किसी के भी साथ सेक्स करने पर फतवा क्यों?
शाहिद आफरीदी के साथ अर्शी खान के सेक्स की बात पर फतवा आया भी तो कहां से... पाकिस्तान से! यह कैसी ग्लोबल दुनिया है? और है भी तो बैन पर बैन और फतवों के खिलाफ फतवा कब आएगा?
-
Total Shares
बिहार चुनाव चल रहा है. लोग लालू, नीतीश या मोदी खेमे को वोट दे रहे हैं. कुछ वोट निर्दलीय को भी जाएंगे. वोटर पर किसी का जोर नहीं है. स्वेच्छा है, मर्जी है उनकी. ठीक वैसी ही मर्जी कि मुझे किससे दोस्ती करनी है, किसके साथ सेक्स करना है... सहमति से, बिना किसी को धोखा दिए. संविधान ने यह अधिकार दिया है सभी वयस्क भारतीय नागरिकों को. लेकिन इंडियन मॉडल अर्शी खान के पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के साथ सेक्स को लेकर फतवे जारी क्यों कर दिए जाते हैं, क्यों हल्ला-हंगामा खड़ा हो जाता है?
अर्शी खान. कोई नामी-गिरामी मॉडल नहीं हैं. हालांकि ट्विटर के जरिए चर्चा में बने रहने का हुनर इन्हें अच्छे से आता है. इनके ट्विटर अकाउंट पर जाएंगे तो राधे मां से लेकर बीफ तक और जन्माष्टमी पर पानी बचाओ कैंपेन से लेकर रिट्वीट करने पर न्यूड होने के ऑफर जैसे ट्वीट मिल जाएंगे. अर्शी को लोग शायद न जानते हों, लेकिन यह लोगों को बखूबी जानती हैं. अपने ट्वीट में इन्होंने इंडिया के लगभग हर एक सेलिब्रिटी को मेंशन किया है - नरेंद्र मोदी, शाहरुख, सलमान से लेकर शोभा डे तक. और फिर 8 सितंबर को यह लिख डालती हैं - हां, मैंने शाहिद आफरीदी के साथ सेक्स किया था. क्या किसी के साथ सोने के लिए मुझे इंडियन मीडिया से आज्ञा लेनी होगी? यह मेरी निजी जिंदगी है. यह मेरे लिए प्यार था.
Yes, I had sex with Afridi! Do I need the Indian media's permission to sleep with someone? It's my personal life. For me it was love.
— Arshi Khan (@ArshiKOfficial) September 8, 2015
तो यह थी अर्शी खान की छोटी सी जानकारी. वो भी इसलिए नहीं ताकि इसको लेकर आप कोई भावना गढ़ लें. वो इसलिए क्योंकि - सिर्फ अर्शी ही नहीं, हर कोई चर्चा में बने रहना चाहता है. ऐसा न होता तो इंटरनेट पर सोशल मीडिया सक्सेसफुल बिजनेस मॉडल न बन पाता - ऐसे में ट्विटर के माध्यम से चर्चा में बने रहने की कोशिश करने वाली अर्शी और आफरीदी के साथ सेक्स संबंधों को कबूलने वाली अर्शी दो अलग-अलग बातें हैं. और दोनों ही उनकी स्वतंत्रता से जुड़ी है. किसी के साथ सेक्स (वो भी आपसी सहमति से) को लेकर फतवा निकालने वालों को यह समझना होगा कि यह व्यक्ति विशेष की स्वतंत्रता का हनन है.
शाहिद आफरीदी के साथ अर्शी खान के सेक्स की बात पर फतवा आया भी तो कहां से... पाकिस्तान से! यह कैसी ग्लोबल दुनिया है! और अगर यह वैश्वीकरण का प्रभाव है तो वो दिन कब आएगा जब बैन पर बैन और फतवों के खिलाफ फतवा निकाला जाएगा? हालांकि जानकारी के तौर पर बता दूं कि खुद अर्शी ने 31 अगस्त और एक सितंबर को शाहिद के साथ सेक्स की बात को नकार दिया था.
Hi @SAfridiOfficial what is all this controversy in the media reg? I am your friend and great fan. But why is media linking us together?
— Arshi Khan (@ArshiKOfficial) August 31, 2015
Am not dating @SAfridiOfficial.V are good frns.V met socially a few times,that's all @ibnlive @aajtak @aajtaknews @abpnewshindi @abpnewstv
— Arshi Khan (@ArshiKOfficial) August 31, 2015
Bhai @kamaalrkhan why is Pakistani media making false statements against me. I did not sleep with @SAfridiOfficial. Do you have any source?
— Arshi Khan (@ArshiKOfficial) September 1, 2015

आपकी राय