New

होम -> सोशल मीडिया

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 30 जून, 2016 03:44 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

हमारे यहां महिलाएं रंग, रूप, शारीरिक बनावट, और कपड़ों पर न जाने कितना कुछ सुनती हैं. लोग कोई मौका नहीं छोड़ते लड़कियों को ये बताने का कि वो कैसी लग रही हैं. सोशल मीडिया पर तो जैसे भद्दे कमेंट्स करने का अधिकार ही मिल जाता है. अब ब्रा की स्ट्रेप दिख रही हो तो इसमें भी परेशान हो जाते हैं शिष्ट और अशिष्ट का फैसला करने वाले. और डिक्टेटर की तरह हर लिहाज से लड़कियों को नीचा दिखाते हैं, फिर चाहे वो कोई साधारण महिला हो या फिर पर्दे पर दिखाई देने वाली कोई अभिनेत्री.  

लेकिन बॉडी शेमिंग जैसे संवेदनशील मुद्दे पर आवाजें बुलंद होने लगी हैं. फिल्म अभिनेत्री कलकी कोचलिन और ऋचा चड्ढा इस मामले पर अपनी बात मजबूती से रखने में कामयाब हुई हैं, वहीं इस फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है, वो है सलोनी चोपड़ा.

4_063016020608.jpg
 बेहद बिंदास और बेबाक हैं सलोनी

सलोनी एमटीवी पर आने वाले शो 'गर्ल्स ऑन टॉप' में ईशा का किरदार निभा रही हैं. बेहद बिंदास और अपनी हर बात बेबाकी से बोलने वाली सलोनी ने इंस्टाग्राम पर एक बोल्ड तस्वीर के साथ एक बेहद बोलेड मेसेज दिया है. ये मैसेज उन लोगों के लिए है जो महिलाओं की ब्रा की स्‍ट्रैप दिखने पर फब्‍त‍ियां कसते हैं. इस तस्वीर में सलोनी अपने हाथ में ब्रा लिए नजर आ रही हैं.

saloni650_063016020703.jpg
 इंस्टाग्राम पर भद्दे कमेंट्स करने वालों को दिया करारा जवाब

सलोनी का कहना है-

‘जिंदगी एक ब्रा की तरह है. और महिलाओं को अपनी सेक्‍शुअलिटी को लेकर और ज्‍यादा खुलने की जरूरत है. जिस भी बेतुके शख्‍स का ये फैसला है कि पुरुष बिना शर्ट के या अपने बॉक्‍सर्स में इधर-उधर घूम सकते हैं, लेकिन लड़कियां अपनी ब्रा में भी नहीं नजर आ सकतीं, ऐसे लोगों ने यकीनन समाज को नुकसान पहुंचाया है. क्‍या आपको पता है कि अब भी ऐसे कुछ लोग हैं जिन्‍हें महिलाओं की ब्रा की स्‍ट्रैप दिखाई देने से परेशानी है. वो स्‍ट्रैप है!! अगर आपके पहने कपड़ों से आपकी ब्रा की शेप नजर आती है तो लोगों को ये जरा भी पसंद नहीं आता...

3_063016021027.jpg
 'जिंदगी एक ब्रा की तरह है'

मैं ऐसे कुछ बीमार लोगों से मिली हूं. और आप उन्हें ये बता भी नहीं सकते कि वो इस तरह की ओछी सोच वाली बीमारी से ग्रसित हैं. वो सामान्‍य ही नजर आते हैं. शुरुआत में तो वो आपको बहुत अच्‍छा महसूस कराते हैं. ये वही लोग हैं जो इंस्‍टाग्राम पर बोल्‍ड मॉडल्‍स को फॉलो करते हैं और फोन में पोर्न रखते हैं. ये लोग बेहद खुले विचारों वाले लोगों की तरह पेश आते हैं. ये आपसे फेमिनिज्‍म और ग्‍लोबल वॉर्मिंग की बातें करते हैं. और यकीन करें कि वो सबसे पहले 'ब्रा की स्‍ट्रैप' देखकर ही उत्‍तेजित हो जाते हैं..और फिर भड़क उठते हैं. 'आपको पब्लिक के सामने 'सलीके' से कपड़े पहनना चाहिए'. अगर आप ऐसे बीमार लोगों से मिलें तो पहले तो उन्हें डॉक्टर के पास भेजें और फिर उन्हें कहें तुम्हारी ऐसी की तैसी.

2_063016021140.jpg
 'इनरवियर में प्रोब्लम क्या है?'

मुझे सच में समझ नहीं आता कि इनरवियर में प्रोब्लम क्या है? मैं पहनती हूं. हां. क्या मुझे इन्हें पूरी तरह छुपाकर ऐसा अभिनय करना चाहिए कि मैंने इनरवियर पहने ही नहीं हैं? ये सिर्फ एक कपड़े का टुकड़ा है जो मेरे ब्रेस्ट को ढकता है. जैसे कि एक स्कर्ट मेरे पैरों को ढकती है, और बाजू मेरे कंधों को. तो इसमें परेशानी क्या है? सिर्फ एक शब्द ब्रेस्ट? क्या ये महिलाओं के ब्रेस्ट हैं जो इस दुनिया को असहज कर देते हैं? क्या पुरुष इतने कमजोर होते हैं?

capture_063016021306.jpg
 'ब्रेस्ट केवल हमारे शरीर का हिस्सा हैं'

मेरा यकीन करें, हमारे ब्रेस्ट धार्मिक या पवित्र नहीं हैं, वो केवल हमारे शरीर का हिस्सा हैं. महिलाओं से कहना बंद करो कि वो इसको लेकर असहज महसूस करें. हमारे ब्रेस्ट हमारी 'गरिमा और सम्मान' नहीं हैं. पुरुष अपनी छातियों का दिखावा करते हैं, जबकि महिलाएं किसी के सामने हाथों में अपनी ब्रा भी नहीं पकड़ सकतीं. लेकिन मैं करूंगी. क्योंकि मैं इसको लेकर शर्मिंदा नहीं हूं. मेरे पास कुछ भी छुपाने को नहीं है. इनरवियर कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे छुपा कर रखा जाए. बल्कि ये तो बहुत प्यारी है..है न? मुझे खीज होती है उन महिलाओं से जो हमेशा महसूस करती हैं कि उन्हें हर चीज पर शर्मिंदा होना चाहिए जैसे कि पैड्स, टैम्पून, इनरवियर, हमारा शरीर, हमारी इच्छाएं और सेक्स पर भी. अब इसे खत्म करना चाहिए. अपने विचारों को जरा खोल दो.'

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय