New

होम -> समाज

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 04 मार्च, 2017 11:08 AM
श्रुति दीक्षित
श्रुति दीक्षित
  @shruti.dixit.31
  • Total Shares

गूगल पर विराट टाइप करते ही विराट कोहली की खबरें सामने आ जाती हैं, लेकिन आज हम बात कर रहे हैं एक दूसरे विराट की जो 6 मार्च को सन्यास ले रहा है. आईएनएस विराट जो 60 सालों से अपनी सेवाएं दे रहा है अब आखिरकार रिटायर होने जा रहा है और कमाल की बात तो ये है कि इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है. ये दुनिया का सबसे बूढ़ा एयरक्राफ्ट करियर है जिसका इस्तेमाल अभी तक हो रहा था.

insviraat_650_030317065408.jpg

आईएनएस विराट ब्रिटिश नेवी द्वारा बनाया गया अकेला ऐसा वॉर शिप है जो अब तक टिका हुआ था. आईएनएस विराट का इतिहास वैसे तो आसानी से बताया नहीं जा सकता, लेकिन इन 6 बातों के साथ शायद इसके असली रूप का अंदाजा आपको लग जाएगा.

1. है इतना पुराना-

विराट को सबसे पहले ब्रिटिश नेवी द्वारा 18 नवंबर 1959 को इस्तेमाल किया गया था. तब इसका नाम MHS हर्मीस रखा गया था. इसके बाद 1984 में ब्रिटिश नेवी ने इसे डीकमिशन कर दिया था और 1987 में इसे भारत को बेचा गया. तब से लेकर अब तक पिछले 30 सालों से ये जहाज आईएनएस विराट के नाम से भारतीय नेवी का साथ दे रहा है.

2. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल-

आईएनएस विराट का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है. ये दुनिया का एक लौता एसा जहाज है जो इतना बूढ़ा होने के बाद भी इस्तेमाल किया जा रहा था और बेहतर हालत में था. इसे 'ग्रेट ओल्ड लेडी' के नाम से भी जाना जाता है.

insviraat_651_030317065420.jpg

3. ताकतवर विराट-

विराट का वजन कुछ 28,500 टन होगा. इसमें 76000 शाफ्ट हॉर्सपावर के स्टीम इंजन लगे हुए हैं. इस जहाज पर 10-12 फाइटर प्लेन और 7-8 हैलीकॉप्टर रहते हैं. इस जहाज में 150 ऑफिसर और 1500 नाविक इस जहाज का हिस्सा रह चुके हैं.

4. समुद्र का सैनिक-

आईएनएस विराट से कई एयरक्राफ्ट्स उड़ान भर चुके हैं और करीब 22034 घंटों तक उड़ान भर चुके हैं. इसके अलावा, आईएनएस विराट करीब 2250 दिन समुद्र में रह चुका है और करीब 10,94,215 किलोमीटर (5,88,288 नॉटिकल माइल्स) का रास्ता तय कर चुका है. इसका मतलब करीब 6 साल में 27 बार दुनिया के चक्कर काटने के बराबर मेहनत कर चुका है.

5. आईएनएस विराट का मोटो-

आईएनएस विराट का मोटो है 'जलमेव यास्या, बलमेव तस्या' (जो समुद्र पर नियंत्रण कर ले वो सबसे ताकतवर होता है.)

insviraat_652_030317065430.jpg

6. रिकॉर्ड-

कोहली की तरह आईएनएस विराट के नाम भी कई रिकॉर्ड्स हैं. इनमें 1989 में ऑपरेशन जूपिटर, 1999 कारगिर युद्ध के दौरान हुआ ऑपरेशन पराक्रम और ऑपरेशन विजय शामिल हैं. इसके अलावा, इंटरनेशनल ज्वाइंट मिशन में यूएस नेवी के साथ ऑपरेशन मालाबार, फ्रेंच नेवी के साथ ऑपरेशन वरुण, ओमान नेवी के साथ नसीम-अल-बहार और ऐसे ही कई और मिशन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

- हवाई सफर की गारंटी का सवाल

- बाज हवाई जहाज में क्‍यों उड़ रहे थे !

लेखक

श्रुति दीक्षित श्रुति दीक्षित @shruti.dixit.31

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय