New

होम -> सोशल मीडिया

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 28 जुलाई, 2016 03:39 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

ये तीन वीडियो सनी ने मेकअप आर्टिस्ट तोमस मोका के स्टूडियो से ट्वीट किया है. इसमें जहां एक में सनी ने शेरनी का मेकअप किया है, वहीं दूसरे में वह 'बनी, दी पिग' बनी हुई हैं. तीसरा वीडिया जो महज 2 सेकंड का है, में सनी अपने फैंस को फ्लाइंग किस दे रही हैं.

 

प्लेन पर दी ग्रेट खली से छोटी सी मुलाकात और सनी लियोनी बन गईं उनकी दि ग्रेट फैन. मुलाकात के बाद सनी ने जाहिर किया कि उनका सपना था किसी दिन खली से मुलाकात करना. आज जब उनका सपना पूरा हो चुका है तो उसका बुखार उनके सिर चढ़कर बोल रहा है.

sunny1_650_072816022751.jpg
 खली के साथ सनी लियोनी

मुलाकात के बाद मेकअप आर्टिस्ट मोकस तोमा के यहां पहुंची सनी को खली से सीखे कुश्ती के हुनर को जो आजमाना था. बस फिर क्या, उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट मोकस तोमा को रेफरी बना दिया और खुद एक जूनियर आर्टिस्ट को चुनौती दे कुश्ती के दो-दो हाथ आजमा लिए.

अब जाहिर है इस कुश्ती का नतीजा सनी के ही पक्ष में आना था. एक इसलिए कि वह सनी लियोनी हैं और दूसरा क्योंकि बस कुछ देर पहले ही उन्होंने दि ग्रेट खली से मुलाकात कर कुश्ती के कुछ नए दांव पेंच जो सीख लिए.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय