New

होम -> सियासत

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 28 जुलाई, 2015 08:33 PM
मृगांक शेखर
मृगांक शेखर
  @msTalkiesHindi
  • Total Shares

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की नजर में देश की तरक्की का रास्ता गांवों से होकर गुजरता है. वो कहा करते थे कि गांवों पर खास ध्यान देना चाहिए. उनकी राय में जब तक गांव और शहर दोनों जगह बराबर विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं हो सकता.

देश की तरक्की के लिए डॉ. कलाम ने 'विजन 2020' का कंसेप्ट दिया. ये कंसेप्ट देश के विकास को लेकर उन्होंने जो सपने देखे थे उसी का दस्तावेजी स्वरूप है.

विजन 2020 को कलाम के ही नेतृत्व में 500 विशेषज्ञों की टीम ने तैयार किया. इसमें पहली बार साल 2020 तक भारत को एक विकसित देश के रूप में तब्दील करने का सपना देखा गया था. इसके तहत सुझाया गया कि संपूर्ण विकास के लिए पांच क्षेत्रों में काम करना बेहद जरूरी है.

1. कृषि और फूड प्रॉसेसिंग - खेती और फूड प्रॉसेसिंग के क्षेत्र में उत्पादन डबल करना जरूरी.

2. इंफ्रास्ट्रक्चर - गांव गांव तक बिजली पहुंचाना, साथ ही सोलर पॉवर बढ़ाना जरूरी.

3. शिक्षा और स्वास्थ्य - अशिक्षा को पूरी तरह खत्म करना, सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराना.

4. सूचना और संचार तकनीक के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देना, टेली-कम्युनिकेशन और टेली-मेडिसिन तकनीक का प्रसार.

5. न्यूक्लियर टेक्नॉलॉजी का विकास, साथ ही स्पेस और डिफेंस टेक्लॉनजी को मजबूत बनाना.

बाद में डॉ. कलाम ने 'इंडिया 2020 : ए विजन फॉर द न्यू मिलेनियम' नाम से इस टॉपिक पर एक किताब भी लिखी. आखिरी दम तक तक काम करते डॉ. कलाम के लिए सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके सपनों को हकीकत में बदलने की कोशिश हो.

लेखक

मृगांक शेखर मृगांक शेखर @mstalkieshindi

जीने के लिए खुशी - और जीने देने के लिए पत्रकारिता बेमिसाल लगे, सो - अपना लिया - एक रोटी तो दूसरा रोजी बन गया. तभी से शब्दों को महसूस कर सकूं और सही मायने में तरतीबवार रख पाऊं - बस, इतनी सी कोशिश रहती है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय