New

होम -> सोशल मीडिया

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 28 मई, 2017 04:37 PM
मोहित चतुर्वेदी
मोहित चतुर्वेदी
  @mohitchaturvedi123
  • Total Shares

रविवार को CBSE के 12वीं के नतीजे आए. नतीजों में नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की रक्षा गोपाल ने टॉप किया. 99.6% लाकर वो सोशल मीडिया पर नई सनसनी बन चुकी हैं. उनकी इस कामयाबी पर नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. चंडीगढ़ की साइंस की स्टूडेंट भूमि सावंत दूसरे नंबर पर रहीं. उन्हें 99.4% मार्क्स मिले. चंडीगढ़ के ही आदित्य नैना और मन्नत लूथरा तीसरे स्थान पर रहे.

इस बार 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट 12th के एग्जाम में शामिल हुए थे. इनमें से 82% बच्चों ने कामयाबी हासिल की, जबकि पिछले साल 83.05% बच्चे पास हुए थे. लेकिन हर जगह बात हो रही है तो सिर्फ रक्षा गोपाल की. हर कोई उनको लेकर बात कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों उन्हें बड़े ही मजेदार तरीके से बधाई दी है. जो काफी वायरल हो रहे हैं.

raksha_052817043105.jpg

raksha1_052817043114.jpg

raksha2_052817043122.jpg

raksha3_052817043131.jpg

raksha4_052817043302.jpg

raksha5_052817043307.jpg

सोशल मीडिया पर लगातार रक्षा गोपाल को बड़े ही मजेदार अंदाज में बधाईयां मिल रही हैं. 

ये भी पढ़ें- 

रिजल्ट खराब आया तो बच्चे का ऐसे रखें ख्याल

सीबीएसई स्कूलों में अब बच्चों को फीचर नहीं लड़कियों के 'फीगर' बताए जा रहे हैं!

बच्चा माता-पिता के ऐसे वीडियो बनाए, उससे पहले प्रलय क्यों नहीं आ जाए !

लेखक

मोहित चतुर्वेदी मोहित चतुर्वेदी @mohitchaturvedi123

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय