New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 13 दिसम्बर, 2017 08:01 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

धर्मशाला वनडे में भारत की बुरी हार का बदला रोहित शर्मा ने अकेले के दम पर मोहाली में लिया. वे तीन दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज भी बन गए. रोहत शर्मा की बैटिंग में कामयाबी का राज जानने के लिए देश के दो बड़े खिलाड़ियों की राय जान लेते हैं. सचिन तेंडुलकर अपने रिटायरमेंट से पहले ही कह चुके हैं कि 'यदि उनके 100 सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ने का दम यदि किसी खिलाड़ी के पास है तो वे विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं.' लेकिन, विराट कोहली अपने विश्‍लेषण में रोहित की इस खूबी को बयां करते हैं जो उनके वन डे में बड़े स्‍कोर को रेखांकित करती है.

विराट कोहली अपने इंटरव्‍यू में कहते हैं कि उनके पास गजब का धैर्य है. किसी गेंदबाज को पढ़ने में एक बल्‍लेबाज जितना समय लेता है, रोहित के पास उससे एक सेकंड ज्‍यादा होता है. और यही खूबी उन्‍हें अपने स्‍ट्रोक चुनने के लिए पर्याप्‍त समय देती है. वे अपनी जिंदगी में जितना सुस्‍त और कैजुअल दिखते हैं, उतने हैं नहीं.

(Video) रोहित शर्मा के बारे विराट :

नामी खिलाड़ियों ने कुछ यूं दी बधाइयां :

रोहित शर्मा ने जब श्रीलंका के खिलाफ बना डाले थे 267 रन:

...और ट्विटर झूम उठा :

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय