New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 23 अगस्त, 2017 07:43 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

कहा जाता है कि क्रिकेट के खेल में रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट की 329 पारियों में सबसे ज्यादा 15,941 रन हैं. लेकिन अब मास्टर ब्लास्टर के रनों पर काले बादल मंडराने लगे हैं. इसका कारण है इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेस्टर कुक जो इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. इंग्लैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एलेस्टर कुक वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार डबल सैंचुरी लगाने के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं.

दोनों खिलाड़ियों में ये है अंतर :

sachin-and-cook650_082217084833.jpgसचिन से आगे निकलने की रेस में कुकदोनों खिलाड़ियों में सबसे बड़ा अंतर उम्र का है. एलेस्टर कुक अभी 32 साल के ही हुए हैं और अभी उनके पास अच्छा खासा मौका है रनों के मामले में सचिन को पीछे छोड़कर नंबर एक के पायदान पर कब्जा करने का. मंजिल बहुत दूर नजर आती है मगर रास्ता इतना मुश्किल भी नहीं है कि उसको हासिल नहीं किया जा सके. फिलहाल तो सचिन तेंदुलकर रनों के अंबार वाली कुर्सी पर बैठे हुए हैं. सचिन ने 1989 से लेकर 2013 तक टेस्ट क्रिकेट खेला है. उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 के औसत से 15,921 रन बनाए हैं. जिसमें 68 अर्धशतक व 51 शतक शामिल हैं. सचिन के बल्ले से सबसे बड़ी पारी 12 दिसंबर 2004 को निकली थी. जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 248 रन बनाए थे. अगर वहीं इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेस्टर कुक की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 से की थी और अभी भी टीम के लिए बखूबी अपना योगदान देने में लगे हुए हैं. कुक ने 145 मैचों में 46.83 के औसत से 11,568 रन बनाए हैं. जिसमें 55 अर्धशतक और 31 शतक शामिल हैं. कुक ने सबसे बड़ी पारी भारत के ही खिलाफ खेली है 294 रनों की. कुल मिलाकर अब तक 4 दोहरे शतक लगा चुके हैं एलेस्टर कुक. अगर 4-5 साल और खेलते हैं तो बन जाएंगे टेस्ट में नंबर 1 बल्लेबाज. हालांकि इस समय कुक 9वें स्थान पर बने हुए है. इंग्लैंड हमेशा से ही टेस्ट क्रिकेट पर विशेष ध्यान देता है. हर साल औसतन 10-12 टेस्ट खेलती है इंग्लिश टीम. वैसे भी कुक को नहीं है फिटनेस की कोई समस्या क्योंकि सिर्फ टेस्ट मैच ही खेलते हैं.

ऐसे में अगर वो 45 के एवरेज से रन बनाते हैं तो साल में 1350 रन होते है. इस तरह से वो 4 साल में 5400 रन बना सकते है और सचिन को पीछे छोड़ सकते है. एलेस्टेयर कुक साल 2006 से टेस्ट खेल रहे है और उन्होंने 145 टेस्ट मैचों में 262 पारियां खेलते हुए 11568 रन बनाए हैं. अब ऐसे में एलेस्टेयर कुक के पास सचिन से आगे निकलने का सुनहरा मौका है.

इन खिलाड़ियों ने सोचा था सचिन से आगे निकलें लेकिन रह गए जनाब पीछे:

सचिन तेंदुलकर और कुक के बीच में सात बल्लेबाज हैं. जो टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं.

- ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (168 टेस्ट, 13378 रन) - दक्षिण अफ्रीका के जेक्स कैलिस (166 टेस्ट, 13289 रन)

- भारत के राहुल द्रविड़ (164 टेस्ट, 132888 रन)

- श्रीलंका के कुमार संगकारा (134 टेस्ट, 12400 रन)

- वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (131 टेस्ट, 11953 रन)

- वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल (164 टेस्ट, 11867 रन)

- श्रीलंका के महेला जयवर्धने (149 टेस्ट, 11814 रन)

कोहली में है दमखम सचिन और कुक को पछाड़ने का:

kohli-650_082217085010.jpgकप्तान विराट कोहलीटीम इंडिया के लिए जीत की गारंटी बन चुके कप्तान विराट कोहली भी हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की रेस में. भले ही विराट कोहली रनों के मामले में सचिन और कुक से मिलों की दूरी पर खड़े हैं. लेकिन अगर आंकड़ों को देखा जाए तो ऐसा लगता है कि नामूनकिन जैसा कुछ भी नहीं. वैसे भी विराट युग में कोहली का बल्ला जिस तरीके से गरज रहा है उसको देखकर तो नहीं लगता कि कोहली रेस में पीछे रहने वालों की लिस्ट में हों. साल 2016 में विराट ने केवल 12 टेस्ट मैचों में 75.93 की औसत से 1,215 रन बनाए थे. जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेली गई 235 रनों की पारी भी शामिल है. अब तक कोहली ने महज 60 मैचों में 49.55 की औसत से 4658 रन बनाए हैं. जिसमें 17 शतक भी शामिल हैं.

(कंटेंट: मोनू चहल इंटर्न @iChowk.in)

ये भी पढ़ें - 

यो यो फिटनेस टेस्‍ट जिससे दो सबसे तेजतर्रार क्रिकेटर हार गए

धोनी का करियर तय करेगी यह सीरीज...

जानिए कौन-कौन शामिल हैं भारत की ऑल टाइम टेस्‍ट क्रिकेट टीम में

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय