सीरियल में माथे पर गोली खाकर हमेशा के लिए अमर हो गई
दक्षिण भारतीय फिल्मों के एक्शन सीन इतने शानदार होते हैं कि बंदूक से निकली एक गोली चाकू से कटकर दो लोगों को मार सकती है. तो फिर दक्षिण भारतीय सीरियल्स कैसे पीछे रहें. देखिए कैसे एक सीरियल का इमोशनल सीन बन गया कॉमेडी सीन.
-
Total Shares
टीवी सीरियल्स में कब क्या हो जाए, इंसान सोच भी नहीं सकता. यहां लोग एक ही जीवन में पांच सात बार शादी कर लेते हैं. लोग मरकर भी जिंदा हो जाते हैं. और सब छोड़ो. अगर सिमर मक्खी बन सकती है, तो कुछ भी हो सकता है बॉस. कुल मिला कर टीवी सीरियल्स में बेतुकी और फैक्टलेस स्क्रिप्टिंग को इमोशनल ड्रामे के साथ इतने प्यार से परोसा जाता है कि इमोशनल सीन भी कॉमेडी सीन लगता है.
टीवी सीरियल का एक ऐसा ही कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तमिल सीरियल 'चंद्रकांता' में एक महिला के माथे पर गोली लगती है, लेकिन वो मरने के अलवा सारे काम करती दिख रही है.
![]() |
| सिर में गोली लगने के बावजूद भी बातें खत्म नहीं हो रहीं |
वीडियो में दिखाया गया है कि महिला अपने पति के साथ मंदिर के बाहर खड़ी है, तभी एक शूटर महिला के माथे पर गोली मारता है, महिला जमीन पर गिकर जाती है लेकिन अपने पति से बातें करती रहती है. अगले सीन में वो पति के साथ गाड़ी में बैठी होती है. माथे पर जख्म साफ-साफ दिखाई दे रहा है, लेकिन उसकी बातें ही खत्म नहीं हो रहीं.
ये भी पढ़ें- 57 की उम्र में 'शक्तिमान' फिर वापस आ रहा है!
तभी वो इशारा करती है कि उसका गजरा मंदिर में ही गिर गया है. वो अपने पति से उसे लाने के लिए कहती है. पति के गजरा लाने तक वो इंतजार करती है. पति आकर उसे गजरा पहनाता है. फिर वो पति से मोबाइल मांगती है और फोटो देखती है. सीन तो खत्म हो गया लेकिन अंत तक इस महिला की आंखें बंद नहीं हुई.
![]() |
| सिर में गोली लगने के बावजूद मोबाइल देख रही है महिला |
इस वीडियो को दक्षिण भारत के संगीतकार आर. उदया भारती ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. जिसे अब तक करीब 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. देखिए तमिल सीरियल के इस मजेदार सीन को, भाषा भले ही समझ न आए, लेकिन मजा बहुत आएगा.



आपकी राय