New

होम -> सोशल मीडिया

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 01 दिसम्बर, 2016 11:37 AM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट हैक हुआ - और 12 घंटे ही बीते होंगे कि कांग्रेस का अकाउंट भी हैक कर लिया गया. Legion नाम के हैकर ग्रुप ने इस हैकिंग की जिम्‍मेदारी ली है. 

राहुल गांधी के अकाउंट को हैक करने के बाद उनके और उनके परिवार के बारे में अपशब्द लिखे गए. कांग्रेस ने पुलिस में कंप्लेंट की और पार्टी के आईटी सेल ने वापस ट्विटर अकाउंट का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया.

लेकिन इसके जवाब में हैकर्स ने कांग्रेस के अकाउंट से ट्वीट किए..

5_120116111216.jpg
 

इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस से कहा है कि 'उनके पास कांग्रेस के बहुत सारे ईमेल भी हैं, तो क्रिसमस स्पेशल का इंतजार करें. हमारे पास इतना कुछ है जिससे तुम्हारी पार्टी पूरी तरह बिखर जाएगी.'

6_120116111411.jpg
 

उन्होंने कहा कि याद रहे हम Legion हैं, हमसे पंगा मत लेना.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी : ट्विटर कांड के बाद जो हुआ वह सोशल मीडिया का काला अध्‍याय है

legion_120116111538.jpg
 

कुछ इस तरह से किए गए ये ट्वीट्स

3_120116111730.jpg
 
4-650_120116111956.jpg
 
2_120116112038.jpg
 

आधे घंटे के बाद शायद कांग्रेस आईटी सेल हरकत में आई और कांग्रेस का अकाउंट फिर से साफ कर दिया गया.

लेकिन कल से अब तक के इस हैकिंग के खेल से तो ये साबित हो गया है कि किसी भी हैकर के लिए किसी नेता या पॉलिटिकल पार्टी का ट्विटर अकाउंट हैक करना अब कोई बड़ी बात रह नहीं गई. इस ग्रुप ने अभी सिर्फ ट्रेलर दिखाया है, पता नहीं क्रिसमस पर कौन सी पिक्चर दिखा दे.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय