New

होम -> समाज

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 22 दिसम्बर, 2015 09:39 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

जी हां. प्रधानमंत्री को खतरा दिल्‍ली की हवा से है. 7 रेसकोर्स रोड के पास वायु प्रदूषण का स्‍तर मापा गया, तो वह चौंकाने वाले स्‍तर पर मिला. ये इतना है कि प्रधानमंत्री की सेहत पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है. प्रदूषण का पैमाना कहता है कि प्रधानमंत्री के लिए 60 पीएम तक का प्रदूषण सहन करने लायक है, लेकिन प्रधानमंत्री निवास के आसपास हवा में 2200 से 2400 पीएम तक प्रदूषण मौजूद है. CSE (सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट) के साथ मिलकर इंडिया टुडे ग्रुप ने मंगलवार सुबह दिल्‍ली के 8 स्‍थानों पर प्रदूषण का स्‍तर नापा. पीएम ट्रैकर मशीन से लिए गए इन आंकड़ों ने बताया कि दिल्‍ली की हवा न सिर्फ खतरनाक है, बल्कि जीवन के लिए घातक हो चुकी है.

delhi-pollution_122215091015.jpg
 

ये है दिल्‍ली के प्रमुख स्‍थानों पर प्रदूषण की स्थिति-

आईटीओ       2,490

आनंद विहार    1,900-2,000

मयूर विहार     3,000

चाणक्‍यपुरी     2,200-2,400

लोधी गार्डन    1,600-1,800

चांदनी चौक    2,500-3,000

(यह आंकड़े PM में है, जिसका आशय होता है हवा की एक ईकाई में मौजूद सूक्ष्‍म कणों की संख्‍या. जो कि अधिकतम 60 होनी चाहिए.)

वायु प्रदूषण के यूरोपीय मानकों के मुताबिक हर 100 पीएम बढ़ने के साथ फेफड़े के कैंसर का खतरा 9 फीसदी बढ़ जाता है.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय