New

होम -> सोशल मीडिया

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 29 मई, 2015 12:40 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

पानीपत के राममेहर पूनिया को आप देख लें तो स्पाइडरमैन, बैटमैन, सुपरमैन या ऐसे जिस किसी के बारे में आपने सुन रखा होगा, निश्चित रूप से भूल जाएंगे - भले ही कुछ देर के लिए. इनके शरीर में ऐसी लचक है कि इंसान क्या रबड़ भी, अगर संभव हो तो, दांतों तले उंगली दबा ले - और यही वजह है कि इलाके के लोग इन्हें रबड़मैन के नाम से जानते रहे हैं. खैर अब तो दुनिया भी इन्हें इसी नाम से जानने लगी है. ये अपने कंधों को न सिर्फ सीने के आगे जोड़ देते हैं, बल्कि पीछे की तरफ भी उतनी ही आसानी से मिला देते हैं. इतना ही नहीं कंधों से ये एक मिनट में 60 सीडी तोड़ने का उनका रिकॉर्ड गिनीज बुक व लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा चुके है.

वैसे राममेहर पूनिया इस दुनिया में ऐसे अकेले शख्स नहीं है. राममेहर की तरह दुनिया भर में कई इंसान है जो लचक के मामले में कई बार तो रबड़ को भी मात देते लगते हैं.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय