
- दिल्ली में सिख टैम्पो ड्राइवर से जुड़ी घटना पर इन 10 सवालों का जवाब कौन देगा? Read More
- सरफराज अहमद के खिलाफ बगावत पाकिस्तान का इतिहास दोहरा रही है! Read More
- दिल्ली में एक सिख की कटार चली, फिर पुलिस की लाठी और हुआ सियासी बवाल Read More
- RV 400 भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Micromax फोन वाली सफलता दोहरा सकती है! Read More
- इंग्लैंड का अफगानिस्तान पर हमला और बम बरसे राशिद खान पर Read More
- बिहार में बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीखने की जरूरत है Read More
- सिलेक्टर मौलाना, कप्तान हाफिज-ए-कुरान, पाकिस्तान टीम का तो अल्लाह ही मालिक Read More
- उबासी लेता कप्तान और हुक्का पीते खिलाड़ी, पाकिस्तान को मैच तो हारना ही था ! Read More
- ये बातें इशारा कर रही हैं कि अफगानिस्तान की टीम में सब ठीक नहीं है ! Read More
- वर्ल्डकप को लेकर केविन पीटरसन ने कई लोगों की नाराजगी को आवाज दे दी है Read More
- 'एक देश-एक चुनाव' में नफा कम नुकसान ज्यादा है Read More
- चेन्नई में बस की छत से गिरे छात्रों को प्रभु देवा का नमस्कार! Read More
- संजीव भट्ट की उम्र कैद में भी देखने वालों को मोदी ही दिख रहे हैं Read More
- पाकिस्तान क्या किसी भी टीम के लिए भारत को हरा पाना मुश्किल है Read More
- मोदी को शपथ लेते राहुल गांधी ने देखा, लेकिन बहुत-कुछ मिस भी किया Read More
- Salman Khan की फिटनेस उनके लिए जरूरी भी, मजबूरी भी Read More
- BJP की तरह कांग्रेस की भी नजर केरल के बाद बंगाल पर ही है Read More
- राहुल गांधी की लगातार फोन देखने की 'बीमारी' लाइलाज नहीं है Read More
- India vs Pakistan: इमरान खान ने टीम को 3 टिप्स दिए, खिलाड़ियों ने एक भी नहीं माने ! Read More
- KIA Seltos ह्युंडई क्रेटा की कमी को पूरा करती है Read More
तिहाड़ में पत्नी वियोग में भूख हड़ताल करना कॉन मैन सुकेश की कोई नई चाल तो नहीं?
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ में बंद कॉन मैन सुकेश चंद्रशेखर ने खाना पीना छोड़ दिया है वो तिहाड़ में ही बंद पत्नी लीना मारिया पॉल से बार बार मिलने की जिद लगाए हुए है. वहीं तिहाड़ जेल प्रशासन सुकेश की मांग को नाजायज मान रहा है और नियमों का हवाला दे रहा है.
-
Total Shares
भारतीय समाज में शादी से पहले अच्छी जोड़ी बनाने के लिए कुंडली से लेकर न जाने कितनी चीजों पर विचार किया जाता है. लड़का-लड़की के घर-परिवार से लेकर हैसियत तक की जांच गुप्त सूत्रों के जरिये अंदरखाने अंजाम दी जाती हैं. सब कुछ सही पाए जाने के बाद ही शादी करने के फैसले पर परिवार एकमत होता है. लेकिन, जरूरी नहीं है कि तमाम जतन किए जाने के बाद भी जोड़ी परफेक्ट बन जाए. लेकिन, अपवाद हर जगह होते हैं. तो, अपवाद के रूप में सुकेश चंद्रशेखर और लीना पॉल रूपी 'कॉन कपल' सबके सामने है. इस परफेक्ट जोड़ी के बारे में आए रोज ऐसी तमाम बातें निकल कर सामने आ रही हैं जो चौंकाने वाली हैं. खबर है कि 200 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम देने के चलते तिहाड़ में सजा काट रहे सुकेश चंद्रशेखर परेशान हैं. वजह है ठगी के ही आरोप में तिहाड़ जेल में सजा काट रही बीवी लीना मारिया पॉल। पत्नी वियोग सुकेश पर कैसे हावी हो रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने जेल में ही भूख हड़ताल की शुरुआत कर दी है. सुकेश बीवी से मिलने के लिए अब तक 19 दिन की भूख हड़ताल कर चुका है.
माना जा रहा है सुकेश ने जो कुछ भी जैकलीन के साथ किया वो पत्नी लीना के इशारों पर किया
जैसा कि हमने ऊपर ही स्पष्ट कर दिया है सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल भी तिहाड़ जेल नंबर 6 में बंद है. सुकेश की मांग है कि उसे अपनी पत्नी से मिलने दिया जाए. जिक्र अगर जेल के नियम का हो तो सुकेश अपनी बीवी से महीने में केवल दो बार ही मिल सकता है. सुकेश नियमों के खिलाफ जाकर ज्यादा बार मिलना चाहता था. इसकी इजाजत नहीं मिलने पर वो तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठ गया था.
ध्यान रहे जेल नंबर-1 में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी मांगों को मानवने के लिए बीते 23 अप्रैल को हंगर स्ट्राइक की शुरुआत की थी. सुकेश ने पहली बार 23 अप्रैल 2022 से 2 मई 2022 तक भूख हड़ताल की थी. दोबारा हंगर स्ट्राइक सुकेश ने 4 मई से 12 मई तक की थी। बताया जा रहा है कि अभी भी वो खाना नहीं खा रहा है और उसकी सेहत न बिगड़े इसलिए जेल प्रशासन द्वारा उसे ग्लूकोज और अन्य दवाइयां दी जा रही हैं।
सुकेश के मामले में दिलचस्प ये भी है कि वो किसी भी सूरत में जेल से निकलना चाहता है लेकिन जेल प्रशासन द्वारा उसपर पैनी नजर रखी गयी है. वो तमाम लोग जो बीवी के पास जाने की जिद कर रहे सुकेश को शातिर समझ रहे हैं एक बार उन्हें तिहाड़ में ही बंद उसकी बीवी लीना मारिया पॉल का रुख कर लेना चाहिए। लीना के बारे में रोचक तथ्य ये है कि वो खुद एक ठग है जो ठगी के मामलों के मद्देनजर सुकेश से कहीं ज्यादा शातिर है.
जो जानकारियां बाहर निकली हैं उनके मुताबिक ठगी के मामलों का मास्टरमाइंड सुकेश न होकर लीना है. यानी सुकेश ने जिन जिनको ठगा उसकी रूप रेखा उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल ने ही तैयार की. कहा तो ये तक जा रहा है कि सुकेश बस मोहरा था जो लीना के इशारों पर नाच रहा था.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जो चार्ज शीट प्रवर्तन निदेशालय ने पेश की है उसमें बताया गया है कि पॉल ने सबूतों के सामने आने पर भी लेन-देन से इनकार किया और जब उसे सुकेश की गिरफ़्तारी की खबर मिली उसने सभी साबुत मिला दिए. इसके अलावा केस से जुड़े लोगों को डराने और धमकाने के आरोप भी लीना पर लगे हैं.
सुकेश बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन से मिले ये भी लीना के ही इशारों पर हुआ है, जो इस बात की तस्दीख कर देता है कि यदि इस मामले की और अधिक पड़ताल हुई तो ऐसी तमाम बातें निकल कर बाहर आएंगी जो हैरत में डाल देंगी। ईडी की चार्ज शीट में इस बात का भी जिक्र है कि सुकेश की जैकलीन से मुलाकात उसकी सहयोगी पिंकी ईरानी ने करवाई थी.
ईडी द्वारा दायर पहली चार्जशीट के अनुसार, पिंकी जैकलीन के लिए लक्जरी उपहारों का चयन करती थी और चंद्रशेखर द्वारा भुगतान किए जाने के बाद वहीं उन्हें जैकलीन तक पहुंचाती थी. साफ़ है कि अगर सुकेश जैकलीन को रिझाने के लिए उसकी तरफ दाना डाल रहा था तो ये सब उस प्लान का हिस्सा था जो उसकी बीवी लीना मारिया पॉल कल दिमाग में चल रहा था.
बहरहाल बात पत्नी वियोग में डूबे सुकेश चंद्रशेखर की भूख हड़ताल की हुई है तो ये बता देना भी बहुत जरूरी हो जाता है कि चंद्रशेखर भी इस बात से वाकिफ है कि यदि कोई उसे जेल से निकलवा सकता है तो वो और कोई नहीं बल्कि उसकी पत्नी है. बाकी जिस तरह की बातें प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी चार्ज शीट में लिखी हैं यदि उनको देखें और उनका अवलोकन करें तो ये कहना अतिश्योक्ति न होगा कि यदि सुकेश सेर है तो पत्नी लीना मारिया पॉल सवा सेर.
ये भी पढ़ें -
फारूक अब्दुल्ला को शिवसेना का समर्थन ही कयामत से पहले ही तस्वीर है !
हसरत है मैं भी सर्वशक्तिमान सरकारी पत्रकार बनूं...
बेटी की सुरक्षा के लिए सिंगल मदर को 'फादर' के वेष में रहना पड़े, इसके मायने क्या हैं?