New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 15 सितम्बर, 2022 10:42 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

आईसीसी के पूर्व अंपायर रहे असद रउफ का 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. एक जमाने में असद रउफ पाकिस्तान के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते थे. और, आईसीसी के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल थे. लेकिन, अपने आखिरी सालों में असद रउफ लाहौर में जूते और कपड़ों की दुकान चला रहे थे. असद रऊफ ने 2000 से लेकर 2013 के बीच 49 टेस्ट, 98 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की थी. क्रिकेट के मैदान पर रउफ बेहतरीन अंपायरिंग करते थे. लेकिन, 2013 में उनके ऊपर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे. और, इसके बाद उनका करियर तबाह हो गया. असद रउफ के कई किस्से बहुत मशहूर है. आइए जानते हैं उन किस्सों के बारे में...

ICC elite Umpire Asad Rauf died आईपीएल में अंपायरिंग के दौरान ही असद रउफ पर यौन शोषण के आरोप लगे थे.

जब 'गिफ्ट' लेकर सहवाग को दिया था नॉट आउट

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने एक इंटरव्यू में में कहा था कि 'असद रऊफ को ब्रांडेड चश्मे, टी-शर्ट, जूतों का शौक था. मैं उस समय एडिडास का ब्रांड एंबेसडर था. तो, मैंने उन्हें ये सब कुछ गिफ्ट कर दिया. लेकिन, एक शर्त रख दी थी कि बस मेरी बैटिंग के समय उंगली मत उठाना. और, उन्होंने वैसा ही किया. मिचेल जॉनसन की शॉर्ट पिच गेंद पर मैंने शॉट खेला. और, गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई. ये आवाज ड्रेसिंग रूम तक सुनाई दी होगी. लेकिन, असद रउफ ने नॉट आउट दे दिया.'

वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि 'ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोटिंग बहुत भड़क गए. गुस्से में पोटिंग मेरे पास आए और पूछा- क्या गेंद बल्ले से छुई थी? मैंने कहा- हां. इस पर पोटिंग असद रउफ के पास गए. और, कहा कि गेंद बल्ले से लगी थी, ये बात वीरू भी बोल रहा है. इसके बाद दोनों मेरे पास आए और मुझसे पूछा. मैंने कहा- नहीं, ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद मैंने रिकी पोटिंग से कहा - आप कभी आउट होने पर बिना अंपायर के इशारे के नहीं जाते हैं. तो, मुझसे कैसे उम्मीद जता रहे हैं. अंपायर को अपना काम करने दीजिए. और, आप अपना काम कीजिए. मुझे मेरा काम करने दीजिए.' वैसे, सहवाग के इस बयान के बाद असद रऊफ ने पलटवार करते कहा था कि 'आईसीसी के एक एलीट अंपायर से ऐसा कुछ कहने की, उनकी मजाल ही नहीं है. मेरे पूरे करियर में इस तरह के आरोप मुझ पर नहीं लगे हैं.'

मॉडल ने लगाए यौन शोषण के आरोप

भारत में आईपीएल की शुरूआत के बाद असद रउफ को भी इस टूर्नामेंट में अंपायरिंग का मौका मिला था. लेकिन, असद रउफ के खिलाफ मुंबई की एक मॉडल लीना कपूर ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस मॉडल के साथ रउफ की कई तस्वीरें सामने आई थीं. मॉडल का आरोप था कि असद रउफ से उसकी मुलाकात श्रीलंका में हुई थी. इसी दौरान रउफ ने उसे प्रपोज किया था. इस मामले पर असद रउफ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मैं उसे जानता था. वो बिग बॉस में काम दिलाने के लिए मुझ पर दबाव डाल रही थी. उसके तमाम आरोप बेबुनियाद हैं.

स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे और बदल गया करियर

यहां तक फिर भी ठीक था. लेकिन, 2013 में असद रउफ पर आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे. ये अब तक उनके नाम से जुड़ा सबसे बड़ा विवाद साबित हुआ. मैच फिक्सिंग के मामले की जांच कर रही समिति ने रउफ को दोषी करार दिया. और, पाकिस्तान का ये अंपायर आईपीएल के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी से भी हटा दिया गया. असद रउफ को आईसीसी के पैनल से भी हटा दिया गया. 2016 में बीसीसीआई ने रउफ पर 5 साल का बैन लगा दिया था. असद रउफ पर सट्टेबाजों से महंगे गिफ्ट्स लेने के आरोप लगे थे.

आखिरी समय में जूते-कपड़ों की खोली दुकान

बीसीसीआई के बैन और आईसीसी के अंपायर पैनल से हटाए जाने के बाद असद रउफ का करियर तबाह हो गया. कुछ समय बाद रउफ पाकिस्तान के लाहौर में जूते-कपड़ों की दुकान चलाते दिखे थे. वैसे, दुकान चलाने से ये मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि वह गरीब हो गए थे. उनकी दुकान पर ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े और जूते मिलते थे. वैसे, बीसीसीआई के बैन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी उन्हें कोई काम नहीं दिया था. आखिरी समय तक असद रउफ अपने ऊपर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों से ही जूझते रहे. और, इसी बदनामी के साथ उनका अंत भी हो गया.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय