New

होम -> समाज

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 05 जून, 2018 12:40 PM
मोहित चतुर्वेदी
मोहित चतुर्वेदी
  @mohitchaturvedi123
  • Total Shares

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से हर साल आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विसेज परीक्षा की मेंस परीक्षा के नतीजे आने वाले हैं. IAS का एग्जाम सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. तब जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है वह है आत्मविश्वास और 'आउट ऑफ द बॉक्स' सोचने की क्षमता. कुल मिलाकर यह एक परीक्षा है श्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ के चयन की. आइए आपको बताते हैं IAS के एग्जाम में पूछे गए सिर घुमा देने वाले कुछ सवाल और उनके जवाब-   

3_012917082553.jpgजवाब: कमरा नंबर 3, क्योंकि 3 सालों से भूखे शेर अब तक मर चुके होंगे.

4_012917082608.jpgजवाब: कॉन्क्रीट फ्लोर अंडे से नहीं टूटेगा, आप कैसे भी छोड़ दें.

5_012917082628.jpgजवाब: लंच और डिनर

6_012917082645.jpgजवाब: इसका जवाब, सवाल में ही है. बिल्ली का नाम 'क्या' है.

 7_012917082658.jpgजवाब: दूसरा आधा सेब

8_012917082713.jpgजवाब: क्योंकि, मई एक जगह का नाम है

 9_012917082729.jpgजवाब: आदमी रात को सोता है, तो फिर उसे दिन में सोने की क्या जरूरत.

11_012917082742.jpgजवाब: कल, आज और कल

लेखक

मोहित चतुर्वेदी मोहित चतुर्वेदी @mohitchaturvedi123

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय