके अलावा, इसकी लो लाइट कैमरा परफॉर्मेंस थोड़ी फीकी है. बावजूद इसके अगर आप 15 हजार से कम कैटेगरी में कोई बेस्ट फोन खरीदना चाहते हैं तो ये एक अच्छा विकल्प है. खास बात ये है कि बैटरी और ड्यूरेबिलिटी के मामले में भी ये फोन अच्छा है.

smartphones_6505_102816012603.jpg
 मोटो G4 प्लस

2. सैमसंग गैलेक्सी J7- (2016 एडिशन)

कीमत- 15990 रुपए

इस फोन में सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी खूबी है स्मार्ट फीचर्स या फिर S फीचर्स. पावर प्लानिंग, बाइक मोड जैसे फीचर्स बाकी स्मार्टफोन्स से अलग हैं. S पावर प्लानिंग में तीन फीचर्स हैं जिसमें रिजर्व बैटरी फॉर कॉल्स, एक्सटेंड बैटरी और फॉर्वर्ड कॉल्स शामिल हैं. ये फीचर्स आपकी सहूलियत के हिसाब से बैटरी बचाते हैं.  ये अल्ट्रा पावर सेविंग मोड से अलग है क्योंकि अल्ट्रा पावर सेविंग मोड में कई एप्स और कनेक्टिविटी फीचर्स बंद कर दिए जाते हैं और इसमें आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. हालांकि, इसका लो लाइट कैमरा, स्पीकर साउंड एवरेज ही है.

smartphones_6506_102816012623.jpg
 सैमसंग गैलेक्सी J7- (2016 एडिशन)

3. शाओमी रेडमी नोट 3-

कीमत- 10999 रुपए

इस फोन में कैमरा, पावर और परफॉर्मेंस तीनों काफी बेहतर हैं. हां एक चीज जो इस फोन की आपको परेशान कर सकती है वो है इसका हाइब्रिड कैमरा स्लॉट. या तो दूसरी सिम लगा लीजिए या फिर मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल कर लीजिए. वैसे हाइब्रिड स्लॉट कई स्मार्टफोन्स में आ रहे हैं, लेकिन इस फोन में क्योंकि बेहतर कैमरा है तो फोटो साइज भी बड़ा होगा. यकीनन मेमोरी की जरूरत होगी ही.

smartphones_6507_102816012640.jpg
 श्याओमी रेडमी नोट 3

4. लेनोवो Zuk Z1-

कीमत- 10999 रुपए

श्याओमी की रेंज का ही ये लेनोवो फोन उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें बिल्ट क्वालिटी, कैमरा और परफॉर्मेंस के साथ-साथ बैटरी बैकअप भी चाहिए. एक बात ये है कि इस फोन का प्रोसेसर मॉडल थोड़ा पुराना है और इसमें मेमोरी कार्ड नहीं लगा सकते हैं. अगर ये दोनों चीजें आपको परेशान नहीं कर रही हैं तो लेनोवो Zuk की अगली फ्लैश सेल पर आप इसे खरीद सकते हैं.

smartphones_6508_102816012715.jpgलेनोवो Zuk Z1
 

3. 20 हजार से 30 हजार रुपए के बीच-

1. वनप्लस 3-

कीमत- 27999 रुपए

इस फोन में बेस्ट परफॉर्मेंस मिलेगी. खास बात ये है कि ये फोन 6GB रैम के साथ आता है और इसमें पावर फीचर्स, कैमरा क्वालिटी सब बेहतरीन हैं. हालांकि, मेमोरी कार्ड वाली दिक्कत इस फोन में भी आएगी, लेकिन अगर एक पावरफुल फोन खरीदना चाहते हैं तो बिना हिचके इसे ले सकते हैं.

smartphones_6509_102816012735.jpg
 वनप्लस 3

2. शाओमी Mi5 और Mi5 प्लस-

कीमत- 20,995 रुपए से लेकर 24999 रुपए तक

स्टोरेज कैपेसिटी वाली बात को पीछे छोड़ दिया जाए तो पावर, परफॉर्मेंस और बाकी फीचर्स के मामले में ये फोन बेहतर है. Mi5 प्लस में बैटरी पावर ज्यादा है और Mi5 में कैमरा पावर ज्यादा बेहतर है. अब आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं कि कौन सा फोन लिया जाए.

smartphones_65010_102816012749.jpg
 श्याओमी Mi5

3. 30 हजार और उससे ज्यादा-

1. गूगल पिक्सल-

कीमत- 57000 रुपए से शुरू

आप अगर स्टालिश फोन चाहते हैं तो लुक्स के मामले में ये थोड़ा पीछे रह सकता है. कैमरा परफॉर्मेंस, प्रोसेसर, बैटरी और गूगल नाओ असिस्टेंट सभी फीचर्स काफी बेहतर हैं. अब अगर इन फीचर्स को देखें तो ये फोन बेस्ट लगता है, लेकिन हां कीमत थोड़ी ज्यादा है. हालांकि, अगर आप प्योर एंड्रॉइड एक्सपीरियंस, सबसे पहले अपडेट्स चाहते हैं तो ये फोन ले सकते हैं.

smartphones_65011_102816012805.jpg
 गूगल पिक्सल

2. मोटो Z-

कीमत- 39,999 रुपए

मोटो Z को इस लिस्ट में रखने का एकमात्र कारण है इसका मॉड्यूलर होना. इस फोन में एक्स्ट्रा कैमरा लेंस, JBL साउंड स्पीकर और इंस्टा शेयर प्रोजेक्टर लगाया जा सकता है. होगा यूं कि फोन का बैक कवर हट जाएगा और आप उसमें दूसरा मॉड्यूलर पार्ट लगा सकते हैं. अगर एक्स्ट्रा कैमरा लेंस लगाते हैं तो ये फोटो क्वालिटी को 10 गुना तक बढ़ा सकता है और इससे फोटो DSLR जैसी आएगी. हालांकि, एक कनेक्टर्स काफी महंगे हैं, लेकिन फिर दिवाली पर अगर बजट की चिंता नहीं है तो ये एक यूनिक एक्सपीरियंस होगा.

smartphones_65012_102816012820.jpg
 मोटो Z

3. एपल आईफोन 7-

कीमत- 62,000 रुपए से शुरू

अब देखिए बात अगर हाई बजट की हो रही है तो एपल को रखना तो लाजमी है. फोन की बुराई ये है कि ये काफी महंगा है और बाकी आप खुद समझदार हैं.

smartphones_65013_102816012833.jpg
 एपल आईफोन 7 प्लस और 7

अगर सैमसंग के फ्लैगशिप फोन्स में ब्लास्ट ना हो रहा होता तो नोट 7 ने अपने स्पेसिफिकेशन के दम पर इस लिस्ट में जगह जरूर हासिल कर ली होती. बहरहाल, एस7 एज भी काफी अच्छा फोन है, लेकिन उसके फटने की खबरें भी आ रही हैं तो उम्मीद है कि इस जानकारी के बाद आप अपने लिए बेस्ट फोन चुन सकेंगे.

लेखक

श्रुति दीक्षित श्रुति दीक्षित @shruti.dixit.31

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय