New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 11 दिसम्बर, 2015 12:16 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

दोनों पड़ोसी देश हैं लेकिन इनकी दुश्मनी दुनिया भर में मशहूर है. जी हां, बात हो रही है भारत-पाक की. और हां, इनकी दुश्मनी सिर्फ बॉर्डर तक सीमित नहीं रहती... क्रिकेट के मैदान में भी उतर आती है. जीत-हार टीम की होती है और प्रशंसक जान तक दे बैठते हैं. लेकिन खिलाड़ी इन बातों को सीने से नहीं लगाते... जीत-हार के बीच वे एक-दूसरे को सम्मान देना नहीं भूलते. युवराज ने भी दिया है सम्मान... शाहिद आफरीदी को.

मैदान पर ऊर्जा से भरे युवराज और आफरीदी के बीच तू-तू, मैं-मैं कई बार हुए... लेकिन उन्हें मैदान पर ही छोड़ दिया जाता है. हम-आप जैसे उसे दिल से लगा बैठते हैं और यूट्यूब पर समय के साथ-साथ डेटापैक गंवाते हैं. लेकिन युवराज हम-आप नहीं हैं, खास हैं. तभी तो आने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (पाकिस्तानी वर्जन ऑफ IPL) के लिए उन्होंने आफरीदी को शुभकामना संदेश भेजा है.

पाकिस्तान सुपर लीग की सफलता के लिए युवराज दुआएं मांग रहे हैं. आफरीदी को तो उन्होंने दिल से बच्चा तक बता डाला. छक्कों पर चुटकी लेते हुए भी युवराज ने कुछ कहा है... और कितना लिखूं... बेहतर है, आप वीडियो ही देख लें.

#भारत पाक, #युवराज सिंह, #शाहिद अफरीदी, भारत पाक, युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय