New

होम -> समाज

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 31 मार्च, 2016 04:00 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

एक स्कूल ऐसा है जिसे देखकर आपके जेहन में बसी प्राथमिक विद्यालयों की छवि बदल जाएगी, आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि वो एक वेलफेयर स्कूल है. ये इतना खूबसूरत है कि यकीन करना मुश्किल है कि ये देश के सबसे गरीब प्रदेश बिहार के एक छोटे से गांव में बसा है.

school1_033116031656.jpg
 
school2_033116031721.jpg
 

बिहार में बोधगया के पास एक गांव है सुजाता, जहां 2006 में जापान की एक यूनिवर्सिटी के 50 छात्र घूमने आए थे, जिन्होंने यहां की खस्ताहाल शिक्षा व्यावस्था को देखकर अपने एनजीओ की तरफ से आर्थिक मदद की और 'निरांजना पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट' की मदद से इस स्कूल को बनवाया. तब से हर साल ये ट्रस्ट 'वॉल आर्ट फेस्टिवल' का आयोजन करता है जिसमें भारत और जापान के कलाकार हिस्सा लेते हैं. कैनवस के तौर पर स्कूल की दीवारों का इस्तेमाल किया जाता है और नतीजा आपके सामने है.

3_033116031748.jpg
 
5_033116031811.jpg
 
6_033116031825.jpg
 

3 सप्ताह तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान कलाकार बच्चों के साथ समय बिताते हैं, बच्चों और गांववालों के साथ बातचीत करते हैं, उनकी समस्याओं से रू-ब-रू होते हैं और उनके लिए वर्कशॉप आयोजित करते हैं. जिससे बच्चों और उनके माता-पिता की समस्याओं की थोड़ी निजात मिल सके.

4_033116031838.jpg
 
8_033116031853.jpg
 
9_033116031918.jpg
 

स्कूल की दीवारों पर बने ये चित्र भारत की पारंपरिक वॉल पेंटिंग और जापानी लोक कला का मिला जुला रूप है.

10_033116031933.jpg
 
12_033116031952.jpg
 

बच्चों के जीवन की सबसे अहम जगह होती है उनका स्कूल. स्कूल का वातावरण भी बच्चों में शिक्षा के प्रति दिलचस्पी बढ़ाता है. और यही वजह है कि इस स्कूल के बच्चे हर रोज यहां आते हैं और मन लगाकर पढ़ते हैं.

13_033116032019.jpg
 
14_033116032036.jpg
 

बिहार के इस स्कूल की इमारत एक उदाहरण बनकर हमारे सामन खड़ी है, और इशारा कर रही है कि एक साकारत्मक सोच किसी भी स्कूल की काया पलट सकती है, क्योंकि न भारत में कलाकारों की कमी है और न ही इतने बड़े कैनवस की...कमी है तो बस सोच की.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय