New

होम -> सोशल मीडिया

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 27 मई, 2018 03:07 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

कोई शक नहीं कि टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी को बेहद आसान बना दिया है. शॉपिंग से लेकर घर और होटल खोजने तक के लिए हम और आप इंटरनेट पर निर्भर होते जा रहे हैं. लेकिन कई बार ऐसी बातें भी सामने आती है, जो ये सवाल खड़े करती हैं कि हर काम के लिए इंटरनेट पर भरोसा कितना और किस हद तक सही है. ताजा विवाद ऑनलाइन रूम मुहैया कराने वाली कंपनी एयरबीएनबी से जुड़ा है.

एयरबीएनबी से जुड़े एक होस्ट ने ये खुलासा किया है कि उसने अपने कमरे में गुप्त कैमरे लगाए थे और चोरी-छुपे आने वाले लोगों के सेक्स वीडियो बनाए. यही नहीं, उसने इन वीडियो की अदलाबदली उन दूसरे लोगों के साथ भी की जो एयरबीएनबी के जरिए अपना कमरा या प्रोपर्टी किराए पर देते हैं.

पिछले साल ये वेबसाइट विवादों में आई थी, जब एक शोध में ये बात सामने आई कि जो लोग अफ्रीकी-अमेरिकी मूल के होते हैं, उनके साथ एयरबीएनबी पर भेदभाव होता है. एयरबीएनबी एक ऑनलाइन रूम मुहैया कराने वाली कंपनी है जो लोगों को अपने घरों के कमरे या पूरी प्रॉपर्टी किराए पर देने का विकल्प देती है. आइए जानें क्या है पूरा विवाद. 

एयरबीएनबी के होस्ट पर सेक्स वीडियो बनाने के आरोपः

दुनिया भर के सैकड़ों देशों में लाखों लोगों के बीच ऑनलाइन रूम मुहैया कराने के लिए लोकप्रिय कंपनी एयरबीएनबी के एक होस्ट ने खुलासा किया है कि उसने उन कमरों में रहने के लिए आने वाले लोगों का खुफिया कैमरों से सेक्स वीडियो बनाए हैं और उन वीडियोज को एयरबीएनबी के दूसरे होस्ट के साथ शेयर भी किया है.

खुफिया बातों का खुलासा करने वाले फेसबुक पेज पोस्टसीक्रेट ने सेक्स वीडियोज बनाने वाले एयरबीएनबी के एक होस्ट के हवाले से ये खुलासा किया है. पोस्टसीक्रेट ने शुक्रवार को अपने फेसबुक पेज पर ये सनसनीखेज खुलासा 'इस हफ्ते के सबसे बड़े सीक्रेट' के कैप्शन से साथ पब्लिश किया है. इसके बाद से इस पोस्ट को हजारों बार शेयर किया गया है लोगों ने इसके प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है.

यह भी पढ़ें: लिफ्ट में अकेली महिला के साथ जो हुआ वह सावधान करने वाला है!

airbnb-2_090516064605.jpg
रूम शेयरिंग वेबसाइट एयरबीएनबी के एक होस्ट ने किया खुफिया कैमरों से मेहमानों के सेक्स वीडियो बनाने का दावा

एयरबीएनबी अपनी वेबसाइट पर लोगों को होस्ट के रूप में रजिस्टर होकर फ्लैट, कमरे, बेड या पूरी प्रॉपर्टी को किराए पर देने की इजाजत देती है. वर्तमान में दुनिया भर के 191 देशों के 34000 शहरों में एयरबीएनबी के 15 लाख लिस्टेड होस्ट हैं.

एयरबीएनबी के प्रवक्ता ने मेहमानों के सेक्स वीडियोज बनाए जाने के दावों को झूठा बताते हुए कहा कि इन बातों का कोई सबूत नहीं है. एयरबीएनबी ने कहा है कि वह निजता के मुद्दे को बहुत ही गंभीरता से लेती है और खुफिया कैमरों के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाती है.

फेसबुक पर भी कुछ लोगों ने इस पोस्ट में किए गए दावों पर सवाल उठाए हैं और पूछा है कि इन आरोपों को साबित करने के सबूत क्या हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने इन दावों को एयरबीएनबी के बिजनेस को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रतिद्वंद्वियों द्वारा फैलाई गई अफवाह करार दिया है.

इन खबरों ने रेंट पर कमरे उपलब्ध कराने वाली एयरबीएनबी जैसी वेबसाइटों से कमरे बुक करने से पहले लोगों को अच्छी तरह जांच-पड़ताल करने की जरूरतों को उजागर किया है. इस घटना ने ये भी साफ कर दिया हबै कि भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रही ओए जैसी ऑनलाइन रूम बुक कराने की सुविधा देने वाली साइटें हों या एयरबीएनबी जैसी बड़ी कंपनियां, उन पर आंख मूंदकर तो भरोसा न ही करें! 

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय