New

होम -> समाज

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 18 फरवरी, 2021 08:37 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

जिस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Auction 2021) में खिलाड़ियों की नीलामी चल रही हो. जिस वक्त देश में किसान आंदोलन (Former Protest) जारी हो, पेट्रोल-डीजल (Petrol Price Hike) की कीमतों पर बहस हो रही हो, उन्नाव केस (Unnao Horror) पर राजनीति हो रही हो, उस वक्त 'श्वेता' (Shweta) नाम की एक लड़की सोशल मीडिया पर सनसनी बन गई. Twitter पर तेजी से टॉप ट्रेंड करने लगी. #Shweta के साथ हजारों लोग ट्वीट करने लगे. आखिर ये श्वेता है कौन? Twitter पर टॉप ट्रेंड कैसे बन गई? इतने बड़े-बड़े मुद्दों के बीच एक लड़की चर्चा का विषय क्यों बन गई?

दरअसल, श्वेता एक स्कूल की छात्रा है. कोरोना की वजह से इस वक्त स्कूल ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं. हजारों छात्रों की तरह श्वेता भी जूम ऐप के जरिए ऑनलाइन क्लास कर रही थी. उस वक्त उसके साथ 111 अन्य स्टूडेंट्स भी जूम पर जुड़े हुए थे. तभी श्वेता मोबाइल पर अपनी एक दोस्त से बात करने लगी. वह स्पीकर ऑफ करके माइक म्यूट करना भूल गई. उसकी सारी बातें ऑनलाइन क्लास में जुड़े लोगों ने सुन ली. किसी ने उस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. बस फिर क्या था, लोग इस पर मजे लेने लगे. खूब मीम्स बनाकर शेयर किेए जाने लगे.

untitled-1-650_021821072527.jpg इतने बड़े मुद्दों के बीच एक लड़की चर्चा का विषय क्यों बन गई?

अब आप सोच रहे होंगे कि दो लड़कियों के बीच हुई प्राइवेट बातचीत लीक होने पर इतना बड़ा बवाल क्यों हो रहा है? चलिए आपको पहले ये बताते हैं कि उन दोनों लड़कियों के बीच आखिर बातचीत हुई क्या थी? श्वेता ने अपनी एक दोस्त को कॉल किया और उसे अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताने लगी. श्वेता कहती है, 'उसने मुझे कॉल की थी, कहा कि मैं गर्लफ्रेंड को लेकर पजेसिव हो जाता हूं. वो जो लड़की थी, उसे वह बहुत प्यार करता था. लेकिन वो बंदी उसे केवल यूज कर रही थी. ये बात उसे पता था, लेकिन फिर भी वो उसके पीछे पागल था. वो लड़की सेक्स एडिक्ट थी. उन दोनों ने कर लिया था. हर मीटिंग में दोनों करते थे. उसने अपनी हर सीक्रेट मुझे बता दी.' इसी बीच उसके साथी लगातार चेतावनी देते हैं, लेकिन वो सुनती नहीं है.

श्वेता और उसकी दोस्त की पूरी बातचीत यहां सुन सकते हैं...

कई बार श्‍वेता के साथियों ने कहा भी, 'श्‍वेता... माइक बंद कर लो... माइक ऑन है', लेकिन श्‍वेता को सुनाई दे तब तो वो माइक बंद करे. तभी उसके एक साथी ने कहा, 'चिंता मत करो ये सीक्रेट अब 111 और लोगों को भी पता चल गया है.' हालांकि, बात सोशल मीडिया पर आने के बाद सैकड़ों नहीं हजारों लोगों को श्वेता का सीक्रेट पता चल गया. लोग मजेदार मीम्स बनाकर शेयर करने लगे. लेकिन जरा सोचिए क्या किसी के प्राइवेट चैट को लीक करना, उसे सोशल मीडिया पर लगातार शेयर करना और उस पर मजे लेना क्या सही है? यदि श्वेता ने एक गलती की, तो क्या हम वैसी ही हजारों गलतियां करेंगे? श्वेता के चैट को इतना बड़ा मुद्दा बना देंगे कि पूरा देश उस पर बातें करे. इस पर विचार करने की जरूरत है.

बताते चलें कि कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन हुआ था. जब घर पर बैठे-बैठे न तो कोई मीटिंग हो सकती है न पढ़ाई तो इसके लिए तरीका खोजा गया वर्चुअल मीटिंग्‍स का. Zoom, Meet जैसे ऐप्‍स पर न सिर्फ स्‍टूडेंट्स और प्रफेशनल्‍स जुड़ते हैं, बल्कि ग्रुप कॉल्‍स भी होती हैं. ऑनलाइन क्‍लासेज भी इन्‍हीं प्‍लेटफॉर्म्‍स पर होने लगी हैं. एक तरफ जहां इनकी वजह से आप बिना घर से निकले सभी क्‍लासेज और मीटिंग्‍स अटेंड कर पाते हैं, वहीं सिक्के का दूसरा पहलू ऐसा है जैसा श्‍वेता अभी देख रही हैं. तकनीकि वरदान और अभिशाप दोनों है, ऐसा सुना था, लेकिन देखा पहली बार है.

ट्विटर पर शेयर किए गए जरा कुछ मीम्स देखिए...

#सोशल मीडिया, #ट्विटर, #जूम ऐप, Shweta Twitter Trending, Girls Private Chat Leaked, IPL Auction 2021

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय