ईर्ष्यालुओं को पच नहीं रहा कि बिहार में बहार है
नीतीश जी ठीक कह रहे हैं. बिहार ने इतिहास की अनेक विभूतियों को जन्म दिया है. उन महान विभूतियों की परम्परा में ही आज नीतीश जी बिहार की धरती को कृतार्थ कर रहे हैं.
-
Total Shares
बिहार में बहार है!
नीतीश जी ठीक कह रहे हैं. बिहार ने इतिहास की अनेक विभूतियों को जन्म दिया है. उन महान विभूतियों की परम्परा में ही आज नीतीश जी बिहार की धरती को कृतार्थ कर रहे हैं. आज नीतीश ही बिहार हैं और बिहार ही नीतीश है. इसीलिये तो बिहार में बहार है. क्योकि यहां नीतीश कुमार हैं. अब भला बताइये, कुछ लोग हाथ धोकर नीतीश कुमार के पीछे पड़े हुए हैं. उनको हटाकर आज बिहार में उनके होने की वजह से जो बहार है उससे बिहारियों को महरूम करना चाहते हैं. ऐसे लोग जलन के शिकार हैं. क्योंकि उनके यहां बिहार जैसी बहार नहीं है.
नीतीश ठीक कह रहे हैं. वे बिहार को बरबाद होने नहीं देंगे. होने भी कैसे दे सकते हैं! बिहार और नीतीश कुमार अलग-अलग कहाँ हैं? दोनों एकदूसरे में समाहित हैं. पर्याय हैं एक-दूसरे के. नीतीश नहीं तो बिहार कैसा? उन्हीं की वजह से तो बिहार में चौतरफा बहार है. ईर्ष्यालु लोग इसे पचा नहीं पा रहे हैं. इसीलिए उनके खिलाफ साजिश हो रही है.
नीतीश ठीक कह रहे हैं! यह उनके नहीं बल्कि बिहार के खिलाफ साज़िश है. इसलिए सावधान रहना है दोस्तों!

आपकी राय