New

होम -> सोशल मीडिया

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 15 अगस्त, 2015 02:01 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

सर्च इंजन गूगल अलग अंदाज में आज़ादी की सालगिरह मना रहा है. गूगल ने भारत के 69वें स्वतंत्रता दिवस पर एक विशेष डूडल बनाया है. जश्ने-आज़ादी के मौक पर गूगल ने गांधी जी के दांडी मार्च पर आधारित यह खास डूडल अपने होम पेज पर लगाया है.

google-doodle_s_650_081515015246.jpg
गांधी की दांड़ी यात्रा पर आधारित डूडल गूगल के होम पेज पर सुबह से नज़र आ रहा है

गूगल को हर मौके को खास अंदाज में मनाने के लिए नए तरह के डूडल बनाने के लिए जाना जाता है. इस बार स्वतंत्रता दिवस पर वेबसाइट को खोलने पर सबसे आगे महात्मा गांधी और उनके पीछे पांच और स्वतंत्रता सेनानियों को दिखाया गया है. डूडल पर माउस रखते ही एक संदेश मिलता है ‘भारत के 69 वें स्वतंत्रता दिवस पर दांडी मार्च को याद करते हुए’ बापू की ओर से शुरू किए गए दांडी मार्च को नमक सत्याग्रह के नाम से भी जाना जाता है. वास्तविक दांडी मार्च की शुरुआत 12 मार्च, 1930 को हुई थी.

महात्मा गांधी ने इसके तहत अहमदाबाद के पास साबरमती आश्रम से गुजरात के एक छोटे शहर के पास एक तटीय गांव दांडी की यात्रा की और नमक बनाकर ब्रिटिश कानून को तोड़ा था. इसके बाद से ही देशभर में ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलन तेज हो गए और सही मायनों में देश की आजादी की नींव रखी गई.

#स्वतंत्रता दिवस, #डूडल, #इंटरनेट, गूगल, डूडल, स्वतंत्रता दिवस

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय