New

होम -> समाज

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 14 नवम्बर, 2017 10:40 PM
श्रुति दीक्षित
श्रुति दीक्षित
  @shruti.dixit.31
  • Total Shares

अगर आपसे पूछा जाए कि ऐसी कौन-कौन सी बातें हैं जो आपको बहुत खुश कर सकती हैं या फिर बहुत अमीर होने का अहसास करवाती हैं. एक Quora पोस्ट पर इसी तरह की बातें बताई गई हैं. पोस्ट में सवाल था कि क्या चीज आपको अमीर होने का अहसास करवाती है. इस पोस्ट में कई लोगों ने अपने - अपने जवाब लिखे और यकीन मानिए जवाब बहुत सारे हैं, लेकिन कुछ पर हमारा ध्यान गया.. वाकई ये सभी चीजें किसी को भारतीय को अमीरी का अहसास करवा सकती हैं...

खुशी, सोशल मीडिया

1. सैलरी आने पर

ये तो वैश्विक है.. इसके लिए भारतीय होना जरूरी नहीं. हर महीने तनख्वाह आने पर किसी को भी अमीर होने का अहसास हो सकता है.

2. ब्रांडेड शॉपिंग करने पर..

अब ये भारतीयों के लिए है.. आपके और हमारे जैसे लोग स्ट्रीट शॉपिंग से भी खुश हो जाते हैं और यकीनन भारत में कई अच्छे स्ट्रीट मार्केट हैं, लेकिन जहां बात ब्रांड की आती है वहां अमीर होने का अहसास होता है.

3. विदेश घूमने जाने पर...

कोई भी विदेशी ट्रिप बहुत अहम मानी जा सकती है. गोआ ट्रिप के बाद ही भारतीयों को खुशी का अहसास होने लगता है फिर विदेश की ट्रिप तो जनाब क्या कहने... सोशल मीडिया पर भी इतने लाइक्स और कमेंट आते हैं कि कुछ कहा नहीं जा सकता.

4. फोन में 100% चार्जिंग के बाद...

फोन में 100% चार्जिंग आते ही इतनी खुशी होती है जैसे लॉटरी लग गई हो. खुद ही सोचकर देखिए...

5. CAT, MAT, GATE की परीक्षा पास करने पर..

इतनी खुशी अंबानी को शेयर के दाम बढ़ने पर भी शायद नहीं होती होगी जितनी किसी स्टूडेंट को तब होती है जब वो कैट, मैट, गेट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पास हो जाता है और कॉलेज मिल जाता है.

6. पूरे खानदान में किसी का भी IAS, PCS क्लियर हो जाने पर

कैट, मैट और गेट से भी ज्यादा खुशी और अमीरी का अहसास होता है जब लोग IAS, PCS क्लियर कर लेते हैं. अरे खुद को छोड़िए पूरा मोहल्ला अमीरी का अहसास कर लेता है.

7. प्रोफाइल फोटो पर ढेर सारे कमेंट मिलने पर..

लड़का हो या लड़की अगर फेसबुक पर प्रोफाइल फोटो अपलोड की है तो यकीनन उसपर ढेर सारे कमेंट्स आना खुश कर सकता है.

8. किसी रिश्तेदार की शादी तय होने पर..

ये खास तौर पर चचेरे-ममेरे भाई बहनों और रिश्तेदारों (आंटियों) के लिए है और कुछ-कुछ मामलों में खुद के लिए भी है. बस एक बार शादी तय हो जाए फिर देखिए क्या अहसास होता है.

9. गर्मी में घर आकर मटके का ठंडा पानी पीना

भले ही फ्रिज हो घर में, लेकिन तपती गर्मी में मटके का ठंडा पानी पीना किसी अमीरी के अहसास से कम नहीं है.

10. बर्थडे पर ढेर सारे फोन कॉल आना..

बहुत सारे दोस्त अगर बर्थडे पर कॉल करें और रात बारह बजे से ही फोन बजना शुरू हो जाए तो यकीनन अमीर होने का अहसास जरूर होता है.

11. दोस्तों के साथ एक ट्रिप पर जाना

घर से अगर किसी खास ट्रिप पर जाने की इजाजत मिल जाए तो बस जिस अमीरी का अहसास होगा न मेरे दोस्त ये बात इस अहसास को जीने के बाद ही पता चलेगी.

12. इंजीनियरिंग पूरी कर लेना...

इसके लिए तो शायद किसी बहस की जरूरत भी नहीं है...

13. आईफोन खरीदना..

भले ही एंड्रॉयड कितना भी पसंद हो, लेकिन पहली बार किसी भी भारतीय के लिए आईफोन खरीदना वाकई अमीरी का अहसास करवाता है.

14. बड़ी गाड़ी खरीदना...

बजाज चेतक के जमाने से लेकर ऑडी खरीदने तक जनाब वाकई में गाड़ी खरीदने के बाद जो अमीरी का अहसास होता है वो बताया नहीं जा सकता.

15. हॉस्टल से घर आकर मां के हाथ का खाना, खाना...

भले ही स्टारबक्स में कॉफी पीते हों, या फिर बर्गर किंग और पिज्जा हट में जाकर खाना खाते हों तो भी हॉस्टल से घर वापस आकर मां के हाथ का खाना अमीरी का अहसास करवा ही देगा.

इस लिस्ट में एक बात और जोड़नी चाहिए..

16. नोटबंदी के दौर में 2000 का नोट मिलना...

नोटबंदी के दौर में एटीएम या बैंक की लाइन में खड़े लोग इस तरह से परेशान हो गए थे कि बस जैसे ही एटीएम में नंबर आता था और पैसे निकाले जाते थे तो लगता था कि हमसे अमीर और कोई है ही नहीं.

ये भी पढ़ें-

एक खत 2000 रु. के नोट के नाम : 'बेटा, टिके रहना!'

व्यंग्य : रजनीगंधा के खिलाफ ऐसा फैसला, ये आपने बिल्कुल भी अच्छा नहीं किया जज साहब

#भारत, #कोरा, #खुशी, India, Indians, Happiness

लेखक

श्रुति दीक्षित श्रुति दीक्षित @shruti.dixit.31

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय