New

होम -> समाज

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 09 अप्रिल, 2016 04:31 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

एक 19 वर्षीय महिला एक बच्चे को जन्म देती है और उसे जानबूझकर छोड़ देती है. 30 साल बाद यह मां जब अपने बेटे से मिलती है तो, दोनों एकदूसरे के प्रति आकर्षित हो जाते हैं और उन्हें एकदूसरे से प्यार हो जाता है. अब वे दोनों शादी करने की और बच्चा पैदा करने की योजना बना रहा हैं.

यह घटना है अमेरिका की, जहां 51 वर्षीय किम वेस्ट अपने बायोलॉजिकल 32 वर्षीय बेटे बेन फोर्ड के साथ पिछले दो वर्षों से रिलेशनशिप में हैं और इस अजीबोगरीब रिलेशनशिप की चर्चा दुनिया भर की मीडिया में हो रही है. द न्यू डे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबकि ये दोनों अपनी सेक्स लाइफ को 'अविश्वसनीय' बताते हैं और जल्द ही शादी करने की योजना बना रहे हैं.

ये दोनों अपने रिश्ते को अनैतिक नहीं मानते और इसे 'जेनेटिक सेक्शुअल अट्रैक्शन' करार देते हैं, एक ऐसा टर्म जिसमें दो युवा रिश्तेदार एकदूसरे के प्रति सेक्शुअल अट्रैक्शन महसूस करते हैं. इन दोनों की मुलाकात तब हुई जब अमेरिका में रहने वाले बेन ने 2013 में इंग्लैंड में जन्मी अपनी मां वेस्ट को एक खत लिखा.

दो साल पहले ही बेन की शादी हुई थी लेकिन बेन और उसकी मां के रिश्ते के बारे में जानकर वह बेन से अलग हो गई. इन दोनों ने मिलने से पहले एकदूसरे पर फोन पर खूब बातें की, किम कहती हैं कि ऐसा लगा जैसे वे 'एक दूसरे को वर्षों से जानते हैं.'

mom-and-son-650_040916014050.jpg
इस खबर को सबसे पहले द न्यूज डे ने छापा

इंटीरियर डिजाइनर किम अपने बेटे के प्रति आकर्षण महसूस करने लगीं और उसके बारे में 'सेक्सी सपने' देखने लगीं. इस बात को लेकर कंफ्यूज किम ने इंटरनेट का सहारा लिया और वहां उन्हें 'जेनेटिक सेक्शुअल अट्रैक्शन' (GSA) के बारे में एक आर्टिकल मिला, जिसे पढ़कर उन्हें ऐसा लगा कि उनके ऊपर से एक भारी बोझ हट गया.

इन दोनों ने इसके बाद एक होटेल में मिलने का निर्णय लिया, और शराब का ऑर्डर दिया. फिर शैंपेन पीने के बाद उन्होंने एकदूसरे को पहली बार किस किया. बेन ने अपनी मां से कहा कि वह राहत महसूस कर रहा है और अपनी पत्नी के प्रति उसके मन में अहसास खत्म हो चुके हैं, इसके बाद इन दोनों ने कई बार सेक्स किया.

तीन दिन बाद बेन ने अपनी पत्नी विक्टोरिया को कहा कि वह उसे अपनी मां के लिए छोड़ रहा है और इसके बाद वे दोनों मिशिगन चले गए, जहां उनकी मदद एक और 'जेनेटिक सेक्शुअल अट्रैक्शन' कपल ने की. किम ने न्यू डे से कहा कि बेन के साथ सेक्स करना, 'अविश्वसनीय और अद्भूत' है. किम ने कहा, यह अनैतिक नहीं है, यह जेनेटिक सेक्शुअल अट्रैक्शन है. 'हम एक फली में मटर की तरह हैं और साथ रहने के लिए बने हैं.'

mom-and-son-1-650_040916014118.jpg
इस खबर की चर्चा दुनिया भर की मीडिया में हुई

वह कहती हैं, 'मुझे पता है कि लोग हमे घिनौना कहेंगे, कि हमें अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए था, लेकिन जब आप प्यार में होते हैं तो सबकुछ छोड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं, आपको इसके लिए लड़ना पड़ता है.'  'यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है और मैं और बेन इसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं.'

हो सकते हैं अरेस्टः

अमेरिकी कानून के मुताबिक सगे संबंधियों के बीच ऐसी रिलेशनशिप की इजाजत नहीं है. मिशिगन लॉ के मुताबाकि सगे संबंधियों के बीच आपसी सहमति के साथ भी सेक्शुअल रिलेशनशिप बनाना भी अपराध है और इसके लिए 15 साल तक की सजा हो सकती है.

mom-and-son-2-650_040916014154.jpg
यह खबर दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गई

मिशिगन स्टेट पुलिस ने कहा कि राज्य के कानून के मुताबिक यदि इस मामले में कोई दोषी करार दिया जाता है तो उसे आजीवन यौन अपराधी करार दिया जाएगा. यानी इन मां और बेटे के खिलाफ शिकायत होने पर उन्हें सजा हो सकती है. लेकिन पुलिस के मुताबिक अभी तक किसी ने भई उनके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है. 

यह जोड़ा फिलहाल अंडरग्राउंड हो गया है और शादी करने की योजना बना रहा है. गिरफ्तारी से बचने के लिए ये दोनों मिशिगन छोड़ने की योजना बना रहे हैं. अमेरिका में दो ही राज्य हैं जो सगे-संबंधियों के संबंध की इजाजत देते हैं. रोड आईलैंड ने 1989 में सगे-संबंधियों के संबंधों को अपराध की श्रेणी से हटा दिया था जबकि न्यू जर्सी में अगर ऐसे संबंध बनाने वाले दोनों लोग अडल्ट हों तो उनके खिलाफ कोई जुर्माना नहीं लगता है. 

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय