New

होम -> समाज

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 16 अप्रिल, 2021 12:45 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारत अब ब्राजील से भी आगे निकल गया है. देश में बीते कुछ दिनों में कोरोना की दूसरी लहर के कारण कोविड-19 के मामलों में रिकॉर्डतोड़ वृद्धि दर्ज की गई है. देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जानलेवा भी साबित हो रही है. बीते 24 घंटे में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों में देशभर में 2 लाख 739 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. इसी दौरान 1038 लोगों की मौत भी हुई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 93,528 लोग ठीक भी हुए हैं. देश भर में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहे हैं, भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अचानक से इतनी बढ़ने की वजह से वेंटिलेटर्स की कमी हो गई है. कोरोना संक्रमण के आंकड़े बता रहे हैं कि भारत में कोरोना सुनामी बन गया है.

कोरोना संक्रमण की दर हुई दोगुना

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को रोकने के लिए कई राज्यों ने लॉकडाउन, कोरोना कर्फ्यू जैसे तरीकों से इस पर रोक लगाने की कोशिश शुरू कर दी है. इन सबके बावजूद कोविड-19 संक्रमण के मामलों में रोक लगती नजर नहीं आ रही है. भारत में ये कोरोना विस्फोट अचानक नहीं हुआ है. बीते फरवरी महीने से कोविड-19 के मामले बढ़ना शुरू हो गए थे. बीते दस दिनों में देश में कोरोना के मामले दोगुने हो गए हैं. बीती 5 अप्रैल को भारत में कोरोना के 1,03,558 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, 15 अप्रैल को कोविड-19 के 2,00,739 मामले सामने आए हैं. दस दिनों के अंदर कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुना हो जाना चौंकाने वाला आंकड़ा है.

कोरोना वायरस की वजह से अब तक 1,73,123 संक्रमितों की जान जा चुकी है.कोरोना वायरस की वजह से अब तक 1,73,123 संक्रमितों की जान जा चुकी है.

आंकड़ों के अनुसार, 5 अप्रैल को कोविड-19 संक्रमण की वजह से 478 लोगों को जान गंवानी पड़ी. ये संख्या 15 अप्रैल को बढ़कर 1038 तक पहुंच गई. कोरोना वायरस की वजह से अब तक 1,73,123 संक्रमितों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,40,74,564 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1,24,29,564 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. एक्टिव मामलों की बात करें, तो भारत में अभी 14,71,877 लोगों का इलाज किया जा रहा है.

कई राज्यों में हालात खराब

पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले भारत में ही सामने आ रहे हैं. यह आंकड़े कोरोना वायरस से बढ़ी मौतें के कारण और भयावह होते जा रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में युवा वर्ग के लोग ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. जान गंवाने वाले लोगों में बड़ी संख्या बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की रही है. कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 58,952 नए मामले सामने आए हैं. यहां एक्टिव मामलों की संख्या 6,13,635 है. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 22,439 नए मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 1,11,835 है. दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 17,282 मामले सामने आए थे. यहां एक्टिव मामलों की संख्या 50,736 है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को 14,250 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. यहां एक्टिव मामलों की संख्या 1,18,636 पहुंच गई है.

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल सहित 10 राज्यों में कोविड-19 मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. देश के इन दस राज्यों से कोरोना संक्रमण के 82.04 फीसदी मामले सामने आए हैं. देश के 16 राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इन राज्यों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.

#कोरोना, #कोरोना वायरस, #कोविड 19, Corona In India, Covid 19, Corona Virus Second Wave

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय