New

होम -> सोशल मीडिया

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 19 जून, 2016 06:18 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

आपने कार को किसी ट्रक में या ट्रेन में लादकर ले जाते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी कार को किसी ट्रेन को खींचते हुए देखा है? जी हां, चौंकिए नहीं ये कारनाम किया है टाटा की लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट कार ने. हाल ही में कंपनी ने अपनी कार की ताकत दिखाने के लिए कुछ ऐसा किया है जो इससे पहले कभी किसी कार कंपनी ने नहीं किया.

दरअसल लैंड रोवर की नई डिस्कवरी स्पोर्ट कार की क्षमता 2.5 टन तक के वजन को खींचने की है. लेकिन कंपनी द्वारा अपनी इस कार की क्षमता को दिखाने के लिए जो वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया गया, उसे देखकर आपके होश उड़ना तय है.

land-rover-650_061916055814.jpg
लैंड रोवर की नई डिस्कवरी स्पोर्ट कार ने खींची 100 टन भारी ट्रे

लैंड रोवर ने अपनी इस नई कार से 108 टन वजनी ट्रेन को खींचने का कारनामा कर दिखाया. लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट कार से रेल की पटरियों पर ट्रेन के तीन डिब्बों को खींचने का वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

land-rover-650-2_061916055938.jpg
लैंड रोवर ने अपने फेसबुक पेज पर अपनी नई कार द्वारा ट्रेन को खींचने का वीडियो पोस्ट किया है

इस कार ने न सिर्फ रेलवे ट्रैक पर इसे खींचा बल्कि 85 फीट ऊंचे पुल पर भी इस 108 टन वजन के ट्रेन के तीन डिब्बों को खींच कर दिखा दिया. स्विट्जरलैंड में शूट किए गए इस वीडियो का मकसद कंपनी द्वारा लैंड रोवर कार की सेमी ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी, 178 बीएचपी डीजल इंजन, टो असिस्ट, टो हच असिस्ट और को दिखाना है. वीडियो देखकर तो यही लगता है कि कंपनी इस प्रयोग में पूरी तरह सफल रही है.

land-rover-650.1_061916060011.jpg
लैंड रोवर ने इस वीडियो को स्विट्जरलैंड में शूट किया है

लैंड रोवर ने अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट ने एक 100 टन की ट्रेन को 10 किलोमीटर तक खींचा, जिसका भार बोइंग-757 जितना हो सकता है, जो दिखाता है कि इसकी क्षमता कितनी है.'

देखें वीडियोः लैड रोवर की कार ने खींची 100 टन की ट्रेन

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय