New

होम -> सोशल मीडिया

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 28 जुलाई, 2015 05:23 PM
आशीष मिश्रा
आशीष मिश्रा
  @Ruritania
  • Total Shares

देश जब पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की मृत्यु के शोक में डूबा था उस वक़्त कुछ ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने अपने की-बोर्ड खोल रखे थे. ये अपनी बात कह रहे थे, बिना ये ध्यान दिए कि वो क्या कह रहे हैं. देखिये पांच ऐसे लोगों को जिनकी बातें पढ़कर दिल कहता है काश ये कभी फेसबुक-ट्विटर पर न आये होते-

1-ashutosh_072815034714.jpg
कैप्स लॉक में आम आदमी, और उतना ही जोर देकर लिखा गया आम आदमी प्रेसीडेंट. वेल प्लेयड मिस्टर आशुतोष, वेल प्लेयड! किसी को पता ही नही चला आपने क्या किया.
2-anushka_072815034804.jpg
अनुष्का शर्मा ABJ KALAM AZAD को श्रद्धांजलि देती नजर आईं. कवि, लेखक, पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आज़ाद भारत के पहले शिक्षामंत्री थे. अब्दुल कलाम और अबुल कलाम में ऐसा कुछ है जिसके चलते भ्रम हो सकता है, लेकिन इस मौके पर ऐसी गलती अखर गई, हालांकि बाद में अनुष्का ने ट्वीट डिलीट कर डैमेज कंट्रोल का प्रयास किया.
3-subodh-mishra_072815034855.jpg
ये कौन हैं? परसाई! फेसबुक पर शरद जोशी? व्यंगकार? जो हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर झगड़ने वालों पर तंज़ कस रहे हैं. क्या वाकई? यही सही मौका है?
4-raj-singh_072815034954.jpg
कलम, बहार और पाखण्डवाद को छोड़ भी दीजिये, तो इनके हिसाब से शायद दुनिया के सबसे बड़े अपराधों में एक ये होगा कि हर सफल आदमी जिंदगी में कुछ करने से पहले इनसे आकर सलाह नही लेता.
5-shilpa_072815035052.jpg
और सबसे अंत में सबसे बुरा, जब हर किसी को कोई अपना सा खोया लग रहा हो. जब सारे देश का दिल भारी हो, आँखें नम हो. तब कोई सिर्फ इसलिए खुश हो रहा है क्योंकि उसे एक दिन की छुट्टी मिल रही है.

दूर किसी देश में एक मार्क ट्वेन हुए थे, उन्होंने जिन्दगी भर कई बातें कहीं पर एक ख़ास बात उन्होंने कही थी. 'It is better to keep your mouth closed and let people think you are a fool than to open it and remove all doubt' शायद अगली बार कुछ लिखने के पहले ये लोग इस बात का ध्यान रखें।

#एपीजे अब्दुल कलाम, #वैज्ञानिक, #राष्ट्रपति, एपीजे अब्दुल कलाम, शिक्षक, वैज्ञानिक

लेखक

आशीष मिश्रा आशीष मिश्रा @ruritania

लेखक एक व्यंग्यकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय