New

होम -> सियासत

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 13 नवम्बर, 2015 12:27 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

2002 में गुजरात दंगा हुआ था. तब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी थे. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में राज्य से लेकर एनडीए की तत्कालीन केंद्र सरकार के एक खास धर्म के प्रति झुकाव को लेकर काफी आलोचनाएं हुई थीं. कई देशों ने नरेंद्र मोदी को वीजा देने से भी मना कर दिया था. यह और बात है कि देश की सर्वोच्च अदालत ने मोदी को उनके ऊपर लगे सभी आरोपों से बरी कर दिया लेकिन गुजरात दंगों का 'जिन्न' आज तक मोदी का पीछा नहीं छोड़ा है. अब यह 'जिन्न' ट्विटर पर #ModiCantHideGenocide के नाम से ट्रेंड कर रहा है.

तब के गुजरात सीएम आज भारत के प्रधानमंत्री हैं. और इसी हैसियत से ब्रिटेन के दौरे पर गए हैं. लेकिन न तो विदेशी मीडिया और न ही सोशल मीडिया पर गुजरात दंगों के 'जिन्न' ने उनका पीछा छोड़ा है. गुरुवार को ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान एक बार फिर उनसे गुजरात दंगों को लेकर सवाल पूछा गया. इसके अलावा भारत में बढ़ते 'असहिष्णु माहौल' पर भी सीधे-सीधे सवाल दागे गए. सोशल मीडिया कहां पीछे रहने वाला था... #ModiCantHideGenocide हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा - वो भी टॉप पर - वो भी इंडिया और पाकिस्तान दोनों देशों में.

twitter-trend_111315120446.jpg
भारत और पाकिस्तान में ट्विटर ट्रेंड

हालांकि पीएम मोदी को चाहने वालों की भी कमी नहीं है - और उनके अपने तर्क भी हैं...

#नरेंद्र मोदी, #ट्विटर, #सोशल मीडिया, नरेंद्र मोदी, ट्विटर, सोशल मीडिया

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय