New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 19 जनवरी, 2016 12:44 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

भले ही टी20 क्रिकेट में छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड भारत के युवराज सिंह के नाम दर्ज हो लेकिन टी20 क्रिकेट में तूफानी बैटिंग में अगर सबसे पहले किसी बल्लेबाज का नाम लिया जाएगा तो वह हैं क्रिस गेल.

बिग बैश में एडिलेड स्ट्राइकर्स से जीत के लिए 20 ओवर में मिले 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए गेल ने महज 17 गेंदों पर 2 चौकों और सात छक्कों की मदद से 56 रन की तूफानी पारी खेली. इस कारनामे के साथ उन्‍होंने युवराज की बराबरी कर ली है. लेकिन उनका ये अर्धशतक कुछ मामलों में युवराज के 50 पर बीस है.

गेल के 7 छक्‍के, युवराज के 6

गेल ने अपनी 12 गेंदों में 7 छक्‍के लगाए हैं, जबकि युवराज ने क्रिस ब्रॉड के ओवर की छह गेंद में छह छक्‍के लगाए थे.

गेल के 50 मेलबर्न के महामैदान पर

गेल का यह कारनामा इसलिए भी बड़ा है, क्‍योंकि उन्‍होंने 7 छक्‍के दुनिया के सबसे बड़े मैदानों में से एक मेलबर्न के मैदान पर लगाए हैं. जबकि युवराज के सबसे तेज 50 रन तुलनात्‍मक रूप से छोटे मैदान दक्षिण अफ्रीका के डर्बन स्‍टडेडियम में बनाए गए थे.

gayle-and-yuvi_011816082507.jpg
गेल ने अपनी हाफ सेंचुरी में 7 छक्के लगाए जबकि युवराज ने 6 छक्के लगाए थे

ये पहली बार नहीं है कि गेल ने टी20 क्रिकेट में कोई रिकॉर्ड बनाया है बल्कि उनके नाम तो टी20 क्रिकेट के लगभग सारे बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. आइए जानें क्यों गेल को टी20 का सबसे बड़ा खिलाड़ी माना जाता है-

1. टी20 क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्डः

क्रिस गेल के नाम टी20 ही नहीं किसी भी तरह की क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होंने 2013 में खेले गए आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ महज 30 गेंदों पर सेंचुरी ठोकते हुए ये रिकॉर्ड बनाया था.

2. टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्डः

गेल के नाम टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. गेल ने आईपीएल 2013 में पुणे के खिलाफ सबसे तेज सेंचुरी ठोकने का रिकॉर्ड बनाने के दौरान ही 175 रन की पारी खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था.

3. टी20 में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्डः

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम ही दर्ज है. उन्होंने आईपीएल 2013 में पुणे के खिलाफ 175 रन की पारी के दौरान 17 छक्के जड़े थे.

4. टी20 क्रिकेट में 600 छक्के मारने का रिकॉर्डः

क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में 600 छक्के मारने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. दिसंबर 2015 में बिग बैश में मेलबर्न के लिए खेलते हुए गेल ने टी20 में अपने 600 छक्के पूरे किए थे.

5. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने का रिकॉर्डः

क्रिस गेल के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने का भी रिकॉर्ड दर्ज है, उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में 15 सेंचुरी बनाई है और वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेडन मैकलम के नाम 6 सेंचुरी ही दर्ज हैं.

देखें: गेल की धमाकेदार बैटिंग 

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय